वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने विष्णुपद मंदिर में की पूजा- अर्चना
Advertisement
जनता के प्रति जबाव देह सरकार : वित्तमंत्री
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गया में अपने पूर्वजों का कीं पिंडदान |
गया : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अपने निजी कार्यक्रम से गया पहुंचीं। उन्होंने देवघाट में अपने पूर्वजों का पिंडदान कीं, उसके उपरांत उन्होंने विष्णुपद मंदिर में पूजा- अर्चना कीं।
कार्य संपन्न होने के बाद वे गया सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिलीं।
उनसे मांग की गई कि जिस तरह से उज्जैन, बनारस और अयोध्या में कारिडोर का निर्माण हुआ है। ठीक, उसी तर्ज पर गयाजी के विष्णुपद मंदिर में भी कारिडोर का निर्माण कराया जाय।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि यहां की मांग से PM Modi को अवगत कराऊगीं।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व में तेजी से विकास कर रहा है।
बिहार में अभी काफी विकास होना बाकी है : वित्तमंत्री निर्मला
आगे उन्होंने कहा हमारी पार्टी विकास में विश्वास रखती है। जाहिर हो प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी का मुख्य मुद्दा विकास ही है।
वित्तमंत्री निर्मला ने कहा भारत के विकास के लिए सभी का योगदान आवश्यक है। विरोधी पार्टियां केवल झूठ प्रचार करती है। Modi सरकार गरीबों की समर्पित सरकार है। जनता के प्रति जबाव देह सरकार है।
– AnjNewsMedia Presentation