ग्रामीणों ने डीएम से की घटिया सड़क निर्माण की जाँच की माँग
गया जिले के वजीरगंज प्रखंड स्थित तरवां- डुमरावां सड़क मार्ग का घटिया निर्माण से ग्रामीणों में रोष। तकरीबन पांच किलोमीटर का यह सड़क मार्ग है। जो अभी बना ही है और उखड़ने लगा है। यह है सड़क निर्माण में घोर लापरवाही का परिणाम। ग्रामीणों ने डीएम से की घटिया सड़क निर्माण की जाँच की माँग।
इस मसले पर भासपा के युवानेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि घटिया सड़क निर्माण कार्य से बेहद दुखी हूँ। ऐसी घटिया सड़क के निर्माण में लगे संवेदक पर हो कठोर कार्रवाई। गया डीएम अभिषेक सिंह जी से यह मेरी माँग है। घटिया सड़क निर्माण कार्य में लगे लोग पर हो क़ानूनी कार्रवाई ताकी वे भविष्य में ऐसी घटिया सड़क निर्माण कार्य कर प्रशासन को ठगे नहीं।
Very fine report! DM attention
Very bad road work has been done.Please report to the DM and PM