Gaya- General Manager District Industries Center (DIC) : मुख्यमंत्री ऋण योजना में फर्जी कॉल और ठगी से बचें : जीएम

ऋण स्वीकृति का कार्य विभाग द्वारा निःशुल्क, फ़र्ज़ीवाड़े में ना फँसें
Advertisement

आवेदकगण सावधान रहें

गया : मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति / अतिपिछड़ा वर्ग/महिला/युवा उद्यमी योजनान्तर्गत सभी आवेदकों/अभ्यार्थियों को एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि चयन प्रक्रिया, प्रशिक्षण, डी०पी०आर० तैयार करना एवं ऋण स्वीकृति का कार्य विभाग द्वारा निःशुल्क किया जाता है।

महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, गया द्वारा बताया गया की उद्योग विभाग के संज्ञान में यह आया है कि आवेदकों को विभिन्न मोबाइल नंबर से फर्जी कॉल कर चयन कराने हेतु पैसों की माँग की जा रही है। वेबसाइट पर किसी भी तरह का कोई प्रतिक्षा सूची नहीं है। इस संबंध में किसी भी बाहरी व्यक्ति/संस्था द्वारा ऋण स्वीकृति, प्रशिक्षण एवं डी०पी०आर० बनाने हेतु पैसे कि मांग किया जाना विधि सम्मत नहीं है।

 इस तरह की किसी भी फर्जी कॉल अथवा पैसों की माँग किया जाता है तो इसकी सूचना संबंधित थाना या महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, गया के  मोबाइल नंबर-7320923235 पर अथवा कार्यालय महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, गया में आकर इसकी सूचना दें।

॥फर्जी कॉल/अफवाहों से सावधान रहें। जनहित में जारी खबर॥


AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!