भारतीय विश्व प्रसिद्ध जीवट कर्मवीर पत्रकार-लेखक-कवि-छायाकार अशोक कुमार अंज
चुपचाप विश्व स्तर पर अपनी पहचान
जिस व्यक्ति के हौसले आसमान की ऊंचाइयों को छू रहे हैं, उसके जीवन पर आधारित लेख आपके सामने प्रस्तुत है। वैसे, भारतीय व्यक्तित्व अशोक कुमार अंज हैं। जिन्होंने चुपचाप विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना ली है।
![]() |
Ashok Kumar Anj World Records Journalist, India |
अशोक कुमार अंज एक विश्व प्रसिद्ध भारतीय पत्रकार-लेखक-कवि और छायाकार हैं। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। वे मुख्यमंत्री से सम्मानित पत्रकार हैं। वह अंज न्यूज मीडिया चैनल के सीईओ भी हैं। वहीं आकाशवाणी-दूरदर्शन के एक स्वीकृत पत्रकार और साहित्यकार भी हैं। उन्होंने कई फिल्मों की शानदार पटकथाएं भी लिखी हैं। वर्तमान में, वह अंज न्यूज मीडिया चैनल के ऑनर-डायरेक्टर हैं। उन्होंने सिनेमा के क्षेत्र में भी बड़ी भूमिका निभाई है। वह कई फिल्मों के शोधकर्ता भी हैं।
उन्होंने फिल्म लेखन, टेलीविजन और पत्रकारिता के क्षेत्र में महान उपलब्धियां हासिल की हैं। बड़े पर्दे की हिंदी फिल्मों में मांझी द माउंटेनमैन जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है और डिजाइन बाय लव, द मैन हू मूव्ड द माउंटेन, पर्वतबाबा, पटरी पर
पाठशाला जैसी लघु फिल्मों में।Advertisement
उनकी पुस्तकें श्रीप्रणवायु, देउता चालीसा, तीर्थतपोवन हैं। इसी कड़ी में ‘पहाड़ से ऊंचा आदमी’ किताब एनसीईआरटी के सिलेबस में शामिल है। जिसमें उनके द्वारा खींची गई अद्भुत ऐतिहासिक तस्वीरें भी शामिल हैं।
वह बिहार राज्य के गया जिले के वजीरगंज प्रखंड के दखिनगांव गांव का रहने वाला है.
An article based on the life of a person whose spirits are touching the heights of the sky is presented in front of you. By the way, the Indian personality is Ashok Kumar Anj. Who have quietly made their mark on the world scale.
Ashok Kumar Anj is a world famous Indian journalist-writer-poet and cinematographer. He made world records by achieving a big position in the field of journalism. He is a respected journalist from the Chief Minister. He is also the CEO of Anj news media channel. At the same time, there is also an approved journalist and litterateur from Akashvani- Doordarshan. He has also written wonderful screenplays of many films. Presently, he is the Honor-Director of Anj News Media Channel. He has also played a big role in the field of cinema. He is also the researcher of many films. He has achieved great achievements in the field of film writing, television and journalism. known for films such as Manjhi The Mountainman in big screen Hindi films and in short films like Designed by Love, The Man Who Moved the Mountain, Parvatbaba, Patari Par Paathshala. His books are Sripranavayu, Deuta Chalisa, Teerthatapovan. In this episode, the book ‘Pahad Se Unchha Aadmi’ is included in the NCERT syllabus. In which the wonderful historical photographs taken by him are also included.
He is a resident of Dakhingaon village of Wazirganj block of Gaya district of Bihar state.
➖Anj News Media Presentation