Gaya Inspection of Central Jail : गया सेंट्रल जेल का निरीक्षण

DM- SSP ने किया गया केंद्रीय कारा का औचक निरीक्षण

गया: जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर के द्वारा संयुक्त रूप से केंद्रीय कारा, गया का औचक निरीक्षण किया गया। Gaya Inspection of Central Jail. 

Gaya Inspection of Central Jail : गया सेंट्रल जेल का निरीक्षण, AnjNewsMedia
डीएम त्याग एवं एसएसपी कौर ने की जेल का निरीक्षण 

जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक सहित सभी प्रशासनिक टीम द्वारा एक एक कर सभी कमरों, परिसरों एवं खुले मैदानों का विस्तार से जांच किया। जांच के क्रम में खाली मैदान में एक ही स्थान पर सैमसंग कंपनी का छोटा मोबाइल, चार्जर तथा हेडफोन बरामद किया गया है। इसके साथ ही चांदी का चैन बरामद हुआ है। 

Advertisement

जिला पदाधिकारी ने कारा अधीक्षक को निर्देश दिया कि वैसे खूंखार अपराधी या अनुशासनहीनता वाले कैदी को दूसरे जिले या बड़े कारा में शिफ्ट कराने का कार्य कराएं। उन्होंने अधीक्षक कारा को निर्देश दिया कि समय-समय पर जेलो के कमरों का औचक निरीक्षण नियमित रूप से करते रहें। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि वैसे कैदी जो लगातार कारा अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें चिकित्सीय सलाह के उपरांत नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट करवाते रहें। उन्होंने पूरे कारा परिसर का नियमित साफ-सफाई रखने का सख्त हिदायत दिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी एवं लगेज स्कैनर का अवलोकन करते हुए जानकारी प्राप्त किया। लगेज स्कैनर को और दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर और अधिक सीसीटीवी कैमरा लगवाएं ताकि सभी बंदियों पर विशेष निगरानी रखी जा सके। उन्होंने कहा कि जेल के अंदर जो भी प्रोटोकॉल बने हुए हैं, उसका अक्षरसः पालन करवाएं। जो भी खामियां हैं, उसे यथाशीघ्र दूर कराएं। उन्होंने कहा कि कम ऊंचाई वाले दीवारों को और ऊंचा करवाना सुनिश्चित करेंगे।

निरीक्षण में नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार, एएसपी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, वरीय उप समाहर्ता श्री शाहबाज खान, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था, पुलिस उपाधीक्षक लाइन, महिला बैरक के पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


गया एवं बोधगया में जलापूर्ति योजना

Gaya Inspection of Central Jail : गया सेंट्रल जेल का निरीक्षण, AnjNewsMedia
डीएम त्याग ने गोपनीय कार्यालय प्रकोष्ठ में
की समीक्षा बैठक

गया एवं बोधगया में जलापूर्ति योजना से शत प्रतिशत लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने गोपनीय कार्यालय प्रकोष्ठ में समीक्षा बैठक का आयोजन किया।

उन्होंने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम के पूर्व ही जल आपूर्ति से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें ताकि किसी भी व्यक्ति को जल संकट से जूझना न पड़े।

बैठक में प्रभारी नगर आयुक्त श्री संतोष कुमार द्वारा बताया गया कि गया नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 19 वार्ड पेयजल संकट से ग्रस्त हैं, जिसमें बागेश्वरी, बमबाबा पहाड़ तली, बंगला स्थान, जनता बैरागी कॉलोनी, मुरली हिल क्षेत्र, करीमगंज क्षेत्र, न्यू करीमगंज क्षेत्र, शास्त्री नगर, सियाड़ी, किशोरी मोहन कंपलेक्स, मुस्तफाबाद, चिरैयाटांड़, हनुमान नगर, सिकड़िया मोड़ से गोपाल पेट्रोल पंप, एपी कॉलोनी, गेवाल बिगहा, पुलिस लाइन क्षेत्र, सिंगरा स्थान, लाल बाबा क्षेत्र, पहाड़ तल्ली, डोम टोली, बंगाली बिगहा, पाइन नाला, भुई टोली, ऊपर डीह, करसिल्ली, भैरो स्थान पहाड़तली क्षेत्र, ब्रह्मचारी बाबा कॉलोनी एवं भूमि टोली पहाड़ तल्ली क्षेत्र शामिल है।

उन्होंने बताया कि गया नगर निगम में कुल 132 प्याऊ में 126 प्याऊ कार्यरत, 800 चापाकल में से 770 चापाकल कार्यरत, 74 वैट में से 72 वैट कार्यरत तथा 34 पानी टैंकर में 32 पानी टैंकर कार्यरत है। 

जिला पदाधिकारी ने उन सभी 19 वार्ड जो पेयजल संकट  से ग्रस्त हैं, उसके लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि चापाकलो का सर्वे, प्याऊ की साफ-सफाई, टैंकरों की साफ-सफाई सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को गर्मी के मौसम के पूर्व ही दुरुस्त रखें।

उन्होंने कहा कि यदि सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न होने पर इसके लिए पूर्व से ही पानी टैंकरों को बैकअप के रूप में तैयार रखें ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें प्रयोग में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि बुडको द्वारा दी जाने वाली हाउसहोल्ड पेयजल कनेक्शन संबंधित सुखाड़ वाले वार्डों में तेजी से हाउसहोल्ड पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

जिला पदाधिकारी ने पुनः नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि बोरिंग, पाइप लाइन, मशीन, मोटर तथा अन्य व्यवस्थाओं को मोनिटरिंग करने के लिए अलग-अलग टीम बनाए ताकि ससमय समस्या आने पर उसे त्वरित गति से मरम्मत करवाते हुए जलापूर्ति शुरू/बहाल करवाया जा सके।

उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि विगत 2019 में गया जिले में हीट वेब स्ट्रोक आ चुकी है, इसे ध्यान में रखते हुए अधिक गर्मी पड़ने पर अतिरिक्त स्थानों पर शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की प्लानिंग अभी से ही तैयार कर ले ताकि गया जिलेवासियों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।

बुडको की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जलापूर्ति योजना के तहत 511 किलोमीटर के विरुद्ध 360 किलोमीटर क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 75,000 हाउसहोल्ड कनेक्शन के विरुद्ध 51,500 हाउसहोल्ड कनेक्शन दिया जा चुका है। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, बुडको को निर्देश दिया कि मैन पावर बढ़ाते हुए प्रत्येक दिन टारगेट के अनुरूप हाउसहोल्ड पानी कनेक्शन देना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि बुडको के साथ प्रतिदिन समीक्षा करते हुए हाउसहोल्ड कनेक्शन देने के कार्य में तेजी लावे।

कार्यपालक अभियंता, बुडको ने बताया कि मानपुर क्षेत्र अंतर्गत 4 ओवरहेड टैंक बनकर तैयार है। अप्रैल माह से जलापूर्ति प्रारंभ किये जाने की संभावना है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि गर्मी के मौसम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पानी पहुंचाएं, लोगों को किसी प्रकार की समस्या न रहे इसी अनुरूप में कार्य करें।

गंगा जल उद्भव योजना की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम में गंगा का पानी लोगों के घरों तक पहुंचाने हेतु हर संभव कार्य करें। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य फरवरी माह के अंतिम तिथि तक पूर्ण कर लें।

बैठक में नगर आयुक्त, गया नगर निगम श्री संतोष कुमार कार्यपालक अभियंता, बुडको, जल संसाधन विभाग, सिंचाई विभाग सहित जल आपूर्ति से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

प्राचीन पर्यटन स्थल रुक्मणी हरण स्थल एवं कुर्किहार वर्षों से उपेक्षित

Gaya Inspection of Central Jail : गया सेंट्रल जेल का निरीक्षण, AnjNewsMedia
वर्षों से उपेक्षित रुक्मणी हरण स्थल एवं कुर्किहार

बिहार राज्य के गया जिले के वजीरगंज प्रखंड में स्थित अत्यंत प्राचीन पर्यटन स्थल रुक्मणी हरण स्थल एवं कुर्किहार वर्षों से उपेक्षित है। जाहिर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सुशासन बाबू, विकास पुरुष ने खुद इस जगह का दौरा किया था, फिर भी इस पौराणिक पर्यटन स्थल का विकास नहीं हो सका। जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इसलिए लोग कहते हैं कि आखिर सुशासन कहां है। सुशासन तो बस कहने की बात है। इस उपेक्षित स्थल का निरीक्षण विश्वकर्मा शंकराचार्य स्वामी दिलीप योगीराज ने किया है। सनातन धर्म का विकास उनकी प्राथमिकता है।


नीचे दिए गए लिंक पर वीडियो देखें :-

Watch The Video on The Link Below :-  

Rukmani Haran Sthal and Kurkihar | रुक्मणी हरण स्थल और कुर्किहार

Rukmani Haran Sthal and Kurkihar, a very ancient tourist place located in Wazirganj block of Gaya district of Bihar state, have been neglected for years. It is evident that the Chief Minister of Bihar, Nitish Kumar, Sushasan Babu, Vikas Purush, had visited this place himself, yet this mythical tourist destination could not be developed. Which is unfortunate. That’s why people say, after all, where is good governance. Good governance is just a matter of saying. This neglected site has been inspected by Vishwakarma Shankaracharya Swami Dilip Yogiraj. The development of Sanatan Dharma is his priority.

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!