GAYA- Inspection of the Administrative Training Institute (ATI) building under construction : निर्माणाधीन एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट (ATI) के भवन का निरीक्षण

अपर मुख्य सचिव सह महानिदेशक बिपार्ड केके पाठक ने की निरीक्षण
Advertisement

गया : गया जिले में खटकाचक नैली के समीप निर्माणाधीन एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट (ATI) के भवन का निरीक्षण अपर मुख्य सचिव सह महानिदेशक बिपार्ड श्री के के पाठक द्वारा किया गया।

गया ज़िले के एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट लगभग 19.52 एकड़ में निर्माणाधीन है। एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के कैंपस में ही डायरेक्टर का भवन, डिप्टी डायरेक्टर का भवन, फैकेल्टी के रहने के लिए भवन, एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग जिसमें लेक्चर लिया जाएगा, डाइनिंग/ मेस/ किचन का भवन, बॉयज हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल, सपोर्टिंग स्टाफ क्वार्टर, स्पोर्ट्स कंपलेक्स, ऑडिटोरियम, गेस्ट हाउस भवन सहित अन्य भवन शामिल है।

       अपर मुख्य सचिव द्वारा निर्माणाधीन एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के 1-1 कमरों का घूम घूम कर निरीक्षण किया गया। उन्होंने कार्यकारिणी संवेदक तथा भवन विभाग के अभियंता को निर्देश दिया कि उक्त परिसर के जंगल झाड़ को 7 दिनों के अंदर पूरी तरह साफ करावे तथा 7 दिनों के अंदर ही मैन पावर तथा मशीन की संख्या को बढ़ाते हुए तेजी से कार्य करावे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को संबंधित अभियंता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किए जा रहे  कार्य का अद्यतन समीक्षा किया जाएगा। इसके उपरांत उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठकर निर्माणाधीन भवन के संबंध में कई आवश्यक निर्देश दिए।

       निरीक्षण के दौरान गया जिला के प्रभारी सचिव  सह भवन विभाग के सचिव कुमार रवि, आयुक्त मगध प्रमंडल, जिला पदाधिकारी गया, डीसीएलआर सदर सहित अन्य वरीय पदाधिकारी गण मौजूद थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!