Gaya- Jdu MP Ki Baithak

 गया,माननीय सांसद गया, श्री विजय कुमार की अध्यक्षता में *जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति(DISHA) की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न केंद्रीय योजनाओं एवं केंद्र की सहायता से संचालित राजकीय योजनाओं की समीक्षा बैठक  में संबंधित माननीय सांसद, माननीय विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा पदाधिकारी द्वारा भाग लिया गया।*

Advertisement

माननीय सांसद द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि वे इस बैठक में सकारात्मक सहयोग देते हुए जन सरोकार से जुड़े मामले उठाए ताकि क्षेत्र की समस्याओं का अधिक से अधिक निदान किया जा सके।

बैठक में जिला पदाधिकारी, गया सह सचिव दिशा श्री अभिषेक सिंह द्वारा माननीय सांसद गया श्री विजय कुमार, माननीय सांसद औरंगाबाद श्री सुशील कुमार सिंह, पूर्व मंत्री सह गया टाउन के माननीय विधायक डॉ प्रेम कुमार, माननीय विधायक बोधगया श्री सर्वजीत कुमार, गुरुआ के माननीय विधायक श्री विनय कुमार, बाराचट्टी के माननीय विधायिका श्रीमती ज्योति देवी सहित प्रखंडों के प्रमुख अन्य जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं अभियंताओं का स्वागत किया गया।

दिशा की बैठक में मुख्य रूप से जिला में सड़कों की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, वन विभाग की भूमि पर सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य, वन समिति का गठन, आईoसीoडीoएसo, खनन, शिक्षा, स्वास्थ्य, जिले में उर्वरक की उपलब्धता, धान अधिप्राप्ति, कृषि फसल बीमा, जल छाजन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सामुदायिक शौचालय का निर्माण एवं रखरखाव, मनरेगा सहित अन्य महत्वपूर्ण एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विचार विमर्श किया गया।

बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग टिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता आरoडब्ल्यूoडीo सहित अन्य पथों के निर्माण एवं रखरखाव पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से बाराचट्टी-मोहनपुर क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों के निर्माण एवं मरम्मती पर जोर दिया गया। बैठक में माननीय सांसद औरंगाबाद ने कहा कि सड़कों का चौड़ीकरण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बाराचट्टी मोहनपुर क्षेत्र में वन विभाग को सड़क निर्माण में आपत्ति है शेष  स्थानों पर सड़क बनना आवश्यक है। माननीय सांसद औरंगाबाद द्वारा क्षेत्र में डीएफओ को बताया  गया कि वे बांकेबाजार के वन क्षेत्र में सुबह की सैर पर वनरक्षी द्वारा रोक लगाया जा रहा है।माननीय अध्यक्ष सह सांसद गया द्वारा वन प्रमंडल पदाधिकारी को इसे देखने का निदेश दिया गया। साथ ही माननीय सांसद, औरंगाबाद द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, एलडब्लूई, जिले में रोशनी योजना, आकांक्षी जिला में किए गए कार्यों से संबंधित मामलों पर विचार विमर्श किया गया। वन समिति के गठन में संबंधित माननीय जनप्रतिनिधियों  को भी आमंत्रित करने का निदेश वन प्रमण्डल पदाधिकारी को दिया गया।

बैठक में चर्चा के दौरान माननीय पूर्व मंत्री सह टाउन ब्लॉक के विधायक डॉo प्रेम कुमार द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत योग्य लोगों को ही आवास का लाभ दिया जाए जो अयोग्य व्यक्ति आवास निर्माण के नाम पर राशि लिए हैं उससे राशि वसूल किया जाए। बैठक में माननीय विधायक बोधगया द्वारा सुझाव दिया गया कि प्रखंड में होर्डिंग के माध्यम से आवास योजना में अवैध राशि लेने वाले व्यक्तियों पर करवाई हेतु आवश्यक दूरभाष संख्या प्रचारित करवाया जाए। बैठक में माननीय विधायिका बाराचट्टी श्रीमती ज्योति देवी द्वारा मोहनपुर तिलैया, मोहनपुर बाराचट्टी रोड, तेतरिया से दाहिना रोड के निर्माण एवं मरम्मती का अनुरोध किया।

माननीय विधायक, गुरुआ ने बताया कि दरियापुर से गुरुआ पथ का चौड़ीकरण कराया जाए क्योंकि यह काफी महत्वपूर्ण पथ है। अभी तक सड़क में निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है।

बैठक में अध्यक्ष सह माननीय सांसद ने निदेश दिया कि अगली बैठक में एक सप्ताह पहले अनुपालन प्रतिवेदन माननीय सदस्यों को उपलब्ध कराया जाए।

 

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि तीन बुधवार को लगातार पदाधिकारियों का टीम सड़कों की जांच एवं स्थिति का जायजा लेने हेतु भेजी गई है। इस आधार पर लगभग 150 सड़कों की सूची तैयार कर संबंधित विभाग को भेजी गई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को पारदर्शी एवं स्वच्छ बनाने हेतु कई आवास सहायकों को चयन मुक्त किया गया है।

बैठक में माननीय मंत्री, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग श्री संतोष कुमार सुमन के प्रतिनिधि श्री टूटू खान द्वारा सड़कों की स्थिति, विद्यालयों का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित मामले के संबंध में अनुरोध किया गया। 

उप विकास आयुक्त द्वारा माननीय अध्यक्ष, दिशा सह माननीय सांसद गया, माननीय सांसद, औरंगाबाद, माननीय विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों, अभियंताओं के प्रति बैठक में होने हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया गया। 

इस बैठक में अपर समाहर्ता निदेशक, डीआरडीए, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्तागण, विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अभियंता सहित माननीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!