GAYA LATEST | (शस्त्रों एवं कारतूसों का सत्यापन अनिवार्य) {DM- SSP ने दी पटेल को श्रद्धांजलि} [ज़िले में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो : DM]- AnjNewsMedia

लाईसेंसी शस्त्रों एवं कारतूसों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य

ज़िले में हर हाल में शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न हो : DM 

गया : नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 के मद्देनजर गया जिला अंतर्गत सभी लाईसेंसी शस्त्रों एवं उपलब्ध कारतूसों का भौतिक सत्यापन (Physical Verification) हेतुु दिनांक-15.09.2022 से दिनांक-03.10.2022 तक सत्यापन कार्यक्रम निर्धारित किया गया था।

Advertisement

गया जिला अन्तर्गत लाईसेंसी शस्त्रों का शत- प्रतिशत सत्यापन कराने के उद्देश से दिनांक-03.10.2022 तक को विस्तारित करते हुए दिनांक-25.12.2022 तक निर्धारित किया जाता है।

शस्त्र सत्यापन हेतु प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी संबंधित थानाध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर अपने आवंटित क्षेत्रान्तर्गत सभी छूटे हुए लाईसेंसी शस्त्रों का सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगें। 

DM ने दी पटेल को श्रद्धांजलि

DM- SSP ने दिया सरदार पटेल को श्रद्धांजलि


गया समाहरणालय परिसर में स्थापित सरदार पटेल प्रतिमा के पास 72वीं स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमे ज़िला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एस०एम०, वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर, उप विकास आयुक्त विनोद दुहन, वरीय पदाधिकारी आदि गणमान्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

स्वतंत्रा सेनानी आज़ाद भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री सह गृहमंत्री देशरत्न राष्ट्र निर्माता लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल एकीकृत् भारत के निर्माता है।

इस महान शख्सियत का दिल का दौरा पड़ने के कारण 15 दिसंबर 1950  में 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया इस दिन को स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाता है।

SSP ने दी पटेल को श्रद्धांजलि

सरदार पटेल एक निस्वार्थ नेता थे, जिन्होंने देश के  हितों को सबसे ऊपर रखा और एक निष्ठा भक्ति के साथ भारत की आधुनिक निर्माण अमूल्य योगदान को प्रतेक भारतीय को याद रखना चाहिए उनके चरणों को हम नमन करते है। 

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त सहित अन्य लोगो द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लगे प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

मेगा रोजगार सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला

  • राजकीय पॉलिटेक्निक के परिसर में 19 एवम 20 दिसंबर को आयोजित होगा प्रमंडल स्तरीय
  • अभ्यर्थियों हेतु 50 से अधिक नियोजक लेकर पहुचेंगे रोजगार के अवसर
  • स्थानीय अभ्यर्थियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने पर होगा फोकस
दो दिवसीय रोजगार सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 

19 एवम 20 दिसंबर 2022 को गया-बोधगया रोड में केंदुई स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक, गया के परिसर में प्रमंडल स्तरीय दो दिवसीय रोजगार सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में सहायक निदेशक, नियोजन, गया श्री निशांत कुमार सिन्हा ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार इस मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेला में 50 से अधिक नियोजक अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस वर्ष हमारा पूरा फोकस स्थानीय अभ्यर्थियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना है। इस हेतु अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गया के सभी कर्मी विगत 1 माह से गया जिले में इंडस्ट्री सर्वे का कार्य कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु कार्य कर रहे हैं।

इस संबंध में नियोजन पदाधिकारी श्रीमति स्नेहा सृजन ने बताया कि इस रोजगार मेला में आठवीं, दसवीं, इंटर, ग्रेजुएशन, बी टेक, एमबीए, आईटीआई, डिप्लोमा, नर्सिंग, होटल मैनेजमेंट की योग्यता रखने वाले बेरोजगार अथवा अनुभवी उम्मीदवारों को नियोजकों द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि रोजगार शिविर रोजगार मेला में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को बायोडाटा, पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ एवं वैध पहचान पत्र लाना एवम एनसीएस पोर्टल पर निबंधित होना अनिवार्य है। जिन अभ्यर्थियों का अब तक एनसीएस पोर्टल पर निबंधन नहीं हो पाया हो, उनके लिए इस मेगा रोजगार मेला में ऑन स्पॉट निबंधन करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

उन्होंने जिले के सभी योग्य व्यक्तियों से आह्वान किया कि उक्त रोजगार मेला में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है।



BREAKING NEWS :- 

गया : प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार, नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के तैयारी को लेकर कल  दिनांक 16 दिसंबर 2022 (शुक्रवार) को DM का जनता दरबार को स्थगित रखा गया है।

अतः आप सभी को सूचित किया जाता है कि आगामी शुक्रवार अर्थात 16 दिसंबर को जनता दरबारमें न आवें।


BREAKING NEWS :- 

चतुर्थ कृषि रोड मैप से संबंधित कार्यशाला गया DM की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आज अपराह्न 4 बजे से आहूत है।

 

GAYA LATEST | (शस्त्रों एवं कारतूसों का सत्यापन अनिवार्य) {DM- SSP ने दी पटेल को श्रद्धांजलि}- AnjNewsMedia
DM- SSP JOINT MEETING :
NAGAR PANCHAYAT ELECTION- 2022

नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के  प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में मतदान एवं मतगणना


DM डॉक्टर त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के  प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में मतदान एवं मतगणना के सफल आयोजन हेतु सभी कोषांगों, सभी आर०ओ० सभी ए०आर०ओ०, सभी पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई।

GAYA LATEST | (शस्त्रों एवं कारतूसों का सत्यापन अनिवार्य) {DM- SSP ने दी पटेल को श्रद्धांजलि}- AnjNewsMedia
मतगणना केंद्र के निरीक्षण 

ज़िलाधिकारी ने पारदर्शी, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में नगर पालिका आम निर्वाचन संपन्न कराने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

बॉर्डर क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने / अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में विधि व्यवस्था दुरुस्त करने/ अवैध शराब /आर्म्स /वाहन चेकिंग/ चेकपोस्ट/ पेट्रोलिंग/ आदर्श आचार संहिता को कड़ाई से पालन करने/ मतदाता पर्ची का मतदाता तक वितरण करने /आदर्श मतदान केंद्र/ पीसीसीपी/ सेक्टर /ईवीएम /मतदान केंद्र /मतगणना केंद्र/ मॉक पोल/ प्रशिक्षण /सीसीए की करवाई /फोर्स की प्रतिनियुक्ति) मोटरसाइकिल क्यूआरटी फ्लैग मार्च /महिला पुलिस की व्यवस्था आदि विषय को लेकर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

GAYA LATEST | (शस्त्रों एवं कारतूसों का सत्यापन अनिवार्य) {DM- SSP ने दी पटेल को श्रद्धांजलि}- AnjNewsMedia
मतगणना केंद्र के निरीक्षण : DM

DM ने कहा कि 18 दिसंबर 2022 को प्रथम चरण में 130 वार्ड हैं। जिसमे कुल 233 मतदान केंद्रों में 150 भवन, 39 सेक्टर पदाधिकारी, 81 गस्ती दल, 9 ज़ोन, 12 एफएसटी, 31 evm क्लस्टर सेन्टर बनाये गए हैं।

28 दिसंबर 2022 को द्वितीय चरण में 75 वार्ड हैं। जिसमे कुल 412 मतदान केंद्रों में 179 भवन, 44 सेक्टर पदाधिकारी, 155 गस्ती दल, 11 ज़ोन, 9 एफएसटी, 6 evm क्लस्टर सेन्टर बनाये गए हैं।

उन्होंने कहा कि ज़िले में हर हाल में शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न हो, यह सुनिश्चित करे। अभी चुनाव में 3 दिन शेष बचा है, अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई तेजी से करें। जितने भी संवेदनशील बूथ हैं, इसे चिन्हित कर फ्लैग मार्च करावे।

GAYA LATEST | (शस्त्रों एवं कारतूसों का सत्यापन अनिवार्य) {DM- SSP ने दी पटेल को श्रद्धांजलि}- AnjNewsMedia
संवेदनशील बूथ चिन्हित कर फ्लैग मार्च करावे : SSP

पी०सी०सी०पी० डिस्पैच के लिए पर्याप्त वाहन उपलब्ध रखने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं यथा साफ सफाई, पेयजल, टॉयलेट, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, कुर्शी टेबल आदि उपलब्ध रखे। ज़िला पदाधिकारी ने सभी आर०ओ० को निर्देश दिया कि अपने स्तर से एक ए०आर०ओ० को नामित करते हुए एक चेकलिस्ट बनाते हुए सभी बूथों में उसके अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करवाए।

बैठक को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने सभी पुलिस पदाधिकारी को चुनाव को देखते हुए प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धारा 107, धारा 116, धारा 113 के तहत कारवाई करें। इसके साथ ही अपने अपने क्षेत्र में निरोधात्मक कार्रवाई हेतु सी०सी०ए० का प्रस्ताव भी भेजें।

उन्होंने सभी पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिया कि अपने एरिया में वाहन चेकिंग एवं पेट्रोलिंग लगातार करवाये। बोर्डेर सीलिंग हेतु पॉइंट को चिन्हित करें। संवेदनशील रुट एवं संवेदनशील बूथ को चिन्हित कर, लगतार गस्ती करवाये। सभी चौकीदारों को पूरी तरह एक्टिव मोड में रखें।

मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करें। 

इसके पश्चात ज़िला पदाधिकारी द्वारा गया कॉलेज गया को बनाये गए वज्र गृह तथा मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। 

 ■  मानविकी भवन में

  •   ● नगर परिषद शेरघाटी
  •   ● नगर परिषद टेकारी
  •   ●नगर पंचायत वजीरगंज
  •   ● नगर पंचायत खिजरसराय
  •   ● नगर निगम गया ( द्वितीय चरण)

■  वाणिज्य भवन में

  •       ● नगर पंचायत इमामगंज
  •       ● नगर पंचायत डोभी (द्वितीय चरण)
  •       ● नगर पंचायत फतेहपुर (द्वितीय चरण)

■   सी०वी० रमन भवन में

  •       ● नगर परिषद बोधगया

मतगणना केंद्र के निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारियों ने तय किया कि मतदान केंद्रों पर सफाई व्यवस्था, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था एवं टॉयलेट को व्यवस्था को मुकम्मल रखें। इसके साथ ही इंटरनेट, सीसीटीवी,  मतगणना संबंधित डेटा को टाइमली अपलोड करने हेतु कंप्यूटर सिस्टम, सभी कमरों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखे। इसके साथ ही हर काउंटिंग हॉल में मतगणना कर्मियों/ पदाधिकारी के लिये भोजन/ पेयजल/ चाय / बिस्किट इत्यादि सर्व के लिये पर्याप्त टीम रखे।


GAYA LATEST | (शस्त्रों एवं कारतूसों का सत्यापन अनिवार्य) {DM- SSP ने दी पटेल को श्रद्धांजलि} [ज़िले में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो : DM]- AnjNewsMedia
चतुर्थ कृषि रोड मैप के सूत्रण हेतु
जिलाधिकारी त्यागराजन 
ने की बैठक 

चतुर्थ कृषि रोड मैप

चतुर्थ कृषि रोड मैप के सूत्रण हेतु जिलाधिकारी त्यागराजन की अध्यक्षता में प्रगतिशील किसानों से विचार- विमर्श एवं उनके सुझाव हेतु कार्यशाला हुई आयोजित। 

  • गया जिले में पानी की समस्या रहती है सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को प्रोत्साहित किया जाय 
  • फसल विविधिकरण को बढ़ावा दिया जाय लेमनग्रास जैसी फसलों का क्षेत्र विस्तार किया जाय़

GAYA LATEST | (शस्त्रों एवं कारतूसों का सत्यापन अनिवार्य) {DM- SSP ने दी पटेल को श्रद्धांजलि} [ज़िले में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो : DM]- AnjNewsMedia

डा॰ त्यागराजन एस॰एम॰, जिला पदाधिकारी, गया की अध्यक्षता में चौथे कृषि रोड मैप के सूत्रण के लिये समाहरणालय, गया के सभाकक्ष में कार्यशाला आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में गया जिला के सभी प्रखण्डों से प्रगतिशील किसानों को आमंत्रित कर उनसे विचार-विमर्ष कर उनके सुझावों प्राप्त किया गया।

कार्यशाला में सुदामा महतो, जिला कृषि पदाधिकारी, गया के अलावा कृषि विज्ञान केन्द्र मानपुर एवं आमस के प्रधान, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता, विधुत विभाग के कार्यपालक अभियंता, उप परियोजना निदेषक, सहायक निदेशक, उद्यान, सहायक निदेशक, शष्य, भूमि संरक्षण, गया, सभी अनुमण्डल, कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे।

GAYA LATEST | (शस्त्रों एवं कारतूसों का सत्यापन अनिवार्य) {DM- SSP ने दी पटेल को श्रद्धांजलि} [ज़िले में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो : DM]- AnjNewsMedia

DM त्यागराजन ने कहा कि चौथे कृषि रोड मैप के लिये किसानों को सुझाव एवं सलाह बहुत महत्वपूर्ण है। इसी आधार पर कृषि विकास की योजनाओं को बनाया जायेगा। जिससे आने वाले 10-15 वर्षो के लिये कृषि कार्य निर्धारित होंगे। गया को कृषि उत्पाद के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाने की आवश्यक है। 

इसके लिये गया की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुये कम पानी में उगने वाली फसलों की खेती को प्रोत्साहित किया जाना चाहिये जैसे लेमनग्रास की खेती, तिल की खेती, मोटे अनाज मड़ुआ की खेती आदि को बढ़ावा दिया जाना हेतु प्रस्ताव दिया जाना चाहिये।

फसल अवशेष के उचित उपयोग हेतु मशरूम उत्पादन के साथ प्रसंस्करण को बढ़ावा दिया जाना चाहिये। इसके लिये महिलाओं के समूहों को कम अवधि का प्रशिक्ष्ण देकर घर के आसपास उपलब्ध संसाधनों से मशरूम उत्पादन एवं प्रसंस्करण को बढ़ावा देना चाहिये।

गया जिला में अधिक से अधिक किसान सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली जैसे टपक सिंचाई के लक्ष्य को बढ़ाकर अधिक से अधिक किसानों तक इस योजना का लाभ पहुॅचाने का प्रयास किया जाय। 

कोंच के किसान ने गया जिला में मछली के बीज के लिये उच्च क्षमता के हैचरी को लगाने की मांग किया। मानपुर के किसान अजय कुमार मेहता ने मीठे पानी में मोती की खेती पर अनुदान की व्यवस्था किया जाय। बाराचट्टी के किसान विजय कुमार मौर्य ने जिला स्तर पर मुर्गी के रोग के इलाज के लिये निदान लैब लगाने एवं टीकाकरण की व्यवस्था किये जाने का सुझाव दिया।

किसान ने गया जिला में लम्बे दाने वाले सुगन्धित बासमती की खेती को बढ़ावा दिये जाने के लिये रबर राईस मिल लगाने को सुझाव दिया जिससे धान से चावल गया जिला पर ही तैयार हो सके अभी यह धान हरियाणा और गुजरात के व्यापारी खरीद कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। 

किसानों ने पराली प्रबंधन के लिये 60 एच॰पी॰ से अधिक क्षमता के ट्रैक्टर पर अनुदान दिये जाने की मॉग किया।


– ANJ NEWS MEDIA PRESENTATION

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!