Gaya Legal Initiative: गाँव- गाँव में न्याय का पाठ पढ़ाता गया न्यायालय

विधिक जागरूकता की नई पहल

गया: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर, 2021 तक शुरू किए गए अभियान ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अनुसरण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गया सचिव श्रीमती अंजू सिंह के निर्देशानुसार  आज आमस पंचायत में पैनल लॉयर जितेंद्र सिंह के अगुआई में लोक अदालत  और ADR सिस्टम विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया गया। पैनल अधिवक्ता ने बताया कि ADR के अंर्तगत किसी न्यायालय में लंबित 16 अन्य अपराधिक बाद पारिवारिक वाद तलाक को छोड़कर एवं दीवानी वादों का निपटारा मध्यस्थ आया लोक अदालत के माध्यम से आपसी सहमति के आधार पर किया जाता है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर  आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता, जीविका, पारा लीगल स्वयंसेवक, लॉ स्टूडेंट जिले के विभिन्न गांव और शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर दौरा किया गया। इस दौरान करीब 2300 गांवों में जाकर सरकार के विभिन्न स्कीमों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार किस तरह से मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करती है उसके बारे में बताया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया द्वारा मोबाइल वैन के माध्यम से कानूनी जागरूकता पैदा की जा रही है और रोज लाखों लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सभी के लिए न्याय तक पहुंच’’ के उद्देश्य को पूरा करने और PAN India Awareness के माध्यम से जिले के प्रत्येक गांव को कवर करने के लिए कई और गतिविधियाँ संचालित की जा रही है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!