चिराग का वजीरगंज में आगमन की सूचना से कार्यकर्ताओं में हर्ष
LJPR के युवानेता चिंटूभईया ने दी जानकारी
Advertisement
|
30 जनवरी को चिराग का वजीरगंज में आगमन |
गया : जाहिर हो आगामी 30 जनवरी को लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई लोकसभा के युवा सांसद चिराग पासवान का आगमन वजीरगंज विधानसभा में होने जा रहा है। जिले के वजीरगंज प्रखंड के फतेहपुर रोड स्थित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पार्टी कार्यालय में वे दोपहर को पहुंचेंगें। इसके मद्देनजर पार्टी की ओर से कार्यक्रम की पूरी तैयारी की गई है। ताकि व्यवस्था में कोई चूक ना रह जाय।
पार्टी के युवानेता चिंटूभईया तैयारी में जुटे |
उक्त जानकारी LJPR के युवानेता सह वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चितरंजन कुमार उर्फ चिंटूभईया ने दी। उन्होंने कहा की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। पूरी सक्रियता के साथ चिंटूभईया इंतजाम में जुटे हुए हैं।
उनके आगमन से लोजपाई (आर) के कार्यकर्ताओं में बेहद हर्ष है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को जुटने की संभावना है। ग्रामीण इलाके के कार्यकर्ताओं में उल्लास एवं उमंग देखा जा रहा है। क्योंकि लंबे समय के बाद उनका आगमन वजीरगंज की धरती पर होने जा रहा है।
Unicef सलाहकार ने की DM से मुलाकात
गया DM त्यागराजन से भेंट की Unicef सलाहकार महाजन |
गया जिला में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए बदलाव तथा सेवाओं से जुड़ी जरूरतों को जानने—समझने के लिए स्वास्थ विभाग तथा उसके सहयोगी संस्थाओं के राज्य स्तरीय अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से जिला के अस्पतालों के भ्रमण किया जा रहा है.
यूनिसेफ सलाहकार आरके महाजन ने गया के अस्पताल का लिया जायजा |
इस क्रम में शनिवार को बिहार सरकार के पूर्व प्रधान सचिव रहे तथा वर्तमान में Unicef सलाहकार आरके महाजन ने जिला के प्रभावती तथा जयप्रकाश अस्पताल का निरीक्षण किया.
अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम से मुलाकात कर जिला में स्वास्थ्य के क्षेत्र में आवश्यक जरूरतों पर बातचीत किया.
साथ ही वंडर एप तथा श्रवण श्रुति कार्यक्रम के बारे में जिलाधिकारी से विस्तृत बातचीत किया. वंडर एप और श्रवण श्रुति जैसे कार्यक्रमों की मदद से लोगों को मिल रहे लाभ को जाना.
कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में इन नये कार्यक्रमों का लाभ बहुत लोगों को मिल रहा है, जो सराहनीय है.
- वंडर एप और श्रवणश्रुति कार्यक्रमों पर हुई बातचीत
- जेपीएन और प्रभावती अस्पताल का किया निरीक्षण
- सेवाओं व उपकरण की उपलब्धता पर हुई बातचीत
अपने भ्रमण के क्रम में उन्होंने Unicef सलाहकार ने जयप्रकाश नारायण अस्पताल का निरीक्षण किया.
इस दौरान उनके साथ सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह, डीपीएम नीलेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार, डीवीबीडीसीओ डॉ एमई हक, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी जयश्न कुमार, अस्पताल प्रबंधक संजय अंबष्टा, आरबीएसके कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ उदय मिश्रा, यूनिसेफ से संजय सिंह व अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे.
जेपीएन और यूनिसेफ का किया निरीक्षण:
यूनिसेफ सलाहकार ने जयप्रकाश नारायण अस्पताल परिसर में बने नये ब्लड बैंक को देखा. वहां मौजूद आवश्यक उपकरणों के बारे में जाना. इस दौरान उन्होंने ओपीडी, वैक्सीन स्टोर, लक्ष्य कार्यक्रम के तहत तैयार डिलीवरी रूम का भ्रमण किया.
उन्होंने मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि किसी प्रकार के उपकरणों या सेवाओं की जरूरत पड़ने पर उन्हें इसकी जानकारी दी जाये. इसकी व्यवस्था यूनिसेफ के सहयोग से की जायेगी.
यूनिसेफ सलाहकार ने प्रभावती अस्पताल के डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर, एसएनसीयू तथा डिलीवरी रूम आदि का भ्रमण किया और वहां मौजूद सेवाओं व सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की.
वहां मौजूद चिकित्सकों व अधिकारियों से अस्पताल की जरूरतों पर बातचीत की. डीईआईसी में बच्चों को दी जाने वाली थेरेपी के बारे में जाना.
साथ ही उन्होंने जिला स्तर पर चलाये जा रहे श्रवण श्रुति कार्यक्रम के बारे मे जानकारी ली. उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसकी मदद से गरीब परिजनों के चेहरे पर मुस्कान आ रही है.
महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण
इस सुपरहिट हॉट रिपोर्ट को YouTube के Gayaji TV पर सर्च कर देख सकते हैं- धन्यवाद |
महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण को लेकर जिले के आर्थिक व सामाजिक रुप से सशक्त महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उन महिलाओं में डॉक्टर एकता वर्मा, श्रीमती रीता ,डॉक्टर दीपशिखा, श्रीमती ऋतु गुप्ता,श्रीमती मधु प्रिया शामिल रहीं।
महिला महोत्सव की झलकियां |
महिला महोत्सव के अवसर पर गुनगुन, अंशु,रिया,सुप्रिया और खुशबू के द्वारा सामूहिक रूप से मुझे पंख मिले हैं आज और जीने दो मुझे गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।
अन्य गतिविधियों में जलेबी दौड़ प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर, पेंटिंग तथा कराटे प्रतियोगिता कराया गया सुई धागा -1st नेहा कुमारी, 2nd- अंशु कुमारी, 3rd दिव्या कुमारी Painting competition-1st कृतिका शर्मा,
जिले में महिला महोत्सव ! महिलाओं में हर्ष |
2nd माही कुमारी, 3rd- priyanshu कुमारी Essay-1st सलोनी कुमारी, 2nd- narmata सुमन, 3rd- मनीषा कुमारी।
Jalebi competition-1st बरती कुमारी, 2nd- अंशु कुमारी,3rd- रूपा कुमारी Karate प्रदर्शन by कस्तूरबा गांधी गर्ल्स स्कूल।
– AnjNewsMedia Presentation