GAYA- Maintain communal harmony: DM-SSP : सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें : डीएम- एसएसपी

शौहार्दपूर्वक मनाएं होली एवं शब-ए-बारात

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

गया: ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर के अध्यक्षता में होली पर्व एवं शब-ए-बारात के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं विधि व्यवस्था नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई।

Advertisement

GAYA- Maintain communal harmony: DM-SSP : सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें : डीएम- एसएसपी, Holi, Parv, AnjNewsMedia
पर्व-त्यौहार पर सांप्रदायिक सौहार्द रखें: डीएम- एसएसपी

जिला पदाधिकारी ने बैठक में आए हुए सभी सम्मानित सदस्यों, जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को स्वागत करते हुए कहा कि होली पर्व के पूर्व ही शांति समिति का सार्थक बैठक कर लेना अनिवार्य है। होली त्यौहार के अवसर पर विवादास्पद स्थलों को पूर्व से चिन्हित करते हुए विवाद के कारणों तथा कारकों की जानकारी प्राप्त कर उचित विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

GAYA- Maintain communal harmony: DM-SSP : सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें : डीएम- एसएसपी, Holi, Parv, AnjNewsMedia
शांति समिति की बैठक 

उन्होंने कहा कि होलिका दहन, शब-ए-बारात तथा मटका फोड़ने के समय सभी सम्मानित सदस्य अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर शांति व्यवस्था को बरकरार करने में प्रशासन का सहयोग करें। होलिका दहन के पूर्व विवाद अथवा विवादित या निजी जमीन पर होलिका दहन करने अथवा फूस की झोपड़ियों में आग लगा दिए जाने इत्यादि जैसी घटनाओं पर रोक लगाने हेतु विशेष तौर पर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य में पूर्णत: शराबबंदी है, यदि कोई चोरी छुपे शराब बेचते पकड़े जाते हैं, तो उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

GAYA- Maintain communal harmony: DM-SSP : सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें : डीएम- एसएसपी, Holi, Parv, AnjNewsMedia
शांति समिति की बैठक में डीएम- एसएसपी व अन्य

उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों, मस्जिदों, कब्रिस्तान तथा संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष तौर पर शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। शरारती, अपराधी तथा असामाजिक तत्वों से कड़ाई से निपटने हेतु सघन गश्ती, चेकिंग तथा छापेमारी अभियान व्यापक तौर पर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात परिस्थिति के लिए पुलिस प्रथम उत्तरदाता है, इसका हमेशा ख्याल रखना आवश्यक है। किसी भी प्रकार के अफवाह के खंडन हेतु त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

GAYA- Maintain communal harmony: DM-SSP : सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें : डीएम- एसएसपी, Holi, Parv, AnjNewsMedia
बैठक में शामिल डीएम- एसएसपी

शब ए बारात के संबंध में उन्होंने बताया कि यह त्यौहार इस्लामिक कैलेंडर के आठवें महीने शाबान के 15वे दिन मनाया जाता है। इस त्यौहार में मुस्लिम संप्रदाय के लोग रात्रि में कब्रिस्तान/मजार पर जाते हैं तथा विशेष पूजा करते हैं।

GAYA- Maintain communal harmony: DM-SSP : सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें : डीएम- एसएसपी, Holi, Parv, AnjNewsMedia
शांति समिति की बैठक में डीएम-एसएसपी व अधिकारीगण

जिला पदाधिकारी ने होली पर्व एवं शब ए बारात पर्व को ध्यान में रखते हुए सिविल सर्जन, गया को निर्देश दिया कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ गया जिला के सभी सरकारी अस्पतालों में पर्व के दिनों में चिकित्सकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराएंगे। यदि किसी प्रकार के कोई मरीज उपचार हेतु आते है तो उन्हें त्वरित गति से उपचार करवाना सुनिश्चित करेंगे।

GAYA- Maintain communal harmony: DM-SSP : सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें : डीएम- एसएसपी, Holi, Parv, AnjNewsMedia
शांति समिति की बैठक में शामिल सदस्यगण

उन्होंने अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि होलिका दहन की तिथि में छोटी-बड़ी सभी दमकल गाड़ियां को चालू अवस्था में रखेंगे। कहीं से अप्रिय घटना की सूचना होने पर संबंधित स्थानों पर अभिलंब पहुंचते हुए आग बुझाने का कार्य करेंगे।

उन्होंने बिजली विभाग के अभियंता को निर्देश दिया कि होलिका दहन के समय यथासंभव बिजली आपूर्ति को बंद रखेंगे ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो सके तथा होलिका दहन वाले क्षेत्र के जर्जर तारों को अविलंब बदलना सुनिश्चित कराएंगे।

GAYA- Maintain communal harmony: DM-SSP : सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें : डीएम- एसएसपी, Holi, Parv, AnjNewsMedia
शांति समिति की बैठक में डीएम- एसएसपी ने दी
कई गाइडलाइन 

उन्होंने कहा कि इस वर्ष त्योहारों के दौरान संवेदनशील जगहों को चिन्हित करते हुए संबंधित स्थानों पर कड़ाई से अनुपालन करवाया जाएगा। शांति व्यवस्था भंग करने वाले जो भी असामाजिक तत्व होंगे, उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गया जिलावासियों से अपील किया है कि आपसी सौहार्द के साथ सभी समुदाय आपस में भाईचारा के साथ त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं।

GAYA- Maintain communal harmony: DM-SSP : सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें : डीएम- एसएसपी, Holi, Parv, AnjNewsMedia
शांति समिति की बैठक में गाइडलाइन देते डीएम त्याग 

उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को निर्देश दिया कि जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों को पहचान पत्र निर्गत करते हुए व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं, जिसमें अपने क्षेत्र के वस्तुस्थिति के बारे में व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अवगत करवाते रहें।

उन्होंने कहा कि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 सुचारू है। किसी भी व्यक्ति या कहीं समस्या होने पर नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 0631-2222253/59 पर जानकारी या शिकायत कर सकते हैं।

GAYA- Maintain communal harmony: DM-SSP : सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें : डीएम- एसएसपी, Holi, Parv, AnjNewsMedia
बैठक में डीएम त्यागराजन- एसएसपी हरप्रीत कौर
ने दी कई टिप्स

बैठक को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्योहारों के दिनों में पेट्रोलिंग की व्यवस्था और अधिक बढ़ाई जा रही है। वर्तमान में शिफ्ट के अनुसार सुबह, शाम एवं रात में पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। रात्रि गस्ती 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक की जा रही है। छोटे सड़कों, चौराहों एवं संकरी गलियों में मोटरसाइकिल गस्ती दल द्वारा भी निरंतर गस्ती किया जा रहा है। विभिन्न त्योहारों को देखते हुए गस्ती हेतु दोपहिया वाहनों की संख्या बढ़ाई जा रही है ताकि जिले के लोग सुरक्षित वातावरण महसूस कर सकें।

उन्होंने कहा कि शराबमाफिया पर नकेल कसने हेतु 8 एंटी लिकर फोर्स की एक अलग टीम बनाई गई हैं। प्रतिदिन शराब की निगरानी करते हुए कार्रवाई भी की जा रही है। ड्रोन के माध्यम से भी लगातार छापेमारी की जा रही है तथा लगातार शराब विनष्टीकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च अनिवार्य रूप से करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि गया जिला से ही पूरी दुनिया में शांति का संदेश जाता है। इसलिए गया जिलेवासियों से अपील है कि होली त्यौहार तथा शब-ए-बारात पर्व को शांतिपूर्वक आपसी भाईचारा सद्भाव से संपन्न कराए। साथ ही जिलेवासियों को होली पर्व के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दिया।

इसके उपरांत महापौर, नगर निगम गया ने होली पर्व के अवसर पर सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा पर्व को ध्यान में रखते हुए सफाई व्यवस्था को तत्परता से कार्य कराएगा। होली पर्व काफी अच्छे सौहार्द वातावरण में मनाया जाएगा।

इसके उपरांत शांति समिति के सदस्यों द्वारा अपने क्षेत्र के संबंध में बारी- बारी से अवगत कराया। जिलाधिकारी तथा तमाम अधिकारियों ने सभी सदस्यों के बातों को गंभीरता से सुनते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिए।

बैठक में विधायक, शेरघाटी, नगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, प्रशिक्षु आईपीएस, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, प्रभारी पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सहायक आयुक्त उत्पाद सहित जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।


पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति सत्यापन में लायें तेजी

GAYA- Maintain communal harmony: DM-SSP : सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें : डीएम- एसएसपी, Holi, Parv, DDC, AnjNewsMedia
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति समिति की बैठक 

उप विकास आयुक्त सुमन कुमार की अध्यक्षता में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कुल प्रखंड स्तरीय छात्रवृत्ति सत्यापन समिति द्वारा सत्यापित 41010 आवेदनों को अनुमोदित किया गया। गत बैठक में 9943 आवेदनों को अनुमोदित किया गया था।

बिहार सरकार द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किया गया। यह आवेदन वित्तीय वर्ष 2019-20, 2020-21 एवं 2022-23 हेतु आमंत्रित किया गया, जिसमें कुल 112839 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अभी तक कुल 54536 आवेदनों का सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जबकि अभी भी 58303 आवेदन सत्यापित होना बाकी है।

GAYA- Maintain communal harmony: DM-SSP : सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें : डीएम- एसएसपी, Holi, Parv, DDC, AnjNewsMedia
Watch on YouTube 

उप विकास आयुक्त-सह-अध्यक्ष सुमन कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला कल्याण पदाधिकारी को आदेश दिया कि जिन प्रखंडों में सत्यापन का कार्य पूर्ण हो गया है, उनके प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को अधिक आवेदन पेंडिंग वाले प्रखंडों में आवेदन सत्यापन हेतु प्रतिनियुक्त करें। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अतरी, डुमरिया, मोहड़ा, बथानी तथा टनकुप्पा का सत्यापन कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, जबकि बोधगया, मानपुर तथा नगर निगम उत्तरी एवं दक्षिणी, नगर प्रखंड व टिकारी प्रखंडों में अभी भी काफी संख्या में आवेदन लंबित है, जो चिंताजनक है।

सत्यापन कार्य में पिछड़े प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कार्य योजना तैयार कर सत्यापन कार्य के लक्ष्य को पूर्ण करें। प्रगति की समीक्षा पुनः 17 मार्च को की जाएगी।

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों तथा समाजसेवी प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि त्रुटिपूर्ण आवेदनों के त्रुटि निराकरण हेतु जब भी सरकार से आदेष प्राप्त होता हो तो इसकी जानकारी सभी सदस्यों को दी जानी चाहिए ताकि वे भी अपने स्तर से प्रचार-प्रसार कर सकें। ध्यातव्य है कि 54536 सत्यापित आवेदनों में से 1744 आवेदन त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं, जबकि 1161 आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया है।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, वीरेन्द्र कुमार दांगी, जितेन्द्र कुमार अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता गणेश प्रसाद, रंजन कुमार एवं अमित कुमार, अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक जीवन कुमार तथा सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी प्रीतम कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!