Gaya | Minister’s review |{समीक्षा बैठक में शिकायतों की भरमार} [मंत्री की समीक्षा : कुछ खट्टी तो कुछ मीठी]- AnjNewsMedia

शिकायतों से भरा रहा समीक्षा बैठक, लंबित म्यूटेशन एवं परिमार्जन के भी उठे मुद्दे एवं 
Advertisement
अवैध खनन का भी

मंत्री ने DM को दिए विकासात्मक गाइडलाइन

गुरुआ तथा नीमचकबथानी प्रखंड में कार्यरत कनीय अभियंता के विरुद्ध मिल रही काफी शिकायतें : मंत्री

मंत्री ने कहा म्यूटेशन एवं परिमार्जन में लंबित आवेदनों पर संबंधित अंचलाधिकारियों से विस्तार से प्रतिवेदन प्राप्त करें कि किस कारण से म्यूटेशन एवं परिमार्जन के आवेदन है लंबित

Gaya | Minister's review |{समीक्षा बैठक में शिकायतों की भरमार} [मंत्री की समीक्षा : कुछ खट्टी तो कुछ मीठी]- AnjNewsMedia
मिली शिकायतों पर मंत्री ने किया गया ज़िले की समीक्षा

गया : प्रभारी मंत्री गया ज़िला सह अध्यक्ष जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति सह मंत्री सूचना प्रौद्योगिकी विभाग बिहार के अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई।

बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी,  गया जिले के सभी विधायकगण, एमएलसीगण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Gaya | Minister's review |{समीक्षा बैठक में शिकायतों की भरमार} [मंत्री की समीक्षा : कुछ खट्टी तो कुछ मीठी]- AnjNewsMedia
समीक्षा बैठक में शामिल मंत्री, MLA and DM 

बैठक में मुख्य रूप से गंगा जल आपूर्ति योजना, जल जीवन हरियाली अभियान, सात निश्चय योजना यथा नल जल योजना/ नली गली योजना, कृषि विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, धान अधिप्राप्ति, आपूर्ति विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग, आवास योजना, मनरेगा, राजस्व तथा खनन विभाग के कार्यों पर बारी-बारी से विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।

जिला पदाधिकारी त्यागराजन ने कहा की मुख्यमंत्री तथा बिहार सरकार के अति महत्वकांक्षी योजना गंगा जल आपूर्ति योजना के तहत कुछ दिनों में गया एवं बोधगया के सभी टोलो में बुडको द्वारा बिछाए जा रहे पाइपलाइन के माध्यम से गंगाजल घर-घर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

बुडको द्वारा सभी हाउसहोल्ड में लगभग पाइपलाइन का कनेक्शन देने का कार्य पूर्ण कर लिया है। उन्होंने कहा कि मानपुर, सिंगरा स्थान, ब्रहमयोनि वाटर टैंक में पहले फेज में पानी पहुंचाने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुकी है।

द्वितीय फेज में बुनियादगंज पाइप लाइन का कार्य चल रहा है, जिससे रामशिला के क्षेत्र में गंगाजल पानी मुहैया कराया जाएगा। द्वितीय फेज का कार्य लगभग जनवरी प्रथम सप्ताह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके लिए बुडको द्वारा तेजी से पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है।

जल जीवन हरियाली योजना के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्हित करते हुए 1551 जल संरचनाओं के ऊपर किए गए अतिक्रमण को अतिक्रमण वाद चलाकर अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।

उन्होंने कहा कि जनता दरबार में प्राप्त शिकायत तथा अन्य माध्यमों से तालाब, आहर, पइन के अतिक्रमण से संबंधित आने वाले मामलों पर त्वरित गति से जांच करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है।

लघु जल संसाधन विभाग के समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में 21 बड़े योजनाओं को पूर्ण किया गया है तथा 37 योजना पोखर निर्माण हेतु प्रस्ताव लिया गया है इसके साथ ही हर खेत में पानी योजना के तहत 15 योजनाओं का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

बैठक में विधायक टिकारी अनिल कुमार द्वारा बताया गया कि कुछ प्रखंड में लगभग कई एकड़ में फैले तालाब को जीर्णोद्धार करने की आवश्यकता है, जिला पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई विभाग को अविलंब उसे देखते हुए जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिए।

पूर्व मुख्यमंत्री इमामगंज विधायक जीतनराम मांझी द्वारा बताया गया कि डुमरिया प्रखंड में लगभग 5 से 6 किलोमीटर के क्षेत्र में फैले हुए जलाशय को जीर्णोद्धार करने हेतु प्रस्ताव में लें। कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई द्वारा बताया गया कि उक्त जलाशय को पइन के रूप में निर्माण किया जाना है। इसके लिए कार्य अगले महीने प्रारंभ कर लिया जाएगा।

जिला पदाधिकारी त्यागराजन ने कहा कि मनरेगा तथा लघु सिंचाई विभाग द्वारा चेक डैम निर्माण हेतु कुल 159 योजना लिए गए हैं जिनमें 100 योजना पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत इस वर्ष 364791 पौधे लगाए गए हैं तथा जीविका द्वारा 35 पौधशाला का भी निर्माण किया गया है।

टपकन सिंचाई हेतु किसानों को लगातार प्रेरित किया जा रहा है। बिहार सरकार द्वारा इसमें 90% का अनुदान राशि टपकन सिंचाई योजना में उपयुक्त होने वाले उपकरणों के लिए दिया जा रहा है। इसके लिये मुखियागण के स्तर पर सभी प्रखंडों में कृषि विभाग के पदाधिकारियों के अध्यक्षता में बैठक एवं कार्यशाला भी आयोजित कर किसानों को जागरुक एवं प्रेरित करने का कार्य किया गया है।

सौर ऊर्जा अधिष्ठापन के समीक्षा के दौरान गया जिला के प्रभारी मंत्री द्वारा सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा अधिष्ठापन में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

सात निश्चय योजना अंतर्गत हर-घर नल का जल योजना के समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री गया जिला ने जिला पदाधिकारी को नल जल योजना पर विशेष नजर रखने को कहा है।

उन्होंने कहा कि इस योजना में यदि कोई टोला छूटा हुआ है तो उसे तेजी से पेयजल उपलब्ध कराने हेतु कार्य करें इसके साथ ही पेयजल से संबंधित किसी टोले से समस्या या शिकायत प्राप्त होती है तो उसे त्वरित गति से निराकरण करवाएं।

प्रभारी मंत्री गया जिला ने कहा कि और जिलों की अपेक्षा में गया जिला में पानी की किल्लत ज्यादा देखी जाती है इसके साथ ही गया जिला पहाड़ी क्षेत्र से भरा हुआ है इसलिए गया जिला पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि नीमचकबथानी अनुमंडल के कुछ प्रखंड तथा शेरघाटी अनुमंडल के कुछ प्रखंड में अत्यधिक पानी की समस्या की शिकायत प्राप्त होती रहती है।

मंत्री ने जिला पदाधिकारी तथा कार्यपालक अभियंता पीएचइडी से विचार किया कि गया जिला के पहाड़ी क्षेत्रों जहां पानी की समस्या रहती है उन क्षेत्रों में विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए चापाकल लगवाने का कार्य करें। 

उन्होंने जिला पदाधिकारी को कहा कि पहाड़ी इलाकों में प्राथमिकता देकर निर्वात जलापूर्ति उपलब्ध करवाने का प्रयास करें।

Gaya | Minister's review |{समीक्षा बैठक में शिकायतों की भरमार} [मंत्री की समीक्षा : कुछ खट्टी तो कुछ मीठी]- AnjNewsMedia
AnjNewsMedia 

समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने कार्यपालक अभियंता पीएचडी को निर्देश दिया कि गुरुआ तथा नीमचकबथानी प्रखंड में कार्यरत कनीय अभियंता के विरुद्ध काफी शिकायतें हैं, इसे जांच करते हुए समस्याओं को दूर करें।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी प्रखंडों में पेयजल की समस्या ना हो इसके लिए पूरे ईमानदारी पूर्वक मेहनत के साथ कार्य करें।

स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि जिले में स्वास्थ्य केंद्र निर्माण हेतु जिन प्रखंडों में स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। उसे अंचलाधिकारी के माध्यम से प्राथमिकता देकर जमीन चिन्हित करते हुए स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य प्रारंभ करावें।

मंत्री ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी अनुमंडलीय अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा जिला अस्पताल में नियमित रूप से चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ तथा अन्य कर्मी मौजूद रहते हुए मरीजों का नियमित उपचार हो, यह सुनिश्चित करावें।

धान अधिप्राप्ति के समीक्षा के दौरान मंत्री ने जिला पदाधिकारी तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उसना चावल बनाने वाले राइस मिल का कैपेसिटी के अनुसार फिजिकल वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से करवा लें।

आपूर्ति विभाग के समीक्षा के दौरान मंत्री ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा मार्केटिंग ऑफिसर को निर्देश दिया कि इस माह का अनाज वितरण हेतु शेष 2 दिन बचा है। लगभग 90% वितरण हुई है, 2 दिनों में शेष बचे हुए लाभुकों को तेजी से वितरण करवाना सुनिश्चित करावें।

राजस्व विभाग के समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि म्यूटेशन एवं परिमार्जन में लंबित आवेदनों पर संबंधित अंचल अधिकारियों से विस्तार से प्रतिवेदन प्राप्त करें कि किस कारण से म्यूटेशन एवं परिमार्जन के आवेदन लंबित हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि अपने स्तर से सभी अंचलों का लगातार समीक्षा करते रहे।

खनन विभाग के समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध खनन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करें। अवैध खनन में संलिप्त लोगों को चिन्हित करते हुए कठोर कार्रवाई करें।

जिन क्षेत्रों से अवैध खनन की सूचना मिल रही है वहां औचक छापेमारी करावें। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि अवैध खनन में संलिप्त वाहन मालिकों के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी के आलोक में गिरफ्तारी का कार्य तेजी से करावें। अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी करें।

बैठक समाप्ति के दौरान जिलाधिकारी ने गया जिला के प्रभारी मंत्री को आश्वस्त कराया की दिए गए निर्देशों का संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित समय अवधि में अनुपालन करा लिया जाएगा।


– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!