Gaya MLC Seat- Newly Elected MLC Kumar Nagendra : नवनिर्वाचित एमएलसी कुमार नागेंद्र

जदयू के मनोरमा देवी को पराजित कर गया सीट से जीते कुमार नागेन्द्र

राजद के प्रत्याशी कुमार नागेन्द्र 3795 वोट से जीत 
Advertisement
की हासिल

Gaya MLC Seat- Newly Elected MLC Kumar Nagendra : नवनिर्वाचित एमएलसी कुमार नागेंद्र, DM, SSP, AnjNewsMedia
नवनिर्वाचित एमएलसी कुमार नागेंद्र

गया- 3 के MLC बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी चुनाव2022 का गया जिले के जगजीवन कॉलेज में मतगणना संपन्न हुआ, कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ काउंटिंग। 

राजद के प्रत्याशी कुमार नागेन्द्र 3795- वोट से जीत हासिल की। वहीं जदयू के प्रत्याशी मनोरमा देवी को मात्र 3218 वोट मिले।

528 वोट से RJD प्रत्याशी कुमार नागेन्द्र की भारी बहुमत से जीत हुई।

Gaya MLC Seat- Newly Elected MLC Kumar Nagendra : नवनिर्वाचित एमएलसी कुमार नागेंद्र, DM, SSP, AnjNewsMedia
नवनिर्वाचित एमएलसी कुमार नागेंद्र को
जीत का सर्टिफ़िकेट दिये
डीएम त्यागराजन एवं एसएसपी हरप्रीत कौर

मतगणना कक्ष में डीएम त्यागराजन एवं एसएसपी हरप्रीत कौर मौजूद थे। 

जीत के उपरांत प्रत्याशी कुमार नागेन्द्र को जीत का सर्टिफ़िकेट दिये डीएम त्यागराजन एवं एसएसपी हरप्रीत कौर।

जीत के उपरांत कुमार नागेन्द्र ने कहा विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। हर संभव हम विकास को धरातल पर उतारने की भरपूर कोशिश करूँगा। 

Pls Watch The Video :- Link- 

एमएलसी विजेता कुमार नागेंद्र- MLC winner Kumar Nagendra

गया, जहानाबाद एवं अरवल जिले के MLC के गया सीट को विकसित कर चकाचक बनाऊँगा, यही हमारा संकल्प है। हम जनप्रतिनिधियों की हक की लड़ाई लड़ूँगा। जिससे जनप्रतिनिधियों का भला हो सके। यही हमारा संकल्प है।

गया सीट से जीत की प्रमाण पत्र हासिल करने के बाद नवनिर्वाचित MLC कुमार नागेन्द्र ने गया MLC क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

इस मौके पर मतगणना केन्द्र पर पहुँचे समर्थकों ने नवनिर्वाचित MLC कुमार नागेन्द्र के जीत की नारा बुलंद करते हुए गाजे- बाजे के साथ प्रस्थान कर गए। 

इस तरह जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी को पछाड़ कर जीते कुमार नागेन्द्र। उनके समर्थक खुशी से झूम उठे। इस तरह गया MLC सीट पर राजद का डंका बजा, जिससे उनके समर्थकों की हौसला और भी बुलंद हुआ है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!