Gaya Nagar Nigam | {बकरीद पर्व- 2023}

Gaya Nagar Nigam | {बकरीद पर्व- 2023}

गया, 26 जून (अंज न्यूज़ मीडिया) ज्ञात हो श्रीमती अभिलाषा शर्मा, भा. प्र.से. नगर आयुक्त गया नगर निगम की अध्यक्षता में बकरीद पर्व के अवसर पर सफाई व्यवस्था एवं पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की गई। 

Advertisement

जिसमे उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, कार्यपालक अभियंता जल पर्षद,नोडल पदाधिकारी, सफाई, उप नोडल पदाधिकारी सफाई, बिनोद प्रसाद सहायक अभियंता, दोनो वार्ड निरीक्षक एवं भंडार प्रभारी उपस्थित थे

नोडल पदाधिकारी सफाई एवं सभी सफाई पर्यवेक्षक को निर्देश दिया गया कि सभी मस्जिद वाले एवं अल्पसंख्यक समुदाय के आवासीय क्षेत्रों के वार्डों में अच्छी तरह से साफ सफाई, चुना एवं ब्लीचिंग का छिड़काव सुनिश्चित कराएंगे, सभी वार्ड निरीक्षक को माननीय वार्ड पार्षद से समन्वय स्थापित कर सफाई कार्य कराना सुनिश्चित कराएंगे, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बरतने वाले पर अनुशासनिक कार्यवाही की जाएगी, ग्वाल बीघा आदि स्थानों पर सतत निगरानी रखते हुए कार्य कराएंगे एवं बंद गाड़ियों का परिचालन सुनिश्चित कराएंगे। 

पेयजल व्यवस्था के संबंध में कार्यपालक अभियंता जल पर्षद द्वारा बताया गया कि 13 स्थानों पर टैंकर से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी एवं पंपिंग केंद्रों से भी जलापूर्ति सुनिश्चित रहेगी। 

नाला नालियों की भी सफाई की समीक्षा की गई, नोडल पदाधिकारी सफाई एवं दोनो वार्ड निरीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी बड़े नालों की अधिकांश सफाई पूर्ण कर ली गई है जहां कुछ शेष रह गया है वहां सफाई कराई जा रही है। 

निर्देश दिया गया कि शीघ्र सफाई कार्य पूर्ण करें: 

यह भी निर्देश दिया गया कि यदि मध्यम अथवा वार्ड के छोटी नालियों की अभी भी सफाई बाकी है तो अतिशीघ्र सफाई पूर्ण कराएं। 

सिल्ट का उठाव जल्द से जल्द कराएं : 

बैठक में बताया गया कि कुछ दैनिक चालक बिना सूचना के कई दिनों से अनुपस्थित रहते हैं जिससे सिल्ट उठाव एवं सफाई में व्यवधान उत्पन्न होती है। 

निर्देश दिया गया की जो चालक तीन दिनों से अधिक समय से अनुपस्थित उनका पे आई डी निरस्त करें एवं इससे संबंधित सूचना भंडार में चिपकाएं।

BREAKING NEWS TODAY: 

Gaya Nagar Nigam | {बकरीद पर्व- 2023}

गया: बीटीएमसी के निर्माणाधीन नए भवन का निरीक्षण जिला पदाधिकारी गया द्वारा किया गया। जिला पदाधिकारी अभियंता पुल निर्माण निगम को निर्देश दिया कि 22 जुलाई तक हर हाल में निर्माण कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया कि दिन एवं रात अलग-अलग शिफ्ट में पर्याप्त संख्या में मैनपावर बढ़ाकर कार्य करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हर दिन का एक कार्य योजना का लिस्ट बनाएं और उसी अनुरूप अंतिम तिथि को ध्यान में रखते हुए युद्ध स्तर पर कार्य करें।

उन्होंने कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग को निर्देश दिया कि नए भवन में बिजली मीटर का आवेदन दिया गया है उसे अच्छी तरीके से आकलन करते हुए बिजली मीटर बीटीएमसी को उपलब्ध करवाएं।

बीटीएमसी के निर्माणाधीन नए भवन के चारों ओर बाउंड्री वाल के जानकारी देने पर निर्देश दिया कि बाउंड्री वाल का भी कार्य समानांतर तेजी से करें साथ ही नाला का एस्टीमेट तैयार करते हुए उपलब्ध कराने को कहा ताकि समानांतर नाला का भी निर्माण कराया जा सके।

अगले 2 दिन के अंदर जेसीबी मशीन लगाकर निर्माणाधीन स्थल के कैंपस में फैले हुए यत्र तत्र को हटाकर समतल कराते हुए पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य करें।

निरीक्षण के दौरान नगर परिषद बोधगया के सफाई अभियंता को निर्देश दिया कि महाबोधि मंदिर के आसपास पहले हुए गंदगी को साफ कराएं मंदिर के समीप पर है नाला को अच्छे तरीके से आकलन कर उसे यथाशीघ्र तेजी से ठीक करवाएं बिना थके हुए बेचे जा रहे मांस मछली की दुकानों को नोटिस करें और कपड़ा से ढक करके बेचने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी अतिक्रमण है उसे अतिक्रमण वाद चलाकर अतिक्रमण मुक्त करावे।

निरीक्षण के क्रम में सचिव बीटीएमसी सदस्य बीटीएमसी वरीय उप समाहर्ता नजारत सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


  • जिले में नही होगी उर्वरकों की कमी- जिला पदाधिकारी, गया
  • 1. यूरिया सहित सभी उर्वरकों का पर्याप्त है भंडार।
  • 2. उर्वरकों के भंडार पर निगरानी रखने का निर्देश।
  • 3. नैनो यूरियों छिड़कव हेतु किया जायेगा ड्रोन का उपयोग।
  • 4. बीज वितरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश।

DM की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि 2023-24 में गया जिले के लिये 36000 मे० टन यूरिया का आवंटन दिया गया है। अभी भंडार में 21464 मे० टन यूरिया उपलब्ध है। इसी प्रकार डी०ए०पी० की भी पर्याप्त उपलब्धता है। जिला पदाधिकारी ने जिले में उपलब्ध उर्वरक भंडार पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। 

उन्होंने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारियों के माध्यम से लगातार उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने का आदेश दिया। पी०ओ०एस० मषीन में उपलब्धता के अनुरुप वास्तविक रुप में उर्वरक संबंधित प्रतिष्ठान के गोदाम/भंडार में उपलब्ध है या नही इसकी जाँच अनिवार्य रुप से करेंगे।

GAYA POLICE NEWS:

Gaya Nagar Nigam | {बकरीद पर्व- 2023}

वरीय पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा वजीरगंज थाना का निरीक्षण किया गया। थाना की कार्य प्रणाली, अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था की समीक्षा की गई एवं चौकीदारी परेड में भाग लिया गया तथा अच्छा कार्य करने वाले चौकीदार 01. कनावती देवी 02. रविन्द्र यादव 03. रामखेलावन पासवान एवं 04. रघु पासवान को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक. 25.06.2023, को:-

01. वजीरगंज, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में लाला मांझी, पे0 स्व0 जगन मांझी, 02. अमीरक मांझी, पे0 स्व0 रामबृक्ष मांझी, 03. जनार्धन मांझी, पे0 स्व0 भगलू मांझी, सभी सा0 बसुआ टोला तेलबिगहा, थाना वजीरगंज, जिला गया को 10 ली0 देशी शराब एवं एक तसला,  के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे वजीरगंज  थाना काण्ड संख्या 380/23 दिनांक 25.06.2023, धारा 30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

02. सोहैल, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में रतन साव, पे0 स्व0 किशुन साव, सा0 बड़वाटोली, थाना सोहैल, जिला गया को 07 ली0 देशी शराब  के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे सोहैल थाना काण्ड संख्या 28/23 दिनांक 25.06.2023, धारा 30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

03. मुफस्सिल, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 15 ली0 महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध मे मुफस्सिल थाना काण्ड संख्या 697/23 दिनांक 24.06.2023, धारा 30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

04. बाराचट्टी, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 08 ली0 देशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध मे बाराचट्टी थाना काण्ड संख्या 594/23 दिनांक 24.06.2023, धारा 30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है इसी क्रम में दिनांक 25.06.2023, को:-

01. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से गिट्टी ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु मुफस्सिल थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त 01. मुन्ना, पे0 राजो यादव, सा0 बलियाही, 02. छोटु कुमार, पे0 स्व0 मोहन यादव, सा0 जवाही दोनों थाना मोहनपुर, जिला गया को अवैध गिट्टी लदा 01 हाईवा के साथ गिरफ्तार  किया गया है। इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड सं0 498/23, दिनांक 25.06.2023, धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56 (1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!