जिले के नए जिलाधिकारी त्यागराजन
गया: गया जिले में नए जिला पदाधिकारी श्री त्यागराजन एस०एम० द्वारा प्रभार ग्रहण किया गया। निवर्तमान जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने उन्हें प्रभार सौंपते हुए शुभकामना दिया।
जिले के पदाधिकारियों द्वारा नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि आध्यात्म एवं मोक्ष की धरती गया जिला के जिलाधिकारी के रूप में पदस्थापित होने पर उन्हें काफी प्रसन्नता है। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम के साथ गया के विकास, शांति व्यवस्था एवं अमन-चैन के लिए कार्य करेंगे।
नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी ने कहा कि वे जन सरोकार से जुड़े मामलों को प्राथमिकता देने का कार्य करेंगे। उन्होंने जिला वासियों, जन प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं अन्य संगठनों से अनुरोध किया कि वे जिला प्रशासन को सकारात्मक एवं रचनात्मक सहयोग दें।