Gaya News : बिहार सूबे के गया जिले में भीषण गर्मी में बिजली विभाग द्वारा लगातार पॉवर काटने से काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे आमजन त्रस्त हैं।
Breaking News Today : दिन तो छोड़िए रात्रि 3 बजे से लेकर 4 बजे तक कई बार पॉवर कट कर दिया जाता है। जिससे रात्रि में लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Update News : BJP के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता एवं जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर बिजली विभाग के उच्चस्तरीय पदाधिकारी से इस समस्या के समाधान के गुहार लगाई है। सवाल यह है कि रात्रि में पॉवर क्यों कट हो जाता है।
- पावर कट हो जाने से इस प्रचंड गर्मी में लोग बेहाल हो जाते हैं
- और रात की नींद हराम हो जाती है
- पुनः मांग करते हैं पॉवर कट की समस्या का समाधान निकाले
बिहार सरकार द्वारा विज्ञापन के माध्यम से कहा जाता है कि बिहार में बिजली संकट नहीं है। लेकिन गया में बिजली की स्थिति जर्जर है।
![Gaya News | {गया में बिजली संकट ! आमजन त्रस्त} [Breaking News Today]- Anj News Media Gaya News | { गया में बिजली संकट ! आमजन त्रस्त} [Breaking News Today]- Anj News Media](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi18M1BfxHhV2QN_UmYlyPP0Wy6qE8ouSFDrcZIE1yx57JwLach_iVAMRrAQFjwGrb_w60-JeaC1Zkdd6kyA0bOGafF30arhkrguTsbMk-_iHdhh19FxR1t6q3CUDUBcQNt9M2r9UCm5zx30jfkIDlhpoUHn_yv6nR5QRY2z4WVEjDRCXWPv49mlwti/w320-h180/EXCLUSIVE%20NEWS-03-%20webp.webp)