GAYA- Notice of continuous sale of liquor in Ghuriawa village of Wazirganj Block : DM : वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र में शराब बिक्री जोरों पर और स्थानीय प्रशासन मौन, डीएम के पास पहुंची शिकायत

वजीरगंज प्रखंड के घुरियावा गांव में लगातार शराब की बिक्री की सूचना : डीएम

डीएम की जनता दरबार में लोगों ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार

जनता दरबार में पहुंचा करीब 300 व्यक्तियों के मामले 

गया: ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने जनता दरबार में आए हुए करीब 300 व्यक्तियों के मामले यथा भूमि विवाद, राशन कार्ड, दाखिल खारिज, वृद्धा पेंशन, संपत्ति बंटवारा, किसान फसल क्षति, अनुकंपा पर जॉब, सहारा कंपनी से पैसा निकासी, राजस्व कर्मचारी द्वारा कार्य में लापरवाही करने, भूदान के जमीन को कब्जा दिलवाने, किसानों से धान खरीदने, इंदिरा आवास योजना का लाभ देने, नाली निर्माण संबंधित, जर्जर सड़को को मरम्मत करवाने सहित अन्य मामलों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

Advertisement

GAYA- Notice of continuous sale of liquor in Ghuriawa village of Wazirganj block : DM : वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र में शराब बिक्री जोरों पर और स्थानीय प्रशासन मौन, डीएम के पास पहुंची शिकायत, AnjNewsMedia
जनता दरबार में
लोगों की शिकायत सुनते डीएम त्यागराजन
 

जिले के वजीरगंज प्रखंड के घुरियावा गांव में लगातार शराब बिक्री की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी त्यागराजन ने सहायक आयुक्त उत्पाद को विस्तार से संबंधित क्षेत्र में जांच अभियान चलाने का निर्देश दिए।

जनता दरबार में कई व्यक्तियों द्वारा जमीन मापी के संबंध में आवेदन किया गया। जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचल अधिकारियों को जमीन की मापी ससमय करवाने का निर्देश दिए।

जनता दरबार में कई व्यक्तियों द्वारा जमीन से संबंधित पुराना झगड़ा तथा सरकारी जमीन के अतिक्रमण से संबंधित मामलों में शिकायत किया गया, ज़िला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से सुनवाई करते हुए आदेश पारित करने का निर्देश दिए।

जनता दरबार में डुमरिया के व्यक्ति द्वारा शिकायत किया गया कि लव-कुश नामक व्यक्ति द्वारा इंदिरा आवास योजना में अनियमितता का कार्य कर रहा है जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित मामले को गंभीरता से लेते हुए अभिलंब जांच कराने का निर्देश दिए तथा दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिए।

GAYA- Notice of continuous sale of liquor in Ghuriawa village of Wazirganj block : DM : वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र में शराब बिक्री जोरों पर और स्थानीय प्रशासन मौन, डीएम के पास पहुंची शिकायत, AnjNewsMedia
Watch on YouTube 

जनता दरबार में खिजरसराय के कुतलपुर पैक्स गोदाम में धान खरीद के एवज में भुगतान कम किए जाने से संबंधित आवेदन दिया गया। जिला पदाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए 48 घंटे के अंदर जांच करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया तथा दोषी पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा।

मोहरा प्रखंड के व्यक्ति द्वारा उत्तरीकजूर शेखबीघा ग्राम अवस्थित सरकारी तालाब के जीर्णोद्धार एवं अतिक्रमण के संबंध में आवेदन दिया। जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी मोहरा को अविलंब जांच कर अतिक्रमण मुक्त कराते हुए विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिए।

गुरुआ प्रखंड के नगमा पंचायत में पंचायती राज विभाग द्वारा नल जल योजना अंतर्गत जल मीनार निर्माण में अनियमितता बरतने के संबंध में जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया गया। जिला पदाधिकारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को संबंधित वार्ड सदस्य के विरुद्ध जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिए।

जनता दरबार में कई व्यक्तियों द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के संबंध में आवेदन दिए गए। जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जयप्रकाश नारायण अस्पताल में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाये। जिला पदाधिकारी ने गया जिला के तमाम दिव्यांग जनों से कहा कि अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने हेतु प्रत्येक मंगलवार को जयप्रकाश नारायण अस्पताल में आधार कार्ड तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अस्पताल परिसर में ही ऑनलाइन कराएं तथा प्रमाण पत्र बनवाए।

जनता दरबार में आए व्यक्ति ने नगर परिषद शेरघाटी के प्रधान लिपिक के विरुद्ध नल जल योजना में फर्जी निकासी से संबंधित शिकायत की गई जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता विभागीय जांच तथा कार्यपालक अभियंता बुडको को संयुक्त रूप से जांच करवाने का सख्त निर्देश दिए तथा दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिए।

बिहार लोक सेवा आयोग प्रतियोगिता परीक्षा

12 मार्च को परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा दिनांक 12.03.2022 (शनिवार) एवं 13.03.2022 (रविवार) को तीन पालियों (प्रत्येक पाली एक-एक घंटा की) में सहायक अभियंता (असैनिक) लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

GAYA- Notice of continuous sale of liquor in Ghuriawa village of Wazirganj block : DM : वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र में शराब बिक्री जोरों पर और स्थानीय प्रशासन मौन, डीएम के पास पहुंची शिकायत, AnjNewsMedia
जिला दण्डाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा ब्रीफिंग

प्रतियोगिता परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार आयोजन एवं संचालन हेतु जिला दण्डाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम  द्वारा ब्रीफिंग करते हुए सभी प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश देते हुए बताया कि दिनांक 12 मार्च, 2022 को होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के

       1) प्रथम पाली, जो पूर्वाह्न 10.00 बजे से 11.00 बजे तक, जिसमें सामान्य अंग्रेजी (वस्तुनिष्ठ) General English (Objective)

       2) द्वितीय पाली, जो पूर्वाह्न 11.30 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक), जिसमे सामान्य हिन्दी (वस्तुनिष्ठ) General Hindi (Objective)

       3) तृतीय पाली, जो अपराहन 2:00 बजे से 3:00 बजे तक जिसमें सामान्य अध्ययन (वस्तुनिष्ठ) General Studies (Objectives) की परीक्षा होगी।

        इसी प्रकार दिनांक 13 मार्च 2022 को होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के 

        1) प्रथम पाली, जो पूर्वाहन 10:00 बजे से 11:00 बजे तक जिसमें सामान्य अभियंत्रण विज्ञान (वस्तुनिष्ठ) General Engineering Science (Objective)

        2) द्वितीय पाली जो पूर्वाहन 11:30 बजे से अपराहन 12:30 बजे तक, जिसमें असैनिक अभियंत्रण – पंचम पत्र (वस्तुनिष्ठ) Civil Engineering-Paper-V (Objective)

        3) तृतीय पाली जो अपराहन 2:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक जिसमें असैनिक अभियंत्रण – षष्टम पत्र (वस्तुनिष्ठ) Civil Engineering-Paper-VI (Objective) की परीक्षा होगी। 

उक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन हेतु गया जिला में 02 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं, जिनमे 2300 उम्मीदवारों की परीक्षा हेतु गया कॉलेज, गया एवं +2 हरिदास सेमिनरी, नियर बस स्टैंड, गया हैं। गया कॉलेज, गया में अनुक्रमांक 105051 से 106850 तक कुल 1800 उम्मीदवार हैं। इसी प्रकार +2 हरिदास सेमिनरी, नियर बस स्टैंड, गया में अनुक्रमांक 106851 से 107350 तक कुल 500 उम्मीदवार हैं। 

ब्रीफिंग में अपर समाहर्त्ता, श्री मनोज कुमार, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी, ज़िला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर सहित वरीय उप समाहर्त्तागण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!