Gaya OTA and Bihar Closed Big Breaking: बोधगया के इलाके में गिरा सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट और बिहार बंद

प्रशिक्षण के लिए OTA से भरा था उड़ान, सवार थे दो पायलट

Gaya OTA and Bihar Closed Big Breaking: बोधगया के इला के में गिरा सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट और बिहार बंद, AnjNewsMedia
Advertisement
गिरा सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट

OTA Gaya Bihar- बिहार प्रदेश के गया जिला के बोधगया  प्रखंड अंतर्गत बगदाहा गांव के बधार में आर्मी की ट्रेनिंग के दौरान माइक्रो एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया।  गया आर्मी कैंट एयरपोर्ट के पास  डेली रूटिंग ट्रेनिंग की उड़ान के क्रम में घटी घटना है। आज सुबह ट्रेनिंग के लिये पायलट माइक्रो एयरक्राफ्टके साथ उड़ान भरा  था परन्तु कुछ ही देर बाद माइक्रो एयरक्राफ्ट में टेक्निकल खराबी आ जाने की वजह से वह अनियंत्रित हुआ और गेहूं के खेत में गिरा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट की चूक हुई और वह नियंत्रण से बाहर हो, आख़िरकार गिर गया। 

यह घटना बगदाहा गांव के आसपास घटी। पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घटना उपरांत आर्मी के जवान भी उनकी मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और सुरक्षित पायलट को साथ ले गए। साथ ही माइक्रो एयरक्राफ्ट के क्रैश बॉडी के मलवे को भी साथ ले गए।

Army’s micro aircraft fell in the area of Bodh Gaya and Bihar closed. 

आरआरबी, एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली एवं छात्रों के साथ हुई बर्बरता के खिलाफ स्वतः स्फूर्त बिहार बंद सफल : कांग्रेस

Gaya OTA and Bihar Closed Big Breaking: बोधगया के इलाके में गिरा सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट और बिहार बंद, AnjNewsMedia
आज बिहार बंद : आंदोलनकारी 

प्रदेश के गया में सभी छात्र संगठनों, महागठबंधन( कांग्रेस+राजद+ सी पी आई+ सी पी आई एम + माले ) के आह्वान पर बिहार बंद स्वत स्फूर्त ऐतिहासिक सफल रहा।

आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में हुए धांधली, ग्रुप डी में दो एक्जाम पीटी और मेंस लेने का फरमान वापस लेने, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को बर्खास्त करने, रेलवे अभ्यर्थियों पर पुलिसिया दमन बंद करने एवं हुए एफ आई आर वापस लेने, रेलवे बोर्ड का तुगलकी फरमान वापस लेने, रेलवे संपति को बेचना बंद करने की मांग को लेकर सुबह से ही कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता, छात्र, नौजवान टावर चौक से शांतिपूर्ण जुलूस निकाला को सम्पूर्ण शहर में घूम, घूम कर केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए रेलवे अभ्यर्थियों के जायज मांग को अविलंब पूरा कराने की मांग की।

जुलूस का नेतृत्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, बिहार प्रदेश सेवादल के प्रदेश महासचिव अमरजीत कुमार, युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष विशाल कुमार, इंटक के कृष्णा प्रकाश, किसान कांग्रेस के अजय राज, एन एस यू आई के रचित कुमार, कांग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, कांग्रेस वर्कर कमिटी के अध्यक्ष असरफ इमाम,अमर मालाकार, विनोद उपाध्याय, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, अरुण कुमार पासवान आदि ने किया।

Gaya OTA and Bihar Closed Big Breaking: बोधगया के इलाके में गिरा सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट और बिहार बंद, AnjNewsMedia
anjnewsmedia 

नेताओं ने कहा की मोदी सरकार प्रतिवर्ष दो करोड़  बेरोजगार को नौकरी देने का वादा कर अपने सात वर्षो के कार्यकाल में केवल दो, ढाई लाख को रोजगार दिया जिससे देश के छात्र नौजवान कभी आक्रोशित है। सन 2019 से रेलवे की निकली बहाली का तीन वर्षो में प्रथम चरण का रिजल्ट आया वो भी त्रुटिपूर्ण जिसे सुधारने सहित डी ग्रेड बहाली में पीटी हटाने की मांग जब छात्र शांतिपूर्ण ढंग से रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे थे जिसे पुलिस ने खदेड़, खदेड़ कर पीटा जिससे छात्र और आक्रोशित हो गए। रेलवेबोर्ड तुगलकी फरमान निकल कर प्रदर्शन में शामिल होने वाले को आजीवन रेलवे में नौकरी नहीं मिलने की फरमान जारी कर आग में घी डालने का काम किया।

नेताओं ने कहा की छात्रों एवम् कई कोचिंग शिक्षको पर किए गए एफ आई आर अविलंब सरकार वापस ले, तथा पुराने पद्धति से रेलवे की परीक्षा ले।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!