गया, 7 अक्टूबर (अंज न्यूज़ मीडिया) Gaya Pind Daan ! Pitru Paksha 2023 के दौरान राज्यपाल ने किया अपने पितरों- पूर्वजों का पिंडदान। वजीरगंज में कल मनेगा रामविलास की पुण्यतिथि।
बिहार के राज्यपाल ने किया Gaya Pind Daan
Advertisement
बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने विष्णुपद मंदिर स्थित सोलह वेदी के समीप अपने पितरों- पूर्वजों का Gaya Pind Daan किया।
- जाहिर हो गया पिंडदान से पितरों को मोक्ष रूपी सद्गति मिल जाती है। ऐसी धार्मिक मान्यता है।
- ऐसी मान्यता को लेकर राज्य्पाल ने भी गया पिंडदान किया और इस सिलसिला को मजबूती दिया।
वजीरगंज मे कल मनेगा रामविलास पुण्यतिथि
वजीरगंज, गया : लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक पद्म भूषण स्व. रामविलास पासवान की पुण्यतिथि 8 अक्टूबर 2023 (दिन रविवार) को माँ सविता निवास, फ़तेहपुर रोड वजीरगंज में ११ बजे दिन में मनाई जाएगी।
- उक्त जानकारी वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी, चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भईया ने दी।
- उन्होंने कहा लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) की ओर से वजीरगंज में श्रद्धांजलि सभा होगी। उन्हें श्रद्धा के पुष्प अर्पित किया जाएगा।
Gaya Pind Daan ! Pitru Paksha (पितृपक्ष) मेला महासंगम के दौरान घटित बड़ी घटना | सफाईकर्मी की वैतरणी तलाब में डूबने से हुई मौत | जो बेहद दुखद
Gaya Pind Daan ! Pitru Paksha 2023 ! आज नगर निगम के आउटसोर्सिंग कंपनी के सफाईकर्मी की वैतरणी तलाब में डूबकर मृत्यु हो गई।
वैतरणी सरोवर पर तैनात sdrf द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को पानी से निकालने की कोशिश की गई परंतु व्यक्ति के तार में फंस जाने के कारण पानी से ससमय नही निकाला जा सका।
Gaya DM ने घटना पर गहरी संवेदना किया प्रकट | मृतक सफाईकर्मी को मिलेगा मुआवजा
- सफाई कर्मी को पानी से निकालने के बाद cpr दिया गया परंतु उनकी मृत्यु हो चुकी थी।शव को पोस्ट मॉर्टम एवं अग्रेतर कार्र्रवाई हेतु थाना को सौप दिया गया है। सफाईकर्मी को मुआवजा जिला प्रशासन द्वारा दी जाएगी।
- Gaya DM (ज़िलाधिकारी) डॉ० त्यागराजन एसएम ने उक्त घटना पर काफी गहरी संवेदना प्रकट किया है। Gaya Pind Daan ! Pitru Paksha (पितृपक्ष) मेला महासंगम के दौरान घटित बड़ी घटना है। जो बेहद दुखद है।