Gaya Polling: गया में छठे चरण का मतदान खत्म

ज़िले के शेरघाटी, आमस एवं बाँकेबाज़ार प्रखंड में स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान संपन्न

गया: पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के अंतर्गत आज षष्टम चरण का मतदान गया ज़िले के शेरघाटी, आमस एवं बाँकेबाज़ार प्रखंड में स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निर्भिक वातावरण में सम्पन्न कराया गया।

Advertisement

पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के षष्टम चरण के अवसर पर मतदान कार्यों का जायजा लेने के उद्देश्य से ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, गया श्री आदित्य कुमार द्वारा शेरघाटी, आमस एवं बाँकेबाज़ार प्रखंडो के विभिन्न मतदान केंद्रों एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण किया गया। 

            ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग का बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन एक सराहनीय कदम है, जिसके माध्यम से गलत मतदाता पकड़े जाएंगे। इस प्रणाली से स्वच्छ मतदान कराने में काफी सहयोग प्राप्त हो रहा है। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों पर स्थापित बायोमेट्रिक प्रणाली का जायजा लेते हुए पीठासीन पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही मतदान केंद्रों पर कोविड 19 टीकाकरण की भी व्यवस्था की गई थी।

            इस अवसर पर *वरीय पुलिस अधीक्षण, गया श्री आदित्य कुमार ने कहा कि मतदाताओं की सुरक्षा एवं निर्भिक होकर मतदान करने के उद्देश्य से  सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाया गया है ताकि असामाजिक तत्व, अनावश्यक भीड़ मतदान केंद्र के आस पास न जा पाए। उन्होंने कहा कि असामाजिक तथा गुंडा तत्वों पर नकेल कसने हेतु कई स्तरों पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है ताकि मतदाता बिना किसी भय के मतदान केंद्र पर आकर अपना बहुमूल्य मत का प्रयोग कर सके।*

             ज़िला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा शेरघाटी, आमस एवं बाँकेबाज़ार के विभिन्न पंचायतों/गांव का भ्रमण करते हुए मतदान केंद्रों का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया तथा मतदाताओं से मतदान संबंधी जानकारी प्राप्त किया। शेरघाटी प्रखंड के चेरकी पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र, विशुनपुरा के बूथ संख्या 06 एवं 07, चितबकला के राजकीय मध्य विद्यालय, चितबकला के बूथ संख्या 32 एवं 32क पर महिला कर्मी द्वारा मतदान कराया जा रहा था एवं महिला मतदाताओं की अच्छी भीड़ देखी गई। प्राथमिक विद्यालय, राजा बिगहा, प्राथमिक विद्यालय, कुड़ासीन सहित अन्य मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया। 

             इसी प्रकार आमस प्रखंड के महुआवां पंचायत स्थित उर्दू कन्या प्राथमिक विद्यालय, हमज़ापुर के मतदान केंद्र संख्या-119, 119क, 121, 121क, 122 एवं 122क का निरीक्षण किया गया, जहां काफी संख्या में महिलाओं द्वारा बढ़ चढ़ कर मतदान किया गया। इसके उपरांत राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मंझौलिया, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, महापुर, राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय, हमज़ापुर सहित अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। 

             बाँकेबाज़ार प्रखंड के मध्य विद्यालय, बालासोत, मध्य विद्यालय, चांदपूरा, प्राथमिक विद्यालय, खैरा, प्राथमिक विद्यालय, दुआरी, लुटुआ पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लुटुआ के मतदान केंद्र संख्या 10, 11, 12, प्राथमिक विद्यालय, कोठीलवा के मतदान केंद्र संख्या 06 का निरीक्षण किया गया।

              *आज शेरघाटी प्रखंड में 69 प्रतिशत, जिसमे पुरुष 65% एवं महिला 70%, आमस प्रखंड में 70%, जिसमे पुरुष 66% एवं महिला 68% तथा बाँकेबाज़ार प्रखंड में 70%, जहां पुरुष 68% एवं महिला 69% द्वारा मतदान किया गया।*

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!