Gaya Rural Skills Scheme: ग्रामीण कौशल्य योजना

गया में फलफूल रहा ग्रामीण कौशल्य योजना

ग्रामीण युवाओं को भी रोजगार का सुनहरा अवसर
Advertisement

गया: जीविका द्वारा नीमचकबथानी एवं खिजरसराय में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के रौशनी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण पूर्वर्ती छात्रों के समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Gaya Rural Skills Scheme: ग्रामीण कौशल्य योजना, Rural Skills Scheme, AnjNewsMedia
ग्रामीण कौशल्य योजना पर चर्चा

उक्त दोनों जगह आयोजन में पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किये। नीमचकबथानी की दिव्या ने बताया कि किस तरह ब्यूटीशियन का कोर्स उनके लिए फायदेमंद रहा। Rural Skills Scheme. 

अर्चना, सोनी एवं अन्य छात्राओं ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा की जीविका के मिली जानकारी और विजन इंडिया द्वारा मिले प्रशिक्षण ने उन्हें रोज़गार दिलाने में सहायता की है।

छात्रों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए नीमचकबथानी में प्रबंधक संचार ने कहा कि लड़कियां भी शिक्षा और रोजगार के बदौलत आगे बढ़ रही है। समानता एवं लैंगिक बराबरी के लिए जरूरी है। उन्हें विशेष अवसर देना जरूरी है।

इस योजना द्वारा ग्रामीण युवाओं को भी रोजगार का सुनहरा अवसर मिल रहा है, जो पहले केवल शहरों तक ही सीमित था। प्रबंधक रोजगार ने योजना के विषय में जानकारी दी। नीमचक बथानी में प्रखंड परियोजना प्रबंधक जयन्त कुमार पालित ने कहा शुरुआत छोटी मगर जरूर है। 

खिजरसराय में सूरज ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि प्रशिक्षण की वजह पटना में पारस हॉस्पिटल में कार्य करने का अवसर मिला। ये अवसर न मिलता तो शायद घर पर ही बेरोजगार बैठा होता। दोनों जगह कुछ अभिवावकों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बेटियों को भी आगे बढ़ने में सहयोग की बात कही।

Gaya Rural Skills Scheme: ग्रामीण कौशल्य योजना, Rural Skills Scheme, AnjNewsMedia
जीविकादीदियों ने कार्यक्रम में की शिरकत

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (रोशनी कार्यक्रम) के अंतर्गत गरीब ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण दें, उन्हें प्रारंभिक रोजगार प्रदान करने में सहायता   की जाती है।

इन दोनों कार्यक्रमों में जिला से प्रबंधक रोजगार ज्योती प्रकाश और प्रबंधक संचार दिनेश कुमार ने भाग लिया। खिजरसराय एवं नीमचकबथानी दोनों जगह संकुल संघ ने की प्रतिनिधितत्व, और जीविका दीदियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!