Gaya SSP | गया की आज की बड़ी खबर

गया, (अंज न्यूज़ मीडिया) Gaya SSP आशीष भारती ने किया बोधगया SDPO कार्यालय का निरीक्षण।

Gaya SSP | गया की आज की बड़ी खबर  - Anj News Media
Gaya SSP | गया की आज की बड़ी खबर – Anj News Media

SDPO Bodhgaya कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए:

जाहिर हो अपराध नियंत्रण, त्वरित एवं प्रभावी अनुसंधान, महाबोधी मंदिर तथा उसके आस पास के क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, पर्यटकों की सुरक्षा तथा सुविधा, संचिकाओं के बेहतर संधारण, पूर्ण शराबबंदी का सख्ती से अनुपालन, त्वरित अनुसंधान, अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंट/इश्तहार/कुर्की का निष्पादन, अवैध खनन तथा परिवहन पर पूर्ण रोकथाम, प्रभावी गशती इतियादी । इसके अतिरिक्त बोधगया पुलिस अनुमंडल के सभी थानों में महत्वपूर्ण कांडों की समीक्षा किया गया तथा अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी तथा त्वरित गति से अनुसंधान पूर्ण कर कांडों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।

Gaya SSP | गया की आज की बड़ी खबर - Anj News Media
Gaya SSP | गया की आज की बड़ी खबर – Anj News Media

आग्नेयास्त्र लेकर जुलूस में शामिल होने वाले व्यक्ति पर हुई प्राथमिकी दर्ज:

गत 31.07.2023 को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल विडियो प्राप्त हुआ। जिसमे एक व्यक्ति आग्नेयास्त्र लहराते हुए पाया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा उक्त वायरल विडियो का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए मुफस्सिल थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष के द्वारा वायरल विडियो का सत्यापन किया गया तो पता चला की उक्त वायरल विडियो मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दिनांक 30.07.23 के मुहर्रम जुलूस का है। इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड स० 819/23 दिनांक 31.07.23 धारा 30 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। आग्नेयास्त्र लेकर जुलूस में शामिल होने वाले व्यक्ति का पहचान कर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी किया जा रहा है। उक्त व्यक्ति को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!