गया, 25 जून (अंज न्यूज़ मीडिया) Political Temperature: गया को स्मार्ट सिटी बनाने, रामायण सर्किट से जोड़ने सहित सभी लंबित मांगों के लिए आंदोलन तेज होगा : कांग्रेस।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू , गया जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा गगन मिश्रा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, शिव कुमार चौरसिया, उदय शंकर पालित, दामोदर गोस्वामी, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, मो समद, असरफ इमाम, मौलाना आफताब आलम खान, आदि ने कहा की अतिप्राचीन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थान रखने वाला गया शहर को केंद्र सरकार द्वारा अभी तक देश के स्मार्ट सिटी नही बनाने, तथा रामायण सर्किट से अभी तक नही जोड़ने से गयावासियो में भयानक आक्रोश है, जबकि इसके लिए सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, द्वारा इसके लिए लगातार मांग किया जा रहा है।
नेताओ ने कहा की केंद्र सरकार द्वारा गया की लगातार उपेक्षा किया जा रहा है जबकि गया, बोधगया में भगवान विष्णु, बुद्ध की स्थली होने से यहां प्रतिवर्ष देश, विदेश के लाखो, लाख श्रद्धालु,पर्यटक का आना, जाना होता रहता है।
Pls Watch The Related Interview :
नेताओ ने कहा की देश के स्मार्ट शहरो के चयन में बिहार के पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ, आदि शहरों का प्रस्ताव में गया को छोड़ दिया गया, इसी तरह बिहार से झारखंड के विभाजन के उपरांत बुद्ध सर्किट के तर्ज पर रामायण सर्किट बनाने की घोषणा में बिहार से सीतामढ़ी, गया, दरभंगा, बक्सर को जोड़ने के प्रस्ताव में गया जहां विश्व प्रसिद्ध सीताकुंड अवस्थित है, लेकिन इसे अभी तक रामायण सर्किट में नहीं जोड़ा गया।
नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी इन दोनो महत्वाकांक्षी योजना को अमलीजामा पहनाने, धरातल पर उतारने हेतु संघर्ष को और तेज करेगी।
नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले गया, पटना, दिल्ली तक आंदोलन कर विगत दस वर्षो से माननीय प्रधानमंत्री,केंद्रीय नगर विकास मंत्री, केंद्रीय पर्यटन मंत्री, को दर्जनों बार ज्ञापन सौंपा गया, परंतु अभी तक गया स्मार्ट सिटी नही बन पाया, ना ही रामायण सर्किट से जोड़ा गया।