![]() |
आशीष भारती बने गया जिले के SSP |
गया : आशीष भारती बने गया जिले के (SSP) वरीय पुलिस अधीक्षक। जाहिर हो कल उन्होंने अपना प्रभार ग्रहण किया।
प्रभार ग्रहण करने के उपरांत वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) श्री भारती ने गया के पुलिस अधीक्षक नगर, SDPOs/CIs/ SHOs के साथ बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया। इसके उपरांत शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने वाहन चेकिंग को भी चेक किया।
AnjNewsMedia के CEO Ashok Kumar Anj ने उनसे बातचीत की और नव वर्ष 2023 की भर खचिया बधाई व अनंतो शुभकामनाएँ दी।
➖AnjNewsMedia