Gaya Update News: गया की खबरें

गया ज़िले की ताज़ा खबरें 

गया: आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया श्री मयंक वरवड़े की अध्यक्षता में पंचायत आम निर्वाचन,

Advertisement
2021 को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन करने के उद्देश्य से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मगध प्रमंडल के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक करते हुए प्रमंडल अंतर्गत संबंधित जिलों की पंचायत चुनाव संबंधी तैयारी की समीक्षा की गई। इसके अंतर्गत विधि व्यवस्था, मतदान, मतगणना, ब्रजगृह का निर्माण, मतदान कर्मियों का चयन, ईवीएम, मतपेटिका की तैयारी, मतपत्रों की छपाई, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, क्लस्टर का निर्माण, निरोधात्मक कार्रवाई, इंटर डिस्ट्रिक्ट एवं इंटर स्टेट बॉर्डर सीलिंग, निर्वाचक सूची का अद्यतीकरण, कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए आयुक्त द्वारा संबंधित ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह ज़िला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को आवश्यक निदेश दिए गए।

Gaya Update News: गया की खबरें , AnjNewsMedia
www.anjnewsmedia.com

पंचायत आम निर्वाचन की तैयारी के संबंध में जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह ने बताया कि कार्मिकों का डाटा बेस 125% अपडेट कर लिया गया है, कुल 03 सेट कार्मिकों का बनाया गया है। कुल मतदान केंद्र 4,588 है, डाटा बेस में कुल मतदान कर्मियों की संख्या 24,978, कुल पीसीसीपी की संख्या 2,868, सेक्टर पदाधिकारी 400, माइक्रो ऑब्ज़र्वर 625, डाटा बेस में कुल 4,178 मतगणना कर्मी, 120 जोनल/सुपर जोनल दंडाधिकारी तथा पर्दानशीं सत्यापन हेतु 1,200 महिला कार्मिकों का डाटा बेस तैयार किया गया है। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी गया द्वारा बताया गया कि 8,560 बैलेट बॉक्स उपलब्ध है, जो मतदान हेतु पर्याप्त है। उन्होंने बताया कि छठे फेज के बाद मतदान पेटी के रोटेशन की ज़रूरत होगी। कमीशंड ईवीएम को रखने हेतु प्रखंड स्तर पर भवन चिन्हित कर लिया गया है। साथ ही पोल्ड ईवीएम को रखने हेतु ज़िला स्तर पर ब्रजगृह चिन्हित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर मतगणना हेतु गया कॉलेज तथा जगजीवन कॉलेज का चयन किया गया है, जहां फेजवार बारी बारी से मतगणना कराया जाएगा। 400 सेक्टर पदाधिकारी की आवश्यकता है, जिसका प्रथम प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया गया है। 

जिला पदाधिकारी गया द्वारा बताया गया कि जिले में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। सभी निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को इस कार्य हेतु प्रशिक्षण दिया गया है। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन संबंधी प्रतिवेदन ऑनलाइन के माध्यम से भेजा जा रहा है। 

वरीय पुलिस अधीक्षक, गया श्री आदित्य कुमार ने बताया की निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 107, 116 इत्यादि एवं बाउंड डाउन संबंधित कार्रवाई की जा रही है, जिससे संबंधित प्रतिवेदन राज्य निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड किया जा रहा है। सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जा रहा है। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इंटर डिस्ट्रिक्ट/इंटर स्टेट बॉर्डर सीलिंग की कार्रवाई हेतु प्रक्रिया प्रारंभ है। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, जहानाबाद द्वारा बताया गया कि 3,217 बैलट बॉक्स की आवश्यकता है जिसे तैयार कर लिया गया है। काको प्रखंड, रतनी फरीदपुर तथा जहानाबाद प्रखंड के लिए मतगणना एवं ब्रजगृह एसएससी कॉलेज का चयन किया गया है तथा शेष प्रखंडो यथा मखदुमपुर, हुलासगंज, घोसी इत्यादि के लिए स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केंद्र के लिए मानस इंटरनेशनल स्कूल का चयन किया गया है। ज़िला पदाधिकारी, जहानाबाद द्वारा बताया गया कि सेक्टर पदाधिकारी सहित मतदान कर्मियों की सूची तैयार कर ली गयी है तथा ज़िले में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अंतरजिला सिमा को सील करने के तैयारी की जा रही है तथा विधि व्यवस्था का संधारण एवं निरोधात्मक कार्रवाई किये जा रहे हैं। 

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, जहानाबाद द्वारा बताया गया कि 13 चेक पोस्ट ज़िले में तथा 04 सीमावर्ती चेक पोस्ट बनाए जाएंगे। 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नवादा द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण में 104 मतदान केंद्र हैं, जहां मतदान कराए जाएंगे। ज़िले में कुल 2,684 मतदान केंद्र हैं। उन्होंने बताया कि ईवीएम का डिस्पैच प्रखंड स्तर से ही होगा। सेक्टर पदाधिकारी का चयन किया गया है। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन हेतु कार्य किया जा रहा है। 

पुलिस अधीक्षक, नवादा द्वारा बताया गया कि ज़िले में निरोधात्मक कार्रवाई तथा बाउंड डाउन की कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि वाहन चेकिंग के दौरान 02 लाख का जुर्माना किया गया है। 

ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा बताया गया कि 02 स्ट्रांग रूम तथा 02 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। ज़िले में 12,068 लीटर शराब ज़ब्त किया गया है। 

ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी, अरवल द्वारा बताया गया कि ईवीएम प्राप्त संख्या में हैं, जिनका एफएलसी हो गया है। ईवीएम का कमीशंड कर लिया गया है। प्रत्येक पंचायत में 01-01 क्लस्टर बनाया गया है। ज़िले में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराया जा रहा है। ज़िला पदाधिकारी द्वारा आयुक्त से माइक्रो ऑब्ज़र्वर की कमी के बारे में बताया गया। अन्य ज़िलों से माइक्रो ऑब्ज़र्वर उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया। 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल एवं औरंगाबाद, वरीय पुलिस अधीक्षक, गया, पुलिस अधीक्षक, नवादा, जहानाबाद, अरवल एवं औरंगाबाद, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी श्री स्वयम्भू प्रिये, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान सिद्धार्थ कंपैशन ट्रस्ट, बोधगया द्वारा चलाई गई चले गांव की ओर मुहिम के अन्तर्गत लगभग एक लाख लोगों का टीकाकरण करवाया गया, साथ ही साथ ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने हेतु उपहार स्वरूप छाता, साड़ी, कुर्ता एवं सुखी खाद्य सामग्री भी प्रदान की गयी तथा सुदूर ग्रामों समेत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 10 गाँवों में चापाकल भी लगवाया गया, जिससे की ग्रामीणों की जल संबंधित समस्या का निदान हो सके। सिद्दार्थ कंपैशन ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र के दस गाँव के वैक्सीन लाभुकों को नि:शुल्क एम्बुलेंस सुविधा भी प्रदान की गई, जिसमे पकरिया, पैली, पूर्वी धनगाई, लटकुटा, गिरजा बिगहा, कोशिला, लुट्टन बिगहा, शिवराजपुर, काजीचक हैं। 

जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह ने संस्था द्वारा चलाये जा रहे निःशुल्क एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही संस्था के अध्यक्ष श्री विवेक कुमार कल्याण द्वारा जिलाधिकारी को सिलाई मशीन  का मोमेंटो एवं खादा भेंट में दिया। 

जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया गया। उन्होंने गया जिलावासियों से अपील किया कि जिस प्रकार इन 10 गांव ने शत-प्रतिशत टीका लेकर खुद को एवं अपने गांव को कोरोना से सुरक्षित किया है, इसी प्रकार सभी प्रखंड, संपूर्ण गया जिला कोरोना का दोनों टीका लेकर अपने पंचायत, अपने प्रखंड, अपने जिला, अपने राज्य एवं अपने देश को कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी से सुरक्षित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज एवं कल दो दिवसीय कोरोना के दूसरे डोज़ का विशेष महाअभियान चलाया जा रहा है। इस महाअभियान में वैसे लाभुक जिन्होंने प्रथम डोज़ ले लिया है एवं द्वितीय डोज़ का समय हो चुका है, वह अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका अवश्य लगावे।

अध्यक्ष, सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट, बोधगया द्वारा बताया गया कि महिलाओं को स्वालम्बी बनाने के लिए उनकी संस्था द्वारा महिलाओं को सिलाई सिखाई जाती है और सिखने के बाद उन्हें रोजगार करने के लिए  सिलाई का काम दिया जाता है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के दानदाता जेम्स झाव, क्रिस्टल लाव व सिस्टर ब्लू लॉट्स (इंटरनेशनल वियतनामिज बुद्धिष्ट कम्युनिटी) हैं, जिनके सहयोग से यह मुमकिन हो सका है। 

इस अवसर पर सुनन्दा भंते, निदेशक, डीआरडीए श्री संतोष कुमार, संस्था के अध्यक्ष श्री विवेक कुमार कल्याण सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं गणमान्य लोगों उपस्थित थे।

पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के अवसर पर निर्वाचन कार्य हेतु प्रतिनियुक्त गश्ती दल दंडाधिकारियों/सूक्ष्म प्रेक्षकों/मतदान कर्मियों तथा पीठासीन पदाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी द्वारा चिकित्सा प्रमाण पत्र के आधार पर मतदान कार्य से मुक्त का अनुरोध किया गया है।

मतदान कार्य से मुक्त होने हेतु मेडिकल बोर्ड की जांच आवश्यक है, जिसके लिए दिनांक 10 एवं 11 सितंबर, 2021 को पूर्वाहन 10:00 बजे से +2 जिला स्कूल स्थित सभाकक्ष में मेडिकल बोर्ड गठित किया जाएगा। इस मेडिकल बोर्ड में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी अपना मेडिकल जांच करवा सकते हैं। नियमानुसार सभी आवश्यक कागजात एवं वस्तुस्थिति की जांच में सत्य पाए जाने पर ही संबंधित को निर्वाचन कार्य से मुक्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष के साथ पंचायत आम निर्वाचन 2021 से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों यथा विधि व्यवस्था, निरोधात्मक कार्रवाई, मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण, बॉर्डर सीलिंग, सेक्टर पदाधिकारी द्वारा संबंधित मतदान केंद्र का निरीक्षण, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, शस्त्रों का सत्यापन, थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाउंडडाउन पर प्रभावी कार्रवाई, मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता, असामाजिक तत्वों के जिलाबदर होने, प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। 

ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे शस्त्रों का सत्यापन तथा कार्टिलेज का भी सत्यापन करें। गैर-जमानती वारंट का निष्पादन थानाध्यक्ष तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सख्ती के साथ करें। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने अवैध शराब की छापेमारी में तेजी लाने का निदेश दिया तथा निरोधात्मक कार्रवाई पर सख्ती करने तथा सही व्यक्ति को परेशान न करने का निदेश दिया। सेक्टर पदाधिकारी को निदेश दिया कि वे मतदान केंद्र का अच्छी तरह निरीक्षण कर लें ताकि शांतिपूर्ण मतदान हो सके तथा मतदाताओं द्वारा सुगम मतदान कराया जा सकें। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि अभी आपके पास समय है ताकि शांतिपूर्ण मतदान कार्य किया जा सके। उन्होंने अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया कि अपने अपने क्षेत्र का सघन निरीक्षण अवश्य करले तथा चेक पॉइंट बना लें। अनुमण्डल पदाधिकारी शेरघाटी तथा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी को निदेश दिया कि वे अपने अनुमण्डल क्षेत्र पर विशेष ध्यान देते हुए वाहनों की चेकिंग कराना सुनिश्चित करें। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निदेश दिया गया कि वे असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनपर सख्ती से कार्रवाई करे ताकि मतदान शांतिपूर्ण संम्पन हो सके। 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी तथा नोडल पदाधिकारी के साथ कोषांगों के कार्यो की समीक्षा की गई। निदेश दिया गया कि सभी कोषांग अपने अपने कार्य निर्धारित समय के अनुसार तथा पूरी गुणवत्ता के साथ करें। सभी प्रखंड मुख्यालय में 05-05 पिंक बूथ बनाने का निदेश दिया गया, जहां महिलाओं के लिए विशेष रूप से मतदान केंद्र तैयार किया जाएगा। बैठक में सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, कार्मिक कोषांग, ईवीएम कोषांग पर विशेष फोकस किया गया है। 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में वरीय पुलिस अधीक्षक, गया श्री आदित्य कुमार द्वारा निदेश दिया गया कि ज़िलाबादर के प्रस्ताव पर सख्ती से अमल हो। वारंट निर्गत कर असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करें। उन्होंने बाउंड डाउन की संख्या को बढ़ाने का निदेश दिया। इंटरस्टेट तथा इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाकर अभी से ही वाहन चेकिंग प्रारंभ करने का निदेश दिया। उन्होंने थानाध्यक्ष तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि वे मतदान केंद्र पहुचने के रास्ते को मतदान तथा विधि व्यवस्था के मद्देनजर अच्छी तरह निरीक्षण करले।

बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्त्ता (लोग शिकायत), निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्तागण सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 226वी पुण्यतिथि की अवसर पर ज़िला पदाधिकारी एवं अन्य सम्मानित अतिथियों द्वारा संवाद सदन समिति परिसर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप जलाए गए। 

इस अवसर पर ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा महारानी अहिल्याबाई होल्कर के कृत्य पर चर्चा करते हुए समाज सुधार के क्षेत्र में उनके द्वारा अग्रणी भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि महारानी अहिल्याबाई द्वारा नारी उत्थान तथा समाज सुधार के क्षेत्र में काफी कार्य किए गए।

माल्यार्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सचिव श्री गजाधरलाल पाठक, सदस्य श्री महेश लाल गुपुत, श्री शम्भूलाल बिठल, पंडा समाज के श्री अमरनाथ धोकड़ी, श्री कनैयालाल, समाजसेवक श्री शिवबचन सिंह, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, संवाद सदन के सचिव सह विशेष कार्य पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कोविड 19 संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा कोविड टीकाकरण में द्वितीय डोज़ का सघन अभियान के रूप में चलाया जा रहा है, जिसमे आज लगभग 80,000 लोगों द्वारा टीका लिया गया। 

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ज़िले में लगभग 300 टीकाकरण सत्र स्थल बनाये गए हैं, जहां दिनांक 07 सिंतबर को भी टीकाकरण के दूसरे डोज़ का टीका लगेगा। 

इस अवसर पर ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि 06 एवं 07 सिंतबर को कोरोना के द्वितीय डोज़ को अभियान के रूप में चलाया गया है। उन्होंने शहरी तथा ग्रामीण लोगों से अनुरोध किया कि वे 07 सिंतबर को भी अधिक से अधिक संख्या में आकर टीका ले तथा अन्य लोगों को प्रेरित करे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!