GAYA Vaccination: डोरटूडोर वैक्सिनेशन जागरूकता

गया में वैक्सिनेशन जागरूकता

गया: पैन इंडिया जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया के पैनल लॉयर जितेंद्र सिंह और PLV संजीव कुमार के नेतृत्व में रामपुर पंचायत में नालसा प्रदत तस्करी और वाणिज्य यौन शोषण पीड़ितों के लिये विधिक सेवाएं पर प्रकाश डाला तथा इसके लाभ और योजनाओं से परिचित कराया। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। 

Advertisement
Door to Door Vaccination Awareness. 

GAYA Vaccination: डोर टू डोर वैक्सिनेशन जागरूकता, Door to Door Vaccination Awareness, AnjNewsMedia
डोरटूडोर जागरूकता

साथ ही पीएलवी संजीव कुमार ने  डोर टू डोर जागरूकता कार्यक्रम के तहत चार गांव नौगढ़, वाराडीह, सोहराई, रामपुर में जनसम्पर्क किया।

इसके अतिरिक्त आंगनवाड़ी सेविकाओं ने विभिन्न गांवों में जाकर वीडियो क्लिप, ऑडियो क्लिप सुनाया साथ ही आशा कार्यकर्ता ने  वैक्सिनेशन जागरूकता के साथ वैक्सीन कराने में सहयोग किया।  पीएलवी मुकेश पांडेय, जुल्फिकार, संतोष कुमार ने दुर्गा पूजा पंडाल के पास विधिक जानकारियां दी।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!