GAYA- Wazirganj Chhath Festival and Ghat: डूबते- उगते सूर्य को दिया जाता अर्घ्य

आज डूबते हुए सूरज को किया जाएगा नमन

छठ के तीसरे दिन आज शाम को डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्ध्य

जाहिर हो आज शाम डूबते सूर्य को और कल सुबह उगते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य

पूरे उमंग- उत्साह के साथ मनाया जा रहा महापर्व छठ 

भगवान भाष्कर की कृपा से हीं दुनिया आनंदित

वजीरगंज, गया: जाहिर हो डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के लिए पुआ- पकवान समेत फल- फूल की ज़रूरत होती है। पूरी शुद्धता के साथ 

Advertisement
छठ पर्व किया जाता है।

GAYA- Wazirganj Chhath Festival and Ghat: डूबते- उगते सूर्य को दिया जाता अर्घ्य, Arghya offered to the setting sun, Chhath, Mahaprav, AnjNewsMedia
चुल्हे पर बनता
छठ का महाप्रसाद 
पुआ- पकवान

मिट्टी के चुल्हा पर व्रतियों द्वारा पुआ- पकवान बनाया जाता है। उसी पुआ- पकवान समेत विभिन्न फल- फूल से सूर्यदेव को शुद्ध- मन से अर्घ्य प्रदान किया जाता है। पूरे उमंग- उत्साह के साथ महापर्व छठ मनाया जा रहा है। इस पर्व को मनाने के लिए विभिन्न प्रकार के फल- फूल से भगवान भास्कर को जल में खड़े होकर व्रती अर्ध्य देते हैं। इस विधान से छठ माता बेहद हर्षित होकर व्रतियों का सर्व संकट खत्म कर देतीं हैं।

GAYA- Wazirganj Chhath Festival and Ghat: डूबते- उगते सूर्य को दिया जाता अर्घ्य, Arghya offered to the setting sun, Chhath, Mahaprav, AnjNewsMedia
महाप्रसाद पुआ- पकवान

छठ में यह विधान है कि पहले डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, फिर उसके बाद उगते हुए सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया जाता है। यह सिलसिला बताता है कि डूबते और उगते हुए सूर्य का जीवन में बड़ा महत्त्व है। छठी मैया की असीम दया- दृष्टि से यह संसार गुलफूल है। सबों का वे उपकार करतीं है। भगवान भाष्कर की कृपा से हीं दुनिया आनंदित है। उनकी ही अपरम्पार महिमा से संसार आच्छादित है। आज उनकी दया पाने का खास दिन है। वे सभी को सहारा देकर, दुखों को हर लेते और सुख- समृद्धि देते हैं। 

GAYA- Wazirganj Chhath Festival and Ghat: डूबते- उगते सूर्य को दिया जाता अर्घ्य, Arghya offered to the setting sun, Chhath, Mahaprav, AnjNewsMedia
पुआ- पकवान
बनातीं 
छठ व्रती

वजीरगंज बाजार में फल- फूल की दुकानें सजी हुई है। दुकान में फलों की भरमार है। आज बाजार गुलज़ार है परंतु कोरोना और महँगाई की मार के वजह से छठ का बाजार फीका है। क्योंकि महँगाई और कोरोना दोनों का ही छठ महापर्व पर खासा असर देखने को मिल रहा है। खरीददार ! सिर्फ काम चलाने भर हीं ख़रीददारी कर रहे हैं। Arghya offered to the setting sun. Arghya will be given to the setting sun today. salute to the setting sun today.

GAYA- Wazirganj Chhath Festival and Ghat: डूबते- उगते सूर्य को दिया जाता अर्घ्य, Arghya offered to the setting sun, Chhath, Mahaprav, AnjNewsMedia
धीमे- धीमे आंच पर
पकता पकवान

लोक आस्था एवं विश्वास का प्रतीक है छठ महापर्व। जिसे धूमधाम के साथ मनाया जाता है। गाँव- शहर में पूरी तरह लोगों का चहल- पहल है । आज बेहद शुभ दिन है। ज्ञात हो छठी मईया की महा पूजा का खास दिवस है। भक्तों के क्लेश को मिटा देतीं हैं। उनकी कृपा से व्रतियों की हरेक मनोकामना पूरी होती है। छठी मईया की ऐसी ! असीम कृपा व्रतियों पर बना रहता है। इस तरह से छठ व्रतियों की ज़िंदगानी खुशहाली से भरता उठता है।

GAYA- Wazirganj Chhath Festival and Ghat: डूबते- उगते सूर्य को दिया जाता अर्घ्य, Arghya offered to the setting sun, Chhath, Mahaprav, AnjNewsMedia
दुकान में फलों की भरमार

इस खास मौके पर व्रतियों ने छठी मईया से सुख- समृद्धि की विशेष कामना करते हैं। आज शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य प्रदान किया जाएगा।  उसके बाद, कल होकर उगते हुए सूर्य को सुबह का अर्ध्य दिया जाता है।


Pls Watch The Video- HappyChhath :-  

GAYA- Wazirganj Chhath Festival and Ghat: डूबते- उगते सूर्य को दिया जाता अर्घ्य, Arghya offered to the setting sun, Chhath, Mahaprav, AnjNewsMedia
वजीरगंज ब्लॉक छठ घाट 

मान्यता ऐसी है पूजा से खुश होकर व्रतियों को वरदान देतीं है छठी मईया। इस आराधना- साधना के उपरांत व्रतियों की सुख- शांति और धन- वैभव सहित उन्नति का मार्ग खुल जाता है। जिससे व्रतियों की मनोकामना पूर्ण होती है। व्रतियों की समस्त संकट दूर हो जाता है और जीवन सुखमय हो जाता है। दयामयी छठ माता सबों का कल्याण करतीं, ऐसी मान्यता वेद- पुराण में वर्णित है। धार्मिक वातावरण में छठ पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। चार दिवसीय यह कठीन अनुष्ठान है।  जो अन्य पर्वो से भिन्न है।


Pls Watch The Video :- 


Wazirganj Chhath Festival and Ghat, WazirganjBlockGhat- Pls Watch This Link

छठ के लिए गया जिले के वजीरगंज प्रखंड में घाट को साफ-सफाई कर एकदम चकाचक कर दिया गया है। सुरक्षा और रौशनी की पूरी व्यवस्था किया गया है। इस मौके पर छठ घाटों की पूरी साफ- सफाई की गई है ताकी व्रतियों को कोई कष्ट ना हो।

GAYA- Wazirganj Chhath Festival and Ghat: डूबते- उगते सूर्य को दिया जाता अर्घ्य, Arghya offered to the setting sun, Chhath, Mahaprav, AnjNewsMedia
गया के केंदुई छठ घाट

GAYA- Wazirganj Chhath Festival and Ghat: डूबते- उगते सूर्य को दिया जाता अर्घ्य, Arghya offered to the setting sun, Chhath, Mahaprav, AnjNewsMedia
छठ घाट

GAYA- Wazirganj Chhath Festival and Ghat: डूबते- उगते सूर्य को दिया जाता अर्घ्य, Arghya offered to the setting sun, Chhath, Mahaprav, AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!