Gaya Weather Today | {Gaya में आसमान से बरस रहा आग} | (Weather News)- Anj News Media

Gaya Weather Today – आज Gaya का मौसम बेहद गर्म ! जनजीवन प्रभावित

आसमान से बरसे आग ! झुलसे लोग 

Gaya Weather Today | {Gaya में आसमान से बरस रहा आग} | (Weather News)- Anj News Media
लोगों को गर्मी से राहत पहुँचाने के लिए
खोला गया पनशाला
  

Gaya Weather Today – सूबे बिहार के गया ज़िले का आज का मौसम बेहद गर्म रहा। आज गया ज़िले का तापमान रहा तक़रीबन 40 डिग्री। भीषण गर्मी से लोग परेशान दिखे। कड़ाके की गर्मी से राहत देने के लिए गया जिला प्रशासन की ओर से आमजनों के लिए जगह- जगह पनशाला खुलवाया जा रहा है। ताकि लोगों को राहत मिलेगी। सूर्य भगवान आसमान से आग उगल रहे हैं। जिससे गया जिला सहित बिहार प्रदेश काफी प्रभावित है। जनजीवन गर्मी से त्रस्त है। 

Advertisement

Gaya Weather – गर्मी से जनजीवन त्रस्त :- 

श्रीमति अभिलाषा शर्मा भा. प्र.से., नगर आयुक्त द्वारा बताया गया  कि आपदा विभाग एवं नगर विकास एवं आवास विभाग  द्वारा जारी एडवाइजरी के आलोक में गया नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्र के तत्काल 15 स्थानों पर  नागरिकों के लिए ठंडे पानी के पनशाला की व्यवस्था कराई जा रही है। 

Gaya Weather Today  – ठंडे पानी के पनशाला :- 

  • 1. सिकरिया मोड़ बस स्टैंड
  • 2. गया कॉलेज मोड़ पर
  • 3. रामपुर मध्य विद्यालय के पास
  • 4. दयाल पेट्रोल पंप के पास
  • 5. सरकारी बस स्टैंड के सामने
  • 6. मिर्जा गालिब कॉलेज मोड़ के पास
  • 7. गांधी मैदान रैन बसेरा न. 2 के पास
  • 8. गांधी मैदान रैन बसेरा न. 04 के पास
  • 9. पिलग्रिम अस्पताल के गेट के पास
  • 10. नई गोदाम मोड़ के पास
  • 11. किरानी घाट पेट्रोल पंप के पास
  • 12. रैन बसेरा पंचायती अखाड़ा 
  • 13. आशा सिंह मोड़
  • 14. कलाली मोड़ बैरागी
  • 15. मुफस्सिल मोड़ 

इसके अतिरिक्त आवश्यकता अनुसार और स्थानों पर पनशाला की व्यवस्था की जाएगी। ताकि लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सके। 

Gaya Weather Today – गया नगर निगम आयुक्त सक्रिय :-

Gaya Weather Today | {Gaya में आसमान से बरस रहा आग} | (Weather News)- Anj News Media
Gaya Weather Today – आज का Hot तापमान
गया सहित प्रदेश भर में रहा तापमान गर्म

नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों से अपील की गई की  नीचे बताए गए उपायों का पालन कर गर्म हवाओं/लू के बुरे प्रभाव से बचे। बिना जरूरी कार्यों के घर से बाहर ना निकले। धूप में निकलने के दौरान अपने माथे पर तौलिया या टोपी अनिवार्य रूप से पहने।

गर्म हवाएं एवं लू से सुरक्षा के उपाय:-

क्या करें:-

  •    ● जितनी बार हो सके पानी पियें, बार-बार पानी पियें।
  •    ● सफर में अपने साथ पीने का पानी हमेशा रखें। 
  •    ● जब भी बाहर धूप में जायें यथा संभव हल्के रंग के ढीले ढाले एवं सूती कपड़े पहने।धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें। गमछे या टोपी से अपने सिर को ढक के रखें व हमेशा जूता या चप्पल पहने।
  •    ● हल्का भोजन करें, अधिक पानी की मात्रा वाले मौसमी फल जैसे- तरबूज, खीरा, ककड़ी, खरबूजा, संतरा आदि का अधिक से अधिक सेवन करें।
  •    ● घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नमक-चीनी का घोल, छाछ, नींबू-पानी, आम का पन्ना इत्यादि का नियमित सेवन करें।
  •    ● अपने दैनिक भोजन में कच्चा प्याज, सत्तू, पुदीना, सौंफ तथा खस को भी शामिल करें।
  •    ● स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान और आगामी तापमान के परिवर्तन के बारे में विभिन्न विश्वसनीय सूत्रों से लगातार जानकारियां लेते रहें।
  •    ● अगर तबीयत ठीक न लगे या चक्कर आये तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  • क्या न करें – 
  •    ● जहां तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर न निकलें।
  •    ● अधिक तापमान में बहुत अधिक शारीरिक श्रम न करें।
  •    ● चाय, कॉफी जैसे गर्म पेय तथा जर्दा तंबाकू आदि मादक पदार्थों का सेवन कम से कम अथवा न करें।
  •    ● ज्यादा प्रोटीन वाले भोजन जैसे- मांस, अंडा व सूखे मेवे, जो शारीरिक ताप को बढ़ाते है, का सेवन कम करें अथवा न करें।
  •    ● यदि व्यक्ति गर्मी यां लू के कारण उल्टियां करें या बेहोश हो तो उसे कुछ भी खाने-पीने को न दें।
  •    ● बच्चों को बंद वाहनों में अकेला न छोड़ें।
  • लू लगने पर क्या करें :
  •    ● लू लगे व्यक्ति को छांव में लिटा दें। अगर उसके शरीर पर तंग कपड़े हो तो उन्हें ढीला कर दें अथवा हटा दें।
  •    ● लू लगे व्यक्ति का शरीर ठंडे गीले कपड़े से पोछे या ठंडे पानी से नहलाएं।
  •    ● उसके शरीर के तापमान को कम करने के लिए कूलर, पंखे आदि का प्रयोग करें।
  •    ● उसके गर्दन, पेट एवं सिर पर बार-बार गीला तथा ठंडा कपड़ा रखें।
  •    ● उस व्यक्ति को ओ.आर. एस./नींबू-पानी, नमक चीनी का घोल, छाछ या शरबत पीने को दें, जो शरीर में जल की मात्रा को बढ़ा सके। 
  •    ● लू लगे व्यक्ति की हालत में यदि एक घंटे तक सुधार न हो तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं।
गया DM डॉक्टर त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में गया शहरी क्षेत्र में जल संकट के समाधान हेतु नियमित जलापूर्ति सुचारू रखने के उद्देश्य से नगर निगम के महापौर उपमहापौर नगर आयुक्त एवं वाटर क्राइसिस वाले वार्ड के वार्ड पार्षद जिनमे मुख्य रूप से  वार्ड संख्या 04, 06,10, 11, 18, 22 एवं वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि जिनमे वार्ड 01, 34 एवं वार्ड 36 के प्रतिनिधि मौजूद थे। 
बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों को कहा कि विगत कई दिनों से अधिक गर्मी तथा गर्म हवा चलने के कारण पेयजल की समस्या बनी हुई है। ऐसी स्थिति में की जा रही तैयारियों के और गति देते हुए नगर निगम एरिया में पेयजल की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इस पर पूरी निगरानी आवश्यक है।
बैठक में महापौर नगर निगम ने बताया कि गया शहरी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 6, 7, 11 एवं 53 ड्राई जोन से प्रभावित है। यहां टैंकर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यपालक अभियंता बुडको द्वारा आम जनों के कॉल को रिसीव नहीं किया जाता है जिसके कारण समस्या का समाधान होने में देरी होती है। सिंगरा स्थान में ओवरहेड टैंक से पानी ओवरफ्लो हो जाने के कारण कई घरों में पानी प्रवेश कर रहा है। इसे तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 51 एवं वार्ड संख्या 24 में पेयजल का कनेक्शन नहीं दिए जाने तथा मानपुर के कुछ स्थानों पर पाइप नहीं बिछाने के कारण पेयजल की समस्या बनी हुई है। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता वुडको को निर्देश दिया कि स्थल निरीक्षण कर त्रुटियों का निराकरण करते हुए पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें।
समीक्षा के दौरान संबंधित वार्ड पार्षदगण ने जिला पदाधिकारी को अपने वार्ड में पेयजल समस्या के बारे में विस्तार से बारी-बारी अवगत कराया।
जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि सभी पंप हाउस के ऑपरेटरों की बैठक करते हुए हो रही समस्याओं का समय निष्पादन करवाना सुनिश्चित करें। कुछेक जगहों पर ऑपरेटर द्वारा नियमित पानी संचालन नहीं होने की शिकायत की गई है।
उन्होंने कार्यपालक अभियंता बुडको एवं जल पर्षद नगर निगम को आपसी समन्वय स्थापित कर स्थलीय निरीक्षण के उपरांत जलापूर्ति पाइप के लीकेज आदि त्रुटियों का निराकरण कराते हुए निर्बाध पानी आपूर्ति करवाने को कहा।
उन्होंने बुडको को निर्देश दिया कि छूटे हुए टोलो में बोरिंग करा कर 5 से 10 नल का टेप लगाकर जलापूर्ति सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कार्यपालक अभियंता जल पर्षद नगर निगम को निर्देश दिया कि सभी पानी टैंकरों को क्रमांकित करते हुए क्षेत्रवार संबद्ध कर सूची तैयार करें। वार्ड वार टैंकरों की आवश्यकता का आकलन कर आवश्यकतानुसार टैंकर सुरक्षित रखेंगे। प्रतिदिन प्रातः काल में निर्धारित स्थलों पर पानी का टैंकर ससमय उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।
ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि नगर आयुक्त एवं नगर निगम के संबंधित अभियंता के द्वारा टैंकर का रूट चार्ट बनाकर, टैंकर की संख्या बढ़ाने के लिए उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पेयजल की मांग के अनुरूप टैंकर की संख्या कम प्रयोग हो रहा है। इस पर समीक्षा करते हुए रूट चार्ट/ मैप तैयार कर विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्येक टैंकर का भरपूर प्रयोग हो, इसे सुनिश्चित कराएं साथ ही आवश्यकतानुसार टैंकर बढ़ाने का कार्य अविलंब कराया जाए।
कुछ वार्ड पार्षद द्वारा बताया गया कि कुछ महीनों से विभिन्न वैट/  स्टैंड पोस्ट खराब है। इस संबंध में कुछ जगहों में बोरिंग कराने या राइज पाइप लगाकर गहराई बढ़ाने की मांग की गई। इस पर नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया की अपने स्तर से आकलन कर वैट की मरम्मती करवाना सुनिश्चित किया जाए।
ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कार्यपालक अभियंता नगर निगम, कार्यपालक अभियंता जल बोर्ड, उप नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर का दायित्व निर्धारण करते हुए पेयजल समस्या का निराकरण हेतु कड़ी निगरानी नहीं की जा रही है। उन्होंने सभी पदाधिकारी का जिम्मेदारी तय करते हुए सुबह 5:00 बजे से क्षेत्र में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।
विभिन्न वार्ड पार्षद द्वारा नाला का सफाई में  लेवर की संख्या को बढ़ाने की बात कही तकी बरसात के पहले समुचित सफ़ाई करवाया जा सके। इस संबंध में ज़िला पदाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त को नियमानुकुल संसाधन बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

BREAKING NEWS :- 

 DM ने किया निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण :- 

Gaya Weather Today | {Gaya में आसमान से बरस रहा आग} | (Weather News)- Anj News Media
निर्माणाधीन भवन का DM ने लिया जायजा

गया : DM डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा आज निर्माणाधीन बीटीएमसी के नए भवन का जायजा लिया गया।

नए भवन के स्ट्रक्चर निर्माण के संबंध में कार्यपालक अभियंता पुल निर्माण निगम ने बताया कि भवन के स्ट्रक्चर का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। 13 कमरों में टाइल्स लगाना बाकी है। भवन के कमरों में फॉर सेलिंग का कार्य चल रहा है। ए०सी० का पाइप फिटिंग का कार्य पूर्ण हो गया है। बिजली वायरिंग 2 दिनों में पूर्ण कर ली जाएगी। जहां-तहां छूटा हुआ वॉल पर पुट्टी का कार्य चल रहा है।
जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि फ़ॉर सेलिंग का कार्य अगले 10 दिनों के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
भवन के ऊपर लगने वाले टॉप ग्लास की जानकारी लेने पर बताया गया कि अलमुनियम का फ्रेमिंग 22 मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा तथा 23 मई को टॉप ग्लास के लिए कंपनी में ऑर्डर किया जाएगा तथा 10 जून तक टॉप ग्लास का डिलीवरी दिया जाएगा एवं 15 जून तक टॉप ग्लास लगाने का कार्य पूर्ण कर ली जाएगी।
निर्माणाधीन नए भवन के चारों ओर बाउंडरी वाल की जानकारी लेने पर जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अलग-अलग टीम लगाकर तेजी से एक साथ समानांतर कार्य करवाना सुनिश्चित करें। बाउंडरी वॉल भी नए सिरे से समानांतर बनवाना सुनिश्चित करें।
Gaya Weather Today | {Gaya में आसमान से बरस रहा आग} | (Weather News)- Anj News Media
BTMC के निर्माणाधीन भवन का DM ने किया गहन निरीक्षण
बाउंड्री वाल के नीचे रेड पेडेस्टल से बीटीएमसी के नए भवन के नीचे नीचे नाला होने की बात कार्यपालक अभियंता ने बताया। सचिव बीटीएमसी ने जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया कि बाउंड्री वाल निर्माण के दौरान नाला क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। इस पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पुल निर्माण निगम एवं बीटीएमसी के अभियंता को संयुक्त रूप से नाला का ड्रेनेज सिस्टम का प्रारूप तैयार करने का निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि नाला को बाहर बाहर से किस तरह निकासी कराया जाए इस पर पूरी अच्छी तरीके से डायग्राम बनाएं तथा डायग्राम बनाने के पश्चात उसका एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिए ताकि नए सिरे से नाला का निर्माण करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि रेड पेडेस्टल पर बने पब्लिक टॉयलेट की निकासी बाधित ना हो, इसके लिए बाउंड्री वाल निर्माण के साथ-साथ ड्रेनेज सिस्टम को भी बनाना आवश्यक है।
भवन के चारों ओर बने पगडंडी में टूटे-फूटे टाइल्स को तुरंत बदलवाने का निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि 17 जून तक सभी कार्यों को पूर्ण करते हुए हर हाल में 20 जून तक इस नए भवन को बीटीएमसी को हैंड ओवर करना सुनिश्चित करें।
कार्यपालक अभियंता पुल निर्माण निगम को निर्देश दिया कि नियमित तौर पर प्रतिदिन स्वयं विजिट कर कार्यों का सत्यापन करते रहे। कार्यो की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा घूम घूम कर एक एक कर सभी कमरों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने एक-एक चीजों को बारीकी से देखा तथा आवश्यक निर्देश दिए।
भवन के साथ-साथ एक सोख्ता निर्माण करने को कहा। नए भवन पूरी तरह एन्टी फायर भवन के रूप में बनाया जाएगा। फायर सेफ्टी से यह भवन पूरी लैस रहेगी।
जिला पदाधिकारी ने सचिव बीटीएमसी एवं बीटीएमसी के अभियंता को निर्देश दिया कि नए भवन में बिजली कनेक्शन लेने हेतु अभी से ही कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि निर्धारित समय के अंदर ही नया कनेक्शन उपलब्ध हो सके।
नए भवन में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए एक कर्मी को नोडल कर्मी बनाए, जिससे सफाई व्यवस्था का पूरी बारीकी से निगरानी हो सके।
नए भवन में लगने वाले फर्नीचर, टीवी, कंप्यूटर से इत्यादि के लिए 2 दिनों के अंदर लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिए ताकि जैसे ही भवन हैंड ओवर होते ही तुरंत फर्नीचर लगवाया जा सके।
130 कैपेसिटी के बनने वाले मीटिंग हॉल में अच्छी गुणवत्ता का फर्नीचर लगवाने का निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि मीटिंग हॉल को पूरी तरीके से साउंडप्रूफ बनाएं।
नए भवन में बनने वाले वीआईपी रूम को पूरी सौंदर्यीकरण रखने का निर्देश दिए। वीआईपी रूम के दीवारों को वुड फ्रेमिंग करवाने का निर्देश दिए ताकि और आकर्षक देख सके।
निरीक्षण में सचिव बीटीएमसी, चीफ मोंक, केअर टेकर मौंक, सदस्य बीटीएमसी, कार्यपालक अभियंता पूल निर्माण निगम, असिस्टेंट इंजीनियर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Congress Breaking News :- 

देश के आम नागरिक को जीवन रक्षा की गारंटी देने वाली भारतीय जीवन बीमा निगम में निवेशकों का दो लाख करोड़ रुपए का नुकसान : Congress

महा घोटाला का प्रभाव
Gaya : अडानी समूह महाघोटाला का प्रभाव देश के आम नागरिक को सुरक्षा देने वाली एल आई सी पर पड़ने के कारण इसके शेयरों की कीमत एक साल के भीतर 40% तक गिर गई और निवेशकों को लगभग 02  लाख करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है ।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह,  दामोदर गोस्वामी,शिव कुमार चौरसिया, टिंकू गिरी, सुनील कुमार राम, उदय शंकर पालित, प्रद्युमन दुबे, बलिराम शर्मा, चंद्रभूषण मिश्रा, सुरेन्द्र शर्मा, , विनोद उपाध्याय, मो समद, असरफ इमाम, आदि ने कहा की भारतीय जीवन बीमा निगम में देश के 30 करोड़ पॉलिसी धारक तथा भारतीय स्टेट बैंक के 50 करोड़ यानी कुल 80 करोड़ का बैंक खाता है, जिन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई से थोड़ा, थोड़ा बचा कर बेटी की शादी, बेटा की पढ़ाई कर लिए, जीवन सुरक्षा आदि में लाखो, लाख करोड़ रूपए  का जो निवेश किया जिसे केंद्र की मोदी सरकार अडानी समूह को लाभान्वित करा रही है,जिससे आमजन में भारी आक्रोश है।
नेताओ ने कहा की देश के साहसी, सजग, संघर्षशील, जनप्रिय ईमानदार, लोकप्रिय विपक्ष की आवाज, संपूर्ण देश में विगत नौ वर्षो से सड़क से संसद तक देशवासियों के लिए  आवाज बुलंद करने वाले राहुल गांधी ने 4000 हजार किलोमीटर पदयात्रा कर करोड़ों आमजन से मिलकर उनके समस्याओं से रूबरू होते हुए देश में बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, घोटाला के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है, जो आज अक्षरशः प्रमाणित भी हो रहा है।
नेताओ ने कहा की एल आई सी मार्केट कैपिटलाइजेशन में एक साल के अंदर 35% की गिरावट से आमजन बेहद चिंतित और आक्रोशित है ।
नेताओ ने एल आई सी के पॉलिसी धारकों की जमा राशि  एवम् सभी पोलिसियो की निर्धारित समय सीमा के अंदर की गारंटी तथा  अडानी प्रकरण महाघोटाला की जेपीसी जांच की मांग केंद्र सरकार से किया है।

Tags :- Gaya Weather Today | Gaya Weather | Gaya District | Gaya Nagar Nigam | Gaya Nagar Ayukt | DM | DM GAYA | Bihar 

– AnjNewsMediaPresentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!