Gaya Zila Parishad Winner Chairman: मोहड़ा प्रखंड के ज़िला परिषद नैना बनीं ज़िला परिषद अध्यक्ष

गया ज़िला परिषद अध्यक्ष के रूप में नैना कुमारी की भाग्य का सितारा चमका

नवनिर्वाचित सदस्यों को पदीय शपथ दिलाये DM 

Gaya Zila Parishad Winner Chairman: मोहड़ा प्रखंड के ज़िला परिषद नैना बनीं ज़िला परिषद अध्यक्ष, DM, AnjNewsMedia
ज़िला परिषद के
नवनिर्वाचित अध्यक्ष नैना कुमारी

गया ज़िला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज हुआ गया ज़िला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव। अध्यक्ष पद पर नैना कुमारी की हुई जीत और उपाध्यक्ष पद पर शीतल प्रसाद यादव की। इस तरह उनकी जीत हुई और भाग्य चमक उठा। जाहिर हो 

Advertisement
बाराचट्टी प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-46 से शीतल प्रसाद यादव जीते हैं।

Gaya Zila Parishad Winner Chairman: मोहड़ा प्रखंड के ज़िला परिषद नैना बनीं ज़िला परिषद अध्यक्ष, DM, AnjNewsMedia
निर्विरोध  उपाध्यक्ष बने
शीतल प्रसाद यादव

जाहिर हो अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने वाली नैना कुमारी गया जिले के शेवतर ग्राम की निवासी हैं। जो मोहड़ा प्रखंड के अंतर्गत आता है। ज्ञात हो उनका मायका है बिहारशरीफ़ के शेरपुर गाँव। आज उनके भाग्य का सितारा चमक उठा है।

उस चमक से अब जिला चमचमाएगा। मोहड़ा प्रखंड के ज़िला परिषद क्षेत्र संख्या- 13 से नव निर्वाचित ज़िला परिषद सदस्य हैं नैना। वे हलवाई समाज से हैं। सुनहरे अवसर के वजह से मोहड़ा प्रखंड क्षेत्र सहित शेवतर ग्राम में चारो तरफ़ बेहद  उमंग- उत्साह का वातावरण है। प्रखंडवासियों ने उनकी जीत पर उन्हें बहुत- बहुत बधाई दी है। उन्हें बधाई देने वाले की ताँता लगी हुई है। लोगों की बाँछे खुल उठी है। लोग हर्ष में झूम कर नाच उठे हैं।

ज़िला परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नैना कुमारी ने कही यह बहुमत की जीत है। जिस पर मुझे भरोसा था। हमारी चट्टानी एकता कामयाब हुआ है। ऐतिहासिक जीत जिले में उत्थान की गाथा रचेगी।

जीत के उपरांत उन्होंने कहा वर्ल्ड रिकार्ड्स हैमर मैन शिवू मिस्त्री और माऊंटेन मैन दशरथ माँझी जैसे कर्मवीर के कठोर मेहनत से सिंचित मोहड़ा प्रखंड के पावन ऐतिहासिक कर्मभूमि को प्रणाम करतीं हूँ। उक्त दोनों महान पुरूषों की तरह हीं पूरी निष्ठा के साथ जिले भर में चहुँमुखी उत्थान करने का अथक प्रयास करूँगी।

बिहारशरीफ के शेरपुर गाँव की शेरनी हैं 30 वर्षीय नैना कुमारी। अभी वे युवती हैं, ज़िंदगी में कुछ कर गुज़रने की हौसला और जोश रखतीं हैं। ताकि समाज को कुछ दे सकें, ऐसी उनकी सोच है। ज़िला परिषद अध्यक्ष नैना ने अब इतिहास रचने को तैयार हैं। 

वे मोहड़ा प्रखंड सहित जिले के विभिन्न ज़िला परिषद क्षेत्रों को विकसित करने का वादा करती हूँ। 

उधर, जीत से हर्षोल्लासित  प्रबुद्धजनों ने कहा नैना कुमारी ने अध्यक्ष पद कर शेवतर, मोहड़ा प्रखंड का नाम रौशन की हीं है, जिले का भी। उनकी जीत से हम सारे लोग, गाँववासी बेहद हर्षित हैं। इस ऐतिहासिक जीत के मौके पर नव निर्वाचित ज़िला परिषद अध्यक्ष  नैना कुमारी को तहे दिल से बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ। उनकी जीत से हम सभी अत्यंत गौरवान्वित हैं। उसने आज कमाल कर दिया। वे क्षेत्र में चकाचक विकास करेंगी यही कामना। 

Gaya Zila Parishad Winner Chairman: मोहड़ा प्रखंड के ज़िला परिषद नैना बनीं ज़िला परिषद अध्यक्ष, DM, AnjNewsMedia
जिला दण्डाधिकारी, अभिषेक सिंह

पंचायत आम निर्वाचन 2021 के दौरान जिला परिषद, गया के पद पर नवनिर्वाचित सदस्यों का बैठक दिनांक 30.12.2021 (गुरुवार) को पूर्वाह्न 11.00 बजे जिला दण्डाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में आहूत की गयी।

Gaya Zila Parishad Winner Chairman: मोहड़ा प्रखंड के ज़िला परिषद नैना बनीं ज़िला परिषद अध्यक्ष, DM, AnjNewsMedia
ज़िला परिषद पद के
नवनिर्वाचित सदस्यों को पदीय शपथ

बैठक में ज़िला परिषद पद के नवनिर्वाचित सदस्यों को पदीय शपथ के साथ-साथ शराबबंदी (नशा मुक्ति) का शपथ ग्रहण कराया। शपथ ग्रहण के उपरांत जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन कराया। जिला परिषद, गया का अध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है। अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने वाले सदस्य को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना जरुरी।

Gaya Zila Parishad Winner Chairman: मोहड़ा प्रखंड के ज़िला परिषद नैना बनीं ज़िला परिषद अध्यक्ष, DM, AnjNewsMedia

उक्त बैठक में सभागार में नवनिर्वाचित सदस्यों के अलावा किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित। जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्गत निर्वाचन प्रमाण पत्र (प्रपत्र-22) के साथ बैठक में भाग लिया गया। 

Gaya Zila Parishad Winner Chairman: मोहड़ा प्रखंड के ज़िला परिषद नैना बनीं ज़िला परिषद अध्यक्ष, DM, AnjNewsMedia
नवनिर्वाचित सदस्यों को
पदीय शपथ 
दिलाते DM अभिषेक सिंह 

अध्यक्ष उपाध्यक्ष का निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाने के उपरांत किसी भी सदस्य को सभागार में प्रवेश की अनुमति नहीं। इस अवसर पर निर्वाचन हेतु चिन्हित/चयनित भवन का सीमांकन करते हुए दिनांक-30.12.2021 को विधि व्यवस्था की समस्या से निपटने हेतु समाहरणालय, गया के 100 मीटर की परिधि के अंदर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया। 

Pls Watch The Video – 


 

Gaya Zila Parishad Winner Chairman: मोहड़ा प्रखंड के ज़िला परिषद नैना बनीं ज़िला परिषद अध्यक्ष, DM, AnjNewsMedia
All The Best Wishes: www.anjnewsmedia



Gaya Zila Parishad Winner Chairman: मोहड़ा प्रखंड के ज़िला परिषद नैना बनीं ज़िला परिषद अध्यक्ष, DM, AnjNewsMedia

Gaya Zila Parishad Winner Chairman: मोहड़ा प्रखंड के ज़िला परिषद नैना बनीं ज़िला परिषद अध्यक्ष, DM, AnjNewsMedia

Gaya Zila Parishad Winner Chairman: मोहड़ा प्रखंड के ज़िला परिषद नैना बनीं ज़िला परिषद अध्यक्ष, DM, AnjNewsMedia
पदीय शपथ लेते नवनिर्वाचित सदस्यों
Gaya Zila Parishad Winner Chairman: मोहड़ा प्रखंड के ज़िला परिषद नैना बनीं ज़िला परिषद अध्यक्ष, DM, AnjNewsMedia
पदीय शपथ लेते नवनिर्वाचित सदस्यों
Gaya Zila Parishad Winner Chairman: मोहड़ा प्रखंड के ज़िला परिषद नैना बनीं ज़िला परिषद अध्यक्ष, DM, AnjNewsMedia
DM in Meeting

अनुमंडल दंडाधिकारी, गया सदर अपनी प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए समाहरणालय, गया के 100 मीटर की परिधि में दिनांक 30 दिसंबर, 2021 को पूर्वाह्न 6:00 बजे से अपराहन 7:00 बजे तक धारा 144 लागू की गई है।

राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार पटना द्वारा दिए गए निदेश के आलोक में जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष रुप से सम्पन्न हुआ। जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के सफल, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु समाहरणालय के आसपास 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू किया गया था। साथ ही पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी।


निर्वाचन परिणाम की घोषणा जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष द्वारा करते हुए बताया गया कि नैना कुमारी को 35 विधिमान्य मत एवं उनके प्रतिद्वंदी अर्चना कुमारी को 11 विधिमान्य मत प्राप्त हुए। इस प्रकार विधिमान्य मतों की कुल संख्या 46 तथा डाले गए कुल संख्या 46 हुई। *जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष द्वारा नैना कुमारी को जिला परिषद अध्यक्ष के  रूप में निर्वाचित घोषित किया गया।

Gaya Zila Parishad Winner Chairman: मोहड़ा प्रखंड के ज़िला परिषद नैना बनीं ज़िला परिषद अध्यक्ष, DM, AnjNewsMedia
ज़िला परिषद के
नवनिर्वाचित अध्यक्ष नैना कुमारी
को प्रमाणपत्र देते डीएम

इसी प्रकार जिला परिषद उपाध्यक्ष के रूप में शीतल प्रसाद को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

जिला परिषद अध्यक्ष, नैना कुमारी तथा उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद द्वारा

निर्वाचित होने के पश्चात  शपथ लिया कि 

Gaya Zila Parishad Winner Chairman: मोहड़ा प्रखंड के ज़िला परिषद नैना बनीं ज़िला परिषद अध्यक्ष, DM, AnjNewsMedia
ज़िला परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष
नैना कुमारी को शपथ दिलाते डीएम अभिषेक

 

मैं …………. ईश्वर की शपथ लेता / लेती हूँ, निष्ठापूर्वक प्रतिज्ञा करता / करती कि विधि द्वारा स्थापित भारतीय संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं निष्ठा रखूँगा / रखूँगी, अध्यादेश की व्यवस्थाओं के अनुसार सभी व्यक्तियों के लिए जो न्याय होगा वही करूँगा / करुँगी और किसी भय या पक्षपात स्नेह या दुर्भावना से रहित, अपने कर्तव्य का, जिस पर आरूढ़ होने वाला / वाली हूँ श्रद्धापूर्वक पालन करूँगा/करूँगी। मैं कर्तव्य-पालन में अपेक्षानुसार प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी व्यक्ति या व्यक्तियों को ऐसी कोई बात जो मेरे विचाराधीन होगी या मुझे मालूम होगी, प्रकट नहीं करूँगा / करूँगी।

Gaya Zila Parishad Winner Chairman: मोहड़ा प्रखंड के ज़िला परिषद नैना बनीं ज़िला परिषद अध्यक्ष, DM, AnjNewsMedia
नवनिर्वाचित अध्यक्ष
नैना को शपथ दिलाते डीएम

इसी प्रकार नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष, नैना कुमारी  तथा

जिला परिषद उपाध्यक्ष,शीतल प्रसाद द्वारा शराब का सेवन आजीवन नहीं करने तथा अपने दैनिक जीवन में भी शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी भी प्रकार से शामिल नहीं होने संबंधी शपथ लिया। शपथ का सार इस प्रकार है।

Gaya Zila Parishad Winner Chairman: मोहड़ा प्रखंड के ज़िला परिषद नैना बनीं ज़िला परिषद अध्यक्ष, DM, AnjNewsMedia
नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव
को प्रमाणपत्र देते डीएम 

मैं ……………… (नाम एवं पदनाम)  यह शपथ लेता/ लेती हूँ कि मैं आजीवन शराब का सेवन नहीं करूंगा/ करुँगी मैं कर्तव्य पर उपस्थित रहूँ अथवा न रहूँ अपने दैनिक जीवन में भी शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी भी प्रकार से शामिल नहीं होऊँगा /होऊँगी। शराबबन्दी को लागू करने के लिए जो भी विधि-सम्मत् कार्रवाई अपेक्षित है, उसे करुँगा / करुँगी। यदि शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि में शामिल पाया जाऊँगा / जाऊँगी तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई का / की भागीदारी बनूँगा / बनूँगी।

जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के पूर्व जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष द्वारा समस्त नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के अवसर पर अध्यक्ष के रूप में जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह, अपर समाहर्ता जहानाबाद सह प्रेक्षक श्री अरविंद मंडल, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री नौशाद आलम, उप-निर्वाचन पदाधिकारी श्री मथुरा बडाइक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी  श्री शम्भूनाथ झा सहित अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। 

➖AnjNewsMedia

0 thoughts on “Gaya Zila Parishad Winner Chairman: मोहड़ा प्रखंड के ज़िला परिषद नैना बनीं ज़िला परिषद अध्यक्ष”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!