GayaDistrict Administration : Mentally ill elderly person strayed from home : मानसिक रूप से बीमार बुजुर्ग घर से भटका

मानसिक अस्वस्थ बुजुर्ग पहुंचा लखनऊ

गया ज़िला प्रशासन की पहल 

गया : रामस्वरूप सिंह, मानसिक रूप से अस्वस्थ बुजुर्ग व्यक्ति, जो अपने घर का रास्ता भूल गए एवं किसी तरह लखनऊ पहुंच गए।

Advertisement
 

GayaDistrict Administration : Mentally ill elderly person strayed from home : मानसिक रूप से बीमार बुजुर्ग घर से भटका, GayaDM, GayaSSP, AnjNewsMedia
रामस्वरूप सिंह
घर भटका हुआ मानसिक अस्वस्थ व्यक्ति

रामस्वरूप सिंह, पिता-कुशल सिंह, भाई का नाम-रघुबीर सिंह, पुत्र का नाम-  भोला सिंह तथा शिवनाथ सिंह एवं पत्नी का नाम- रामादेवी हैं तथा पता-मोहल्ला – फड़, तहसील मानपुर/ऐटमानपुर, जिला-गया, बिहार के निवासी हैं। 

रामस्वरूप सिंह के परिवार वालों द्वारा बताया गया की ये रामस्वरूप सिंह मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण अपना घर चाकन्द रेलवे स्टेशन से लगभग 1 से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर बताता है। 

GayaDistrict Administration : Mentally ill elderly person strayed from home : मानसिक रूप से बीमार बुजुर्ग घर से भटका, GayaDM, GayaSSP, AnjNewsMedia
AnjNewsMedia :
Tez Khabar ! Jordar Khabar
 

भूलने की समस्या की वजह से ज्यादा कुछ बता नहीं पा रहा है। लखनऊ पुलिस के द्वारा रामस्वरूप सिंह को एक वृद्धाश्रम में रखा दिया गया है, तब से वे वहीं है।

गया ज़िला प्रशासन इस खबर को गंभीरता से ली है। ताकि उस भटके हुए बुजुर्ग का घर खोजा जा सके। जानकारी के लिए बिहार प्रदेश के गया ज़िले के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!