मानसिक अस्वस्थ बुजुर्ग पहुंचा लखनऊ
गया ज़िला प्रशासन की पहल
गया : रामस्वरूप सिंह, मानसिक रूप से अस्वस्थ बुजुर्ग व्यक्ति, जो अपने घर का रास्ता भूल गए एवं किसी तरह लखनऊ पहुंच गए।
रामस्वरूप सिंह घर भटका हुआ मानसिक अस्वस्थ व्यक्ति |
रामस्वरूप सिंह, पिता-कुशल सिंह, भाई का नाम-रघुबीर सिंह, पुत्र का नाम- भोला सिंह तथा शिवनाथ सिंह एवं पत्नी का नाम- रामादेवी हैं तथा पता-मोहल्ला – फड़, तहसील मानपुर/ऐटमानपुर, जिला-गया, बिहार के निवासी हैं।
रामस्वरूप सिंह के परिवार वालों द्वारा बताया गया की ये रामस्वरूप सिंह मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण अपना घर चाकन्द रेलवे स्टेशन से लगभग 1 से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर बताता है।
AnjNewsMedia : Tez Khabar ! Jordar Khabar |
भूलने की समस्या की वजह से ज्यादा कुछ बता नहीं पा रहा है। लखनऊ पुलिस के द्वारा रामस्वरूप सिंह को एक वृद्धाश्रम में रखा दिया गया है, तब से वे वहीं है।
गया ज़िला प्रशासन इस खबर को गंभीरता से ली है। ताकि उस भटके हुए बुजुर्ग का घर खोजा जा सके। जानकारी के लिए बिहार प्रदेश के गया ज़िले के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
– AnjNewsMedia Presentation