GayaDM Abhishek Singh and Covid Meeting: कोविड-19 के बचाव एवं सुरक्षा

 

गया: जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 के बचाव एवं सुरक्षा से संबंधित आपदा प्रबंधन समूह की बैठक जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में करते हुए जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों एवं पदाधिकारियों को निदेश दिया कि जो लोग होम आइसोलेशन में हैं, उनकी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी सूचना प्राप्त करने हेतु एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता को मेडिकल किट के साथ उनके घर पर भेजे। साथ ही संक्रमित व्यक्ति को दवा खाने की विधि के बारे में अवश्य बताया जाए।*

Advertisement

             जिला पदाधिकारी द्वारा कोरोना जांच की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि जो मरीज ओपीडी में आते हैं, उनकी कोरोना जांच अवश्य की जाए। साथ ही नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की होम आइसोलेशन में रहने वाले संबंधित व्यक्तियों से उनकी चिकित्सा, इलाज एवं स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करें। साथ ही उनके अन्य परिवारों की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त करें। तदनुसार त्वरित गति से आवश्यक कार्रवाई करजिला पदाधिकारी द्वारा जिलावासियों से आह्वान किया गया कि वे मास्क का उपयोग अवश्य करें तथा सामाजिक दूरी बनाए रखें। उन्होंने जोर देकर कहा कि *सामाजिक दूरी का अनुपालन अवश्य करें तथा भीड़-भाड़ वाले जगह, सब्जी बाजार, सार्वजनिक स्थान पर बेवजह जाने से बचें। उन्होंने कहा कि सावधानी ही कोरोना का मुख्य ईलाज है। जो व्यक्ति अबतक कोरोना का दोनों खुराक नहीं लिए हैं, वे दूसरा खुराक अवश्य ले लें। कोरोना से संबंधित दोनों खुराक लेने के बाद अगर किसी को संक्रमण होता भी है तो यह घातक नहीं होता है।*

             बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य, एसएमओ, डब्ल्यूएचओ, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, ज़िला कल्याण पदाधिकारी, ज़िला सहकारिता पदाधिकारी, सहायक आयुक्त, मद्य निषेध सहित वरीय उप समाहर्तागण, पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!