अवैध बालू खनन माफिया पर हुई कार्रवाई
फिलवक्त बालू घाट से बालू के उठाव पर सरकार की ओर से
Advertisement
लगी है प्रतिबंध
डीएम की पहल पर खनन विभाग ने वजीरगंज के ढ़ाढ़र नदी से अवैध बालू लदा ट्रेक्टर को पुलिस ने की जप्त, थाने में प्राथमिकी हुई दर्ज
गया : वजीरगंज थाना क्षेत्र के ढ़ाढ़र नदी से अवैध बालू खनन पर की गई जिला प्रशासन की ओर से कठोर कार्रवाई। वजीरगंज के ढ़ाढ़र नदी से अवैध बालू लदा ट्रेक्टर को पुलिस ने की जप्त।डीएम त्यागराजन एसएम की पहल पर हुई कार्रवाई। जाहिर हो डीएम के निशाने पर है अवैध बालू खनन माफिया। बालू घाट, गया जिला प्रशासन के निशाने पर है। अवैध बालू खनन का बराबर शिकायत मिल रही थी। मिली शिकायत पर हुई कार्रवाई। जाहिर हो इन दिनों बालू घाट से बालू के उठाव पर सरकार की ओर से प्रतिबंध लगी हुई है।
अवैध बालू लदा ट्रेक्टर को पुलिस ने की जप्त |
ज्ञात हो डीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई की नतीजा यह है। खनन विभाग द्वारा 8 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना तथा परिवहन विभाग द्वारा लगभग 03 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं, वजीरगंज तथा फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक- एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। डीएम की पहल पर हुई कार्रवाई से बालू घाट के माफियाओं में हड़कंप मची है। छापेमारी टीम में खनन पदाधिकारी, डीएसपी सहित वजीरगंज सीओ पुरूषोत्तम कुमार शामिल थे।