GayaDM and CO – Online Mutation Reviews : ऑनलाइन म्यूटेशन समीक्षा

म्यूटेशन समीक्षा

गया: ज़िला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में राजस्व से संबंधित सभी अंचलाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

Advertisement

GayaDM- Online Mutation Reviews : ऑनलाइन म्यूटेशन समीक्षा, CO Gaya, AnjNewsMedia
जमीन से संबंधित विस्तृत समीक्षा करते DM Tyag

बैठक में ऑनलाइन म्यूटेशन के समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बोधगया, परैया, खिजरसराय, कोच, टिकारी, बेलागंज, इमामगंज एवं सदर अंचल के अंचल अधिकारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए मार्च महीने तक प्राप्त आवेदनों के आलोक में ऑनलाइन मोटेशन कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। उन्होंने अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार को निर्देश दिया कि ऑनलाइन मोटेशन कार्य में 80% से नीचे प्रगति वाले अंचल के अंचलाधिकारियों को चिन्हित करें ताकि उनपर कार्रवाई की जा सके।

GayaDM- Online Mutation Reviews : ऑनलाइन म्यूटेशन समीक्षा, CO Gaya, AnjNewsMedia
अपने अंचल में ऑनलाइन म्यूटेशन से संबंधित
आने वाले आवेदनों को ससमय 
करें निष्पादित : DM

जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी अंचलों में राजस्व अधिकारी की नई पद सृजित हैं, जिनके एवज में सभी अंचलों में राजस्व अधिकारी योगदान दिए हैं। सभी राजस्व पदाधिकारियों का यह दायित्व है कि अपने अंचल में ऑनलाइन म्यूटेशन से संबंधित आने वाले आवेदनों को ससमय निष्पादित करें।

GayaDM- Online Mutation Reviews : ऑनलाइन म्यूटेशन समीक्षा, CO Gaya, AnjNewsMedia
जमीन से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर
अंचलाधिकारी उसे निष्पादित करना सुनिश्चित करें : DM
 

उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में आने वाले जमीन से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर अंचलाधिकारी उसे निष्पादित करना सुनिश्चित करें।

जिला पदाधिकारी ने सभी डीसीएलआर को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत अंचल अधिकारियों के साथ जमीन से संबंधित विस्तृत समीक्षा करते हुए दोषी पाए जाने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कठोर कार्रवाई करें। साथ ही उन्होंने अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि सरकारी कार्यों में जानबूझकर लंबित रखने वाले/ लापरवाही बरतने वाले अंचल अधिकारियों के विरुद्ध “प्रपत्र क” का प्रस्ताव उपलब्ध करावे।

परिमार्जन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि जमाबंदी के आलोक में प्राप्त आवेदनों को अच्छी तरह से मिलान कर परिमार्जन से संबंधित मामलों को सभी अंचलाधिकारी निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करावे।

भूमि बंदोबस्ती की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि समग्र उत्थान योजना अंतर्गत हर माह प्रत्येक अंचल में 5-5 महादलित टोला को चिन्हित करते हुए सरकार के विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को जागरूक एवं लाभान्वित करें। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के अंचल अधिकारियों से प्रत्येक सप्ताह इसकी रिपोर्ट प्राप्त करते रहें।

GayaDM- Online Mutation Reviews : ऑनलाइन म्यूटेशन समीक्षा, CO Gaya, AnjNewsMedia
Watch on YouTube

ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत के समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अंचल के कार्यपालक सहायकों को अच्छी तरह कार्य करने हेतु निर्देशित करें ताकि अधिक से अधिक ऑनलाइन लगान रसीद लोगों को दिया जा सके। साथ ही उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर प्रतिनियुक्त कार्यपालक सहायक पंचायत सरकार भवन में बैठकर ऑनलाइन लगान रसीद से संबंधित कार्यो को निष्पादन करें ताकि आमजनो की समस्याओं को दूर किया जा सके।

उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अंचल अंतर्गत कैंप लगाकर राजस्व से संबंधित कार्य यथा एलपीसी निर्गत करना, ऑनलाइन रसीद निर्गत करना इत्यादि कार्य तेजी से करावे।

समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी अंचल के जमीन पर यदि अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा धारा 144 लगाया गया है तो संबंधित अंचलाधिकारी इसे गंभीरता से अनुपालन कराएं ताकि भूमि विवाद की समस्या को रोका जा सके।

समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्र में स्थानीय आपदा जैसे अगलगी, वज्रपात, कुआं में डूबना इत्यादि आपदा के तहत मृत के आश्रितों को, मृत्यु उपरांत जांच करते हुए 24 घंटे के अंदर मुआवजा राशि उपलब्ध करवाना सुनिश्चित कराएं।

बैठक में अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, टिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, नीमचक बथानी, जिला आपदा पदाधिकारी, जिला स्थापना उप समाहर्ता सहित सभी अंचलों के अंचल अधिकारी तथा राजस्व पदाधिकारी उपस्थित थे।

आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं विशेष केंद्रीय सहायता योजना की समीक्षात्मक बैठक

गया ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं विशेष केंद्रीय सहायता योजना की समीक्षात्मक बैठक की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत प्लान ऑफ एक्शन के तहत 2 योजनाओं के लिए 4 करोड़ रुपए की स्वीकृति नीति आयोग, भारत सरकार से प्राप्त हुआ है। साथ ही विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं से संबंधित कार्य यथा बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम, भवन निर्माण विभाग के लिए कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल 01 एवं 02 को निर्देश दिया गया कि योजना के कार्य में तेजी लाते हुए यथाशीघ्र कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में ज़िला योजना पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!