GayaDM- DM made aware of Panchayat chiefs and secretaries : डीएम ने पंचायत के मुखियागण एवं सचिवों को किया जागरूक

राजकीय नलकूपों के सफल संचालन एवं रख- रखाव का डीएम ने दी टीप्स 
Advertisement

नलकूपों पर प्राप्त आवंटन के आलोक में बैंक Account का कराएं सत्यापन : डीएम 

डीएम त्यागराजन ने किया जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ

गया : जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में राजकीय नलकूपों के सफल संचालन एवं रख-रखाव के संबंध में पंचायत के मुखियागण एवं सचिव के साथ एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
GayaDM- DM made aware of Panchayat chiefs and secretaries : डीएम ने पंचायत के मुखियागण एवं सचिवों को किया जागरूक, DM Gaya, DDC, ANJNEWSMEDIA
डीएम त्याग ने किया जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ

जिलाधिकारी त्याग द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी नलकूपों पर प्राप्त आवंटन के आलोक में बैंक Account का सत्यापन करा लिया जाए एवं जल्द से जल्द नलकूपों को चालू कराया जाए। जिस नलकूपों का प्राक्कलन नहीं तैयार है, उसे 03 दिनों के अन्दर समर्पित किया जाए।

GayaDM- DM made aware of Panchayat chiefs and secretaries : डीएम ने पंचायत के मुखियागण एवं सचिवों को किया जागरूक, DM Gaya, DDC, ANJNEWSMEDIA
जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीगण

 

जाहिर हो वर्त्तमान में जिले में कुल 181 नलकूपों के विरूद्व 73 नलकूप चालू हैं। मुखिया एवं सचिवों द्वारा नलकूप चालू करने में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया।

उन्होंने लघु जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया है कि वैसे नलकूप जिसका अब तक एमपी बुक नहीं हुआ है। उसे लघु सिंचाई के अभियंता द्वारा ही एमडी बुक किया जाए। उन्होंने सभी नलकूपों को कुछ समय के अंतराल पर भौतिक सत्यापन करते हुए समीक्षा करते रहने का निर्देश दिए।

GayaDM- DM made aware of Panchayat chiefs and secretaries : डीएम ने पंचायत के मुखियागण एवं सचिवों को किया जागरूक, DM Gaya, DDC, ANJNEWSMEDIA
एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम
हर्षित महिला जनप्रतिनिधिगण

इसमें उप विकास आयुक्त, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, मुखियागण एवं सचिव मौजूद थे।


– अंज न्यूज़  मीडिया की प्रस्तुति  

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!