बड़े एवं छोटे वाहनों के स्थाई पार्किंग निर्माण हेतु शहरी क्षेत्र के विभिन्न भूखंडों का निरीक्षण
Advertisement
शहरी क्षेत्र में वाहनों के ठहराव के लिए बनेगा स्थाई पार्किंग : डीएम त्याग
डीएम ने की गया शहरी क्षेत्र को वाहनों की भीड़ एवं जाम की समस्या से बचने की पहल
शहरी क्षेत्र में स्थाई पार्किंग निर्माण स्थल डीएम ने किया अवलोकन |
गया : जिले के शहरी क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे वाहन पड़ाव की समस्या को ध्यान में रखते हुए जिला पदाधिकारी गया डॉ. त्यागराजन एसएम ने गया शहरी क्षेत्र के विभिन्न बड़े भूखंडों का निरीक्षण किया ताकि वहां स्थाई पार्किंग स्थल बनाया जा सके।
पार्किंग निर्माण स्थल |
सर्वप्रथम उन्होंने चांद-चौरा कौरला अस्पताल का निरीक्षण किया। उपस्थित अपर समाहर्ता मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि कौरला अस्पताल में पितृपक्ष मेला के दौरान छोटे वाहनों को इसी स्थल में पार्किंग दिया जाता है। उन्होंने अंचलाधिकारी नगर से कौरला अस्पताल के चारों तरफ एरिया (परिधि) के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए मापी कराते हुए समुचित अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिए ताकि कोरला अस्पताल में स्थाई रूप से छोटे वाहनों के पड़ाव हेतु पार्किंग स्थल बनाया जा सके।
पार्किंग निर्माण स्थल |
इसके उपरांत उन्होंने नैली अवस्थित फॉरेस्ट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के समीप पहाड़ी के नीचे वाले बड़े भुखण्ड का निरीक्षण किया। उक्त स्थल में बड़े वाहन के पार्किंग हेतु विचार किया गया। उन्होंने अंचलाधिकारी को उक्त भूमि का समुचित प्रतिवेदन सात दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके उपरांत खटकाचक माड़नपुर एम०एस०वाई० के समीप बड़े भूखंड का निरीक्षण किया। इसके उपरांत बाईपास महावीर कॉलेज के समीप गधालोल तालाब के समीप बड़े भूखंड का निरीक्षण किया गया। यहाँ भी वाहन पड़ाव हेतु पर्याप्त स्थल पाया गया।
इसके उपरांत उन्होंने सीता कुंड द्वार के समीप सड़क के दोनों ओर बड़े भूखंड का निरीक्षण किया। उक्त स्थल पर बड़े वाहन के पार्किंग हेतु पर्याप्त भूमि पाया गया। उन्होंने अंचलाधिकारी मानपुर को सीता कुंड के समीप वाले भूखंड को मापी कराते हुए अद्यतन प्रतिवेदन 7 दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिए ताकि भविष्य में यहां बड़े वाहनों के स्थाई पार्किंग का निर्माण करवाया जा सके।
उन्होंने कहा कि पितृपक्ष मेला के दौरान विष्णुपद के क्षेत्र में काफी अधिक संख्या में भीड़भाड़ रहती है जिसके कारण बड़े या छोटे वाहनों को शहरी क्षेत्र में एंट्री नहीं दी जाती है। इसलिए बड़े वाहनों के पड़ाव हेतु यह उचित स्थान है। यहां से विष्णुपद मंदिर 1 किलोमीटर से भी कम दूरी पड़ते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रबर डैम निर्माण होने से लोग सीताकुंड से ही सीधे देवघाट विष्णुपद मंदिर जा सकेंगे।
अंत में उन्होंने अपर समाहर्ता मनोज कुमार, अंचलाधिकारी नगर तथा मानपुर को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय बनाते हुए सभी संबंधित स्थलों का समुचित प्रतिवेदन 7 दिनों के अंदर उपलब्ध करावे ताकि भविष्य में बड़े वाहनों तथा छोटे वाहनों के स्थाई पार्किंग का निर्माण करवाया जा सके।