GayaDM-SSP and Festival: पर्वों की प्रशासनिक तैयारी

डीएम- एसएसपी ने की पर्वों की पूरी तैयारी

यथासंभव अपने घर पर ही करें छठ पर्व: डीएम- एसएसपी 

कोविड-19 प्रोटोकॉल का करें अनुपालन, छठ घाटों पर आतिशबाजी अथवा पटाखों पर रोक

गया: जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आगामी

Advertisement
दीपावली, छठ पर्व, काली पूजा इत्यादि पर्व-त्यौहार को देखते हुए छठ पूजा समितियों, प्रशासनिक पदाधिकारियों तथा वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक करते हुए विधि-व्यवस्था संधारण, छठ घाटों की साफ-सफाई, खतरनाक छठ घाटों का  चिन्हित करना, आतिशबाजी अथवा पटाखों पर रोक,  यातायात व्यवस्था, कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन, मूर्तियों के विसर्जन के संबंध में दिशा-निदेश, सांस्कृतिक कार्यक्रमों/मेले पर प्रतिबंध, गोताखोर की व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार- विमर्श करते हुए संबंधित पदाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए।

GayaDM-SSP and Festival: पर्वों  की प्रशासनिक तैयारी, Administrative preparations for Deepawali, Chhath, Kali Pooja, AnjNewsMedia
जिले में आयोजित होनेवाले
दीपावली,छठ,कालीपूजा की तैयारी की
प्रशासनिक बैठक में शामिल डीएम- एसएसपी 

बैठक में जिला पदाधिकारी  ने बताया कि दिनांक 8 से 11 नवंबर तक आस्था एवं लोक आस्था का छठ महापर्व को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में मनाए जाने की आवश्यकता है। कोविड-19 संक्रमण के खतरे को देखते हुए उन्होंने लोगों से अनुरोध किया  कि यथासंभव अपने घर पर ही छठ पर्व करें। छठ घाटों पर अधिक भीड़ न लगावे तथा बच्चे एवं वृद्ध छठ घाट जाने से बचे, मास्क लगाकर रहें तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन अवश्य करें।

GayaDM-SSP and Festival: पर्वों  की प्रशासनिक तैयारी, Administrative preparations for Deepawali, Chhath, Kali Pooja, AnjNewsMedia
प्रशासनिक तैयारी के मौके पर
डीएम- एसएसपी ने दिए गाइडलाइन

जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष को निदेश दिया कि वे दो दिनों के अंदर अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी प्रमुख छठ घाटों को अच्छी तरह निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। छठ घाटों के निरीक्षण के क्रम में नदी/तालाबों/पोखरों की गहराई, आने-जाने का रास्ता, वाहन पार्किंग इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने गया, नगर निगम के नगर आयुक्त को निदेश दिया कि वे गया नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर, छठ घाटों पर सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, चेंजिंग रूम की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था इत्यादि कार्यों  को सुनिश्चित करेंगे।

GayaDM-SSP and Festival: पर्वों  की प्रशासनिक तैयारी, Administrative preparations for Deepawali, Chhath, Kali Pooja, AnjNewsMedia
डीएम- एसएसपी ने
पदाधिकारियों को दिये आवश्यक टीप्स

जिला पदाधिकारी ने देवघाट पर भीड़ को नियंत्रित करने का निदेश दिया। उन्होंने निदेश दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष ,अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, छठ पूजा समितियों के साथ 29/10/2021 को बैठक कर छठ घाटों की क्षमता, यातायात का नियंत्रण, वाहनों की पार्किंग, खतरनाक घाटों को चिन्हित करना, बड़े घाटों पर नियंत्रण कक्ष, पी०ए० सिस्टम का संस्थापन करने का निदेश इत्यादि कार्य सुनिश्चित कर लें। 

उन्होंने छठ घाटों पर पटाखे न छोड़ने से संबंधित आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया। अग्निशमन पदाधिकारी को दीपावली एवं छठ के अवसर पर वाहनों का संधारण सहित सभी आवश्यक व्यवस्था करने का निदेश दिया। कार्यपालक अभियंता, विद्युत को निदेश दिया  कि वे जर्जर तथा लटकते हुए तारों का निरीक्षण करा कर उसे ठीक करें। उन्होंने बड़े छठ घाटों पर वीडियोग्राफी तथा सी०सी०टी०वी० लगाने का भी निदेश दिया। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था हेतु अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर,  ट्रैफिक डी०एस०पी० को निदेश दिया।

जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निदेश दिया कि छठ घाट एवं दीपावली के अवसर पर किसी प्रकार का सामूहिक भोज अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। उन्होंने छठ घाटों पर जगह-जगह आवश्यक सूचना, कोविड-19 प्रोटोकॉल से संबंधित साइनेजेज लगाने का निदेश नगर आयुक्त को दिया। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि वे बड़े घाटों पर गोताखोर की व्यवस्था पूर्व से ही कर लेंगे। अधिक गहरे घाटों पर रस्सी/बैरिकेडिंग लगाकर उस पर लाल कपड़ा लगाना सुनिश्चित करेंगे।

जिला पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित छठ पूजा समितियों के सदस्यों से अनुरोध किया कि वे छठ घाटों पर अपने वोलेंटियर अवश्य रखें तथा इसकी सूची अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दें। उन्होंने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया कि वे छठ पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्था को सुनिश्चित कर लेंगे साथ ही उन्हें कोविड-19 प्रोटोकॉल  के संबंध में विस्तार से अवगत करा दें।

जिला पदाधिकारी ने जिलावासियों को दीपावली एवं छठ पूजा की पूर्व बधाई एवं शुभकामना देते हुए उनसे अपील किया है कि दीपावली के शुभ अवसर पर वे मिट्टी के दीया बनाने वाले स्थानीय कारीगरों से अधिक से अधिक संख्या में दीया खरीदकर दीपावली मनाएं ताकि इन्हें रोजगार मिल सके और दीपावली में मिट्टी के दिए जलने की परंपरा चलती रहे। उन्होंने कहा कि दीपावली में मिट्टी का दीया जलाना हमारी संस्कृति एवं परंपरा का परिचायक है।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य कुमार ने कहा कि छठ पर्व के अवसर पर छठ घाट पर आने-जाने  मार्ग को चौड़ा रखे, वाहनों की पार्किंग, यातायात व्यवस्था पूर्व से ही अच्छी तरह लोगों के बीच प्रचारित हो। उन्होंने बड़े छठ घाटों पर पी०ए० सिस्टम लगाने तथा आवश्यक सूचनाओं का प्रसारण, कोविड-19 प्रोटोकॉल से संबंधित महत्वपूर्ण निदेशो का प्रसारण करने का निदेश दिया। उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा छठ पूजा समिति के सदस्यों को निदेश दिया कि वे छठ घाटों की क्षमता का आकलन पूर्व से ही कर ले। फल्गु नदी के दोनों किनारे यथा देवघाट,सीता कुंड पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु प्रबंध, गोताखोर की व्यवस्था इत्यादि का कार्य कराने का निदेश दिया। दुर्गा पूजा की तरह लक्ष्मी पूजा, काली पूजा में 4 फुट से बड़ी मूर्ति का निर्माण पूजा समिति को न करने का निदेश दिया गया। मूर्ति विसर्जन हेतु रूट का निर्धारण पूर्व से ही कर लेने तथा डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निदेश वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा निदेश दिया गया कि वे दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा पटाखों का अवैध बिक्री एवं भंडारण का अच्छी तरह निरीक्षण कर लें।

बैठक में नगर आयुक्त ने बताया कि महत्वपूर्ण घाटों की सफाई प्रारंभ हो गई है। उन्होंने बताया कि सभी घाटों पर प्रकाश लगाने की व्यवस्था की जाएगी तथा चेंजिंग रूम अच्छी तरह बनाई जाएगी।

बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पूजा समिति के सदस्यों के साथ छठ घाटों की सफाई, यातायात की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, रौशनी की व्यवस्था इत्यादि व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु  विचार विमर्श किया गया। सबंधित पदाधिकारी एवं  पूजा समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव दिए।

बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, अपर पुलिस अधीक्षक(विधि-व्यवस्था), सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी पुलिस उपाधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, अधीक्षक ए०एन०एम०एम०सी०एच०, कार्यपालक अभियंता पीएचडी, जिला नजारत उप-समाहर्ता, छठ पूजा समिति के सदस्य गण सहित अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

महाभियान को सफल बनाएं: डीएम

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा 
28अक्टूबर को कोविडटीकाकरण महाभियान

जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा कल 28 अक्टूबर को कोविड-19 टीकाकरण महा-अभियान को पूरी तरह सफल बनाने की अपील जिलावासियों से किया गया है। उन्होंने लोगों को बताया कि अन्य देशों तथा भारत के अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है। इसे देखते हुए जिन लोगों ने अब तक टीका नहीं लिया है अथवा प्रथम डोज लिया है वे कल के महा-अभियान में टीका अवश्य लगवा लें ताकि वे कोरोना वायरस से सुरक्षित रहते हुए स्वस्थ रह सके।

जिला पदाधिकारी ने कहा है कि आगामी दीपावली एवं छठ के अवसर पर बाहर से लोग अपने घर आएंगे संभव है कि उन्होंने टीका नहीं लिया हो और वे अपने परिवार को तथा अन्य लोगों को संक्रमित कर सकते हैं। अतः दीपावली एवं छठ के पूर्व इस टीकाकरण महा-अभियान में टीका से वंचित सभी गया जिलावासी टीका ले लें क्योंकि टीका लेने के बाद कोरोना से वे अपना बचाव कर सकेंगे। 

जिला पदाधिकारी ने कल के इस टीकाकरण महा-अभियान की तैयारी हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी जीविका दीदी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी आशा कार्यकर्ता, सभी आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, टोला सेवक, विकास मित्र सहित सभी कर्मियों को निदेश दिया है कि वे इस महा-अभियान में लोगों को टीका हेतु जागरूक एवं प्रेरित करें। प्रखंडों के दूरस्थ क्षेत्रों, महादलित टोला, अल्पसंख्यक समुदाय के क्षेत्रों में जाकर लोगों को विशेष रूप से जागरूक करें।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि कुछ लोग अभी भी टीका लेने से मना कर रहे हैं, यह उनके स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है। गर्भवती महिलाएं, गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्ति, वृद्धजन इत्यादि टीका लेकर और अधिक सुरक्षित होंगे।  उन्होंने बताया कि टीका लेने हेतु अब आधार कार्ड के अतिरिक्त अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाने पर भी टीका लगाया जाएगा।

जिला पदाधिकारी ने जन-वितरण प्रणाली के दुकानदारों से अनुरोध किया है कि अपने उपभोक्ताओं को टीका लेने हेतु प्रोत्साहित एवं जागरूक करें।साथ ही उन्होंने जन प्रतिनिधियों विशेषकर पंचायत जन प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे अपने क्षेत्र के लोगो को जिन्होंने अबतक टीका नही लिया है अथवा जो टीका लेने से इनकार कर रहे है,उन्हें टीका लेने हेतु समझावें तथा प्रेरित करे।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कल के इस टीकाकरण महा-अभियान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी पंचायतों, दूरस्थ गांव में माइक के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, आशा कार्यकर्ता सहित अन्य मोबिलाइजर को कल अपने क्षेत्र में रहकर लोगों को टीका हेतु प्रेरित करने का निदेश दिया गया है।

टीकाकरण महाभियान को
सफल बनाएं: डीएम 

सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि इस टीकाकरण महा-अभियान में लगभग 1000 टीकाकरण सत्र स्थल बनाया गया है, जिसमें 1000 टीका कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक प्रखंड में पर्याप्त संख्या में वेरीफायर की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिला पदाधिकारी द्वारा टीकाकरण महा-अभियान को हर स्तर पर सफल बनाने हेतु वार्ड-वाइज पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं प्रखंड स्तर पर वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को टीका लेने में सहयोग करेंगे साथ ही प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी को भी निदेश दिया गया है कि वे अपने संबंधित प्रखंड के क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर टीकाकरण कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे।

जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया है कि जिन प्रखंडों एवं क्षेत्रों में पूर्व में टीकाकरण कम हुआ है उस क्षेत्र पर विशेष फोकस करेंगे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!