GayaDM-SSP_ Voting Counting Third Phase pElection: नीमचक बथानी, अतरी तथा मोहड़ा प्रखंड के तीसरे चरण के चुनाव का मतगणना कल, कड़ी सुरक्षा

गया ज़िले के नीमचकबथानी, अतरी तथा मोहड़ा प्रखंड के तीसरे चरण का मतगणना कल, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था  : डीएम- एसएसपी 

गया कॉलेज में होगा नीमचक बथानी तथा अतरी प्रखंड का मतगणना

वहीं, जगजीवन कॉलेज में होगा मोहड़ा प्रखंड के मतों की गणना

गया कॉलेज तथा जगजीवन कॉलेज में कड़ी सुरक्षा में होगा मतगणना : एसएसपी 

गया: पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के तृतीय चरण के मतदान के पश्चात नीमचक बथानी तथा अतरी प्रखंड के मतों की गणना गया कॉलेज में तथा मोहड़ा प्रखंड के मतों की गणना जगजीवन कॉलेज में दिनांक 10 अक्टूबर 2021 को पूर्वाह्न 8 बजे से होगी। मतगणना संबंधी सभी तैयारियां कर ली गई है।

Gaya Voting Counting Third Phase pElection: नीमचक बथानी, अतरी तथा मोहड़ा प्रखंड के तीसरे चरण के चुनाव का मतगणना कल, Counting of votes for the third phase of Neemchak Bathani, Atri and Mohra blocks tomorrow, AnjNewsMedia
तृतीय चरण के मतगणना स्थल
जगजीवन कॉलेज का
डीएम- एसएसपी ने किये निरीक्षण
 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह  तथा वरीय पुलिस  अधीक्षक द्वारा जगजीवन कॉलेज स्थित मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया गया साथ ही अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं यथा पेयजल, रौशनी,  शौचालय, बैठने हेतु व्यवस्था,  पंखा इत्यादि व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निदेश दिए गए। मतगणना परिसर में निर्मित मीडिया सेंटर, नियंत्रण कक्ष तथा मेडिकल कैंप का भी निरीक्षण किया गया।

  Counting of votes for the third phase of Neemchak Bathani, Atri and Mohra blocks tomorrow. 

मतगणना परिसर तथा मतगणना कक्ष में कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन हेतु सभी व्यवस्थाएं  करने का निदेश दिया गया। साथ ही विजित प्रत्याशियों को निदेश दिया गया कि वे जुलूस न निकालें तथा आतिशबाजी का प्रयोग न करें। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतगणना परिसर/आस-पास अनावश्यक भीड़ न लगावें।

निरीक्षण के क्रम में सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया कि बिना प्रवेश पत्र के कोई भी व्यक्ति मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं करेगा। साथ ही वरिष्ठ पदाधिकारी/प्रेक्षक के अतिरिक्त कोई भी वाहन मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं करेगी।

Gaya Voting Counting Third Phase pElection: नीमचक बथानी, अतरी तथा मोहड़ा प्रखंड के तीसरे चरण के चुनाव का मतगणना कल, Counting of votes for the third phase of Neemchak Bathani, Atri and Mohra blocks tomorrow, AnjNewsMedia
तृतीय चरण के मतगणना में कड़ी व्यवस्था 
का डीएम- एसएसपी ने दिये गाइडलाइन

मतगणना अभिकर्ता तथा प्रत्याशियों का अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। कल दिनांक 10 अक्टूबर को जगजीवन कॉलेज पथ पर कोई भी आम वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

गया कॉलेज में नीमचकबथानी तथा अतरी प्रखंड का मतगणना किया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश किया गया है कि मतगणना कार्य निर्धारित समय पर ही प्रारंभ कर लिए जाएं।

इसी क्रम में डीएम ने निर्वाची पदाधिकारी-सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया है कि मतगणना कार्य की क्रमवार गिनती के सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरा करने के पश्चात परिणाम की घोषणा करते हुए विजय प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित करेंगे ताकि प्रत्याशियों एवं समर्थकों की अनावश्यक भीड़ ना लगे।

पंचायत आम चुनाव, मतगणना2021

– गया ज़िले में यातायात व्यवस्था

मतगणना के अवसर पर सफलतापूर्वक सुरक्षित रूप से मतगणना कराने हेतु यातायात व्यवस्था को संधारित किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी, गया सदर श्री इंद्रवीर कुमार ने बताया कि मतगणना के दौरान गया शहर में यातायात व्यवस्था संबंधी ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। जो इस प्रकार है। 

         1. मोहड़ा प्रखंड से  मानपुर बाईपास की ओर आने वाली बड़ी वाहन को मेहता पेट्रोल पंप पर ही रोक दी जाएगा।

         2.  छोटी वाहन को गौरक्षणी मोड़ पर तक आने की इजाजत होगी।

         3.   मानपुर बस स्टैंड से जगजीवन कॉलेज की ओर कोई भी वाहन नहीं चलेगी।

         4. गौरक्षणि बस स्टैंड से अभ्यर्थी एवं मतगणना अभिकर्ता को जगजीवन कॉलेज तक पैदल जाना होगा।

         5. फतेहपुर प्रखंड की ओर से आने वाली बड़ी वाहन ग्रीन फील्ड स्कूल के पूर्व रोक दी जाएगी।

         6. छोटी वाहन को भुसुंडा मोड़ तक ही रोक दी जाएगी एवं बड़ी वाहन भुसुंडा मेला मैदान में पार्क होगी।

         7. बोधगया/शहर के बाहर जाने वाली वाहन 6 लेन पुल से होते हुए जाएगी। 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!