GayaDM- Strict action will be taken against complaints related to black marketing of fertilizers: DM : उर्वरकों की कालाबाजारी से संबंधित शिकायतों पर होगी कड़ी कार्रवाई : डीएम

गड़बड़ी करने वाले उर्वरक विक्रेताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का डीएम ने दिया निर्देश

उर्वरक विक्रेताओं के भंडार में उपलब्ध यूरिया/डीएपी का एक सप्ताह के अन्दर भौतिक सत्यापन का निर्देश
Advertisement

आरोप- बाराचट्टी प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी कभी भी कार्यालय में नहीं रहते

उर्वरक वितरण में गड़बड़ियों की औचक जाँच हेतु गठित होंगे धावादल : डीएम 

जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक

GayaDM- Strict action will be taken against complaints related to black marketing of fertilizers: DM : उर्वरकों की कालाबाजारी से संबंधित शिकायतों पर होगी कड़ी कार्रवाई : डीएम, AnjNewsMedia
डीएम त्यागराजन की अध्यक्षता में
जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक

गया : जिलाधिकारी त्यागराजन की अध्यक्षता में जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में विधायक टिकारी डा० अनिल कुमार, विधायक, वजीरगंज विरेन्द्र सिंह, विधायिका बाराचट्टी श्रीमती ज्योति देवी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी अन्य विभागीय पदाधिकारी ने शिरकत की। 

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि खरीफ 2022 में गया जिला में कुल 195361 हे० में विभिन्न फसलों का आच्छादन होना है। जिसमें धान आच्छादन का लक्ष्य 181831 हे० है। जिले को 48000 मे० टन यूरिया एवं 15000 मे० टन डीएपी की जरुरत है। अबतक 12278 मे० टन यूरिया एवं 2339 मे० टन डीएपी प्राप्त हो चुका है। 

वजीरगंज विधायक ने बताया कि गया जिले में मुख्य रुप से माह जुलाई के तीसरे सप्ताह से यूरिया की माँग प्राप्त होती है तथा माह सितम्बर में माँग चरम सीमा पर होती है।विधायक ने बताया कि वजीरगंज में बिस्कोमान केन्द्र को पुनः प्रारम्भ कराने का प्रस्ताव दिया हुआ है।

टिकारी विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस समय उर्वरकों की माँग बढ़ने पर उर्वरकों की कालाबाजारी भी बढ़ती है।

बाराचट्टी विधायिका ने कहा कि बाराचट्टी प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी कभी भी अपने कार्यालय में नहीं रहते हैं।

जिलाधिकारी त्यागराजन ने कहा कि जिले में जो भी उर्वरक प्राप्त हो उसका वितरण पारदर्शी  तरीके से हो। इसके लिये जरुरी है कि जिले में उपलब्ध उर्वरकों पर अभी से कड़ी निगरानी रखी जाय। जिलाधिकारी त्यागराजन ने जिले के विभिन्न उर्वरक विक्रेताओं के भंडार में उपलब्ध यूरिया/डीएपी से संबंधित सूची सभी सदस्यों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी त्याग ने स्पष्ट किया कि उर्वरक विक्रेताओं के जाँच अनियमितता पाये जाने पर अनुज्ञप्ति रद्द कर दी जाय तथा उनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी। 

GayaDM- Strict action will be taken against complaints related to black marketing of fertilizers: DM : उर्वरकों की कालाबाजारी से संबंधित शिकायतों पर होगी कड़ी कार्रवाई : डीएम, AnjNewsMedia
बैठक में विभागीय पदाधिकारी ने शिरकत की

 

जिला कृषि पदाधिकारी जिले में खुदरा उर्वरकों विक्रेताओं के भंडार में उपलब्ध उर्वरकों का भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण प्रतिवेदन सही प्राप्त हो इसके लिये प्राप्त प्रतिवेदन की क्रास जाँच जिला स्तर से गठित छापेमारी दल से कराया जाय।

जाँच प्रतिवेदन गलत पाये जाने पर संबंधित गलत प्रतिवेदन देने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाय। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसानों को उर्वरक मिलने में हो रही कठिनाईयों के त्वरित निवारण हेतु जिला स्तर पर जिला उर्वरक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

इस नियंत्रण कक्ष में निम्न पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिसमें :-

1. ललन कुमार सुमन- अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, नीमचक बथानी- 7992337384

2. न्यूटन कुमार- सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण), जिला कृषि कार्यालय, गया- 9304758430

3. चन्द्रभूषण शाही- सहायक कृषि पदाधिकारी, वनस्पति, जिला कृषि कार्यालय, गया- 8210184975

4. संजय कुमार- कृषि समन्वयक, जिला कृषि कार्यालय, गया- 9939407481

5. दयानन्द प्रसाद- कृषि समन्वयक, जिला कृषि कार्यालय, गया- 9934890032

कोई भी किसान उपरोक्त पाँच नम्बरों में से किसी भी नम्बर पर फोन कर सकते हैं। 24 घंटे के अन्दर उनकी समस्याओं का समाधान होगा।

आपूर्ति निरीक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण

बिहार सरकार द्वारा नियुक्त आपूर्ति निरीक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 01.07.2022 से दिनांक-06.09.2022 तक यथा बिपार्ड द्वारा RSTI, बोधगया में प्रस्तावित है। उक्त प्रशिक्षण का सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु मूलभूत सामग्रियों यथा टेबल, कुर्सी, कम्प्यूटर, पलंग, फोल्डिंग, कूलर आदि की व्यवस्था RSTI, बोधगया में दैनिक भाड़े पर आपूर्ति की जानी है। 

इच्छुक व्यक्ति/फर्म/Agency सामग्री आपूर्ति हेतु अल्पकालीन निविदा सीलबंद / मुहरबंद लिफाफे में आयुक्त मगध प्रमंडल, गया-सह-विशेष कार्य पदाधिकारी, बिपार्ड के कार्यालय सभाकक्ष में गया दिनांक-28.06.2022 को 03.00 बजे अप० तक हस्तगत करा सकते हैं। 

निविदा में भाड़े पर आपूर्ति किये जाने वाले सामग्रियों की सूची, संख्या तथा शर्ते, Details आयुक्त कार्यालय, मगध प्रमंडल, गया एवं RSTI, बोधगया के कार्यालय सूचना पट पर उपलब्ध है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!