GAYA’s Fourth phase polling Ends: कोंच एवं गुरुआ प्रखंड में चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न

कोंच एवं गुरुआ प्रखंड में चौथे चरण का मतदान संपन्न

कोंच प्रखंड में 69 प्रतिशत एवं गुरुआ प्रखंड में 68 प्रतिशत मतदान : डीएम 
Advertisement

शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुरक्षित मतदान संपन्न : डीएम- एसएसपी

गया: पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के चतुर्थ चरण का मतदान गया जिला के कोंच एवं गुरुआ प्रखंड में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुरक्षित रूप से संपन्न हो गए हैं। 

GAYA's Fourth phase polling Ends: कोंच एवं गुरुआ प्रखंड में चौथे चरण का मतदान संपन्न, DM, SSP, AnjNewsMedia
डीएम- एसएसपी ने किये मतदान केंद्रों का निरीक्षण
कड़ी सुरक्षा के बीच आज चौथे चरण का मतदान ख़त्म
 

आज कोंच प्रखंड में 69 प्रतिशत एवं गुरुआ प्रखंड में 68 प्रतिशत मतदान किया गया है। Fourth phase polling Ends. 

GAYA's Fourth phase polling Ends: कोंच एवं गुरुआ प्रखंड में चौथे चरण का मतदान संपन्न, DM, SSP, AnjNewsMedia
डीएम ने किये मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ज़िला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा आज कोंच प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय, अहियापुर के मतदान केंद्र संख्या-140 तथा 141 में महिलाओं की काफी लंबी कतार देखी गयी। ज़िला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रखंड कार्यालय, कोंच स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया।

GAYA's Fourth phase polling Ends: कोंच एवं गुरुआ प्रखंड में चौथे चरण का मतदान संपन्न, DM, SSP, AnjNewsMedia
मतदान केंद्र का जाँच करते डीएम अभिषेक सिंह 

साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय, प्रधाना, राजकीय उर्दू प्राथमिक विद्यालय, काबर के मतदान केंद्र संख्या 176 एवं 175, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कोराप, राजकीय मध्य विद्यालय, आंती के मतदान केंद्र संख्या 185, 186, 187 एवं 188 का निरीक्षण करते हुए मतदान कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही मतदाताओं से भी सुरक्षित एवं निर्भिक मतदान के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। मतदाताओं ने जिला पदाधिकारी को बताया कि उन्हें मतदान करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी तथा डर नहीं है। उन्हें मतदान करने में किसी के द्वारा रोका नहीं गया है। हम सभी लोग इच्छापूर्वक, लोक तंत्र को मजबूत करने हेतु मतदान कर रहे हैं।

GAYA's Fourth phase polling Ends: कोंच एवं गुरुआ प्रखंड में चौथे चरण का मतदान संपन्न, DM, SSP, AnjNewsMedia
मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं की कतार

इसी प्रकार गुरुआ प्रखंड के सामुदायिक भवन, पिरावाँ, मध्य विद्यालय, इटवां के मतदान केंद्र 18, उर्दू मध्य विद्यालय, एरुड़, गुरुआ के मतदान केंद्र 24, मध्य विद्यालय, रघुनाथखाप, प्राथमिक विद्यालय, तकेया के मतदान केंद्र 111 एवं मध्य विद्यालय, गुरुआ के मतदान केंद्र 113, 113क एवं 114 सहित कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। 

GAYA's Fourth phase polling Ends: कोंच एवं गुरुआ प्रखंड में चौथे चरण का मतदान संपन्न, DM, SSP, AnjNewsMedia
मतदान केंद्र पर महिला- पुरुष मतदाताओं की कतार
जाँच करते डीएम अभिषेक सिंह 

 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी, श्री अभिषेक सिंह तथा वरीय पुलिस अधीक्षक, गया श्री आदित्य कुमार द्वारा कोंच एवं गुरुआ प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का भ्रमण एवं निरीक्षण करते हुए मतदान दल को आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही पीसीसीपी एवं सेक्टर दंडाधिकारियों को अधिक से अधिक मतदान हेतु मतदान केंद्रों के आस पास के क्षेत्रों में भ्रमण करने का निर्देश दिया गया ताकि जो कमज़ोर वर्ग के मतदाता हैं, उनमें सुरक्षा की भावना जागे और वे निर्भय होकर मतदान में हिस्सा ले सकें।

मतदान कार्य में लगे सुपर जोनल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सब जोनल दंडाधिकारी सहित सेक्टर दंडाधिकारी तथा पी.सी.सी.पी. द्वारा मतदान केंद्रों का नियमित रूप से भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया ताकि मतदान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराया जा सके। 

डीएम एवं एसएसपी ने बताया कोंच तथा गुरुआ प्रखंड में चतुर्थ चरण का मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्भीक तरीके से संपन्न हो गया।  

उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी, जिसके कारण अधिक संख्या में महिलाएं एवं कमज़ोर वर्ग के मतदाता मतदान में हिस्सा ले सकें। उन्होंने बताया कि आगे के चरणों मे भी मतदान को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराए जाएंगे। 

GAYA's Fourth phase polling Ends: कोंच एवं गुरुआ प्रखंड में चौथे चरण का मतदान संपन्न, DM, SSP, AnjNewsMedia
डीएम- एसएसपी ने किये मतदान केंद्रों का निरीक्षण

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतदान में सुरक्षा के पूरा व्यवस्था किया गया है। सेक्टर दंडाधिकारी, पीसीसीपी सहित सुपर जोनल, जोनल दंडाधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों का सघन दौरा किया जा रहा है। सभी मतदान केंद्र पर भी सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर विशेषकर महिला मतदाताओं, बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान कराने में सहयोग किया जा रहा है तथा उन्हें प्राथमिकता स्तर पर मतदान कराने की व्यवस्था की गई है। हमें कहीं भी किसी घटना की सूचना मिलती है, तो Q.R.T. द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाती है। 

GAYA's Fourth phase polling Ends: कोंच एवं गुरुआ प्रखंड में चौथे चरण का मतदान संपन्न, DM, SSP, AnjNewsMedia
मतदान केंद्रों पर
कोविड-19 टीकाकरण 
व्यवस्था

ज़िला पदाधिकारी द्वारा बायोमेट्रिक व्यवस्था के बारे में मतदान केंद्रों पर जानकारी प्राप्त करते हुए इसका स्वयं निरीक्षण किया गया। साथ ही मतदान केंद्रों पर कोविड 19 टीकाकरण की भी व्यवस्था की गई थी।

विदित हो कि कोंच प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस प्रखंड में 18 पंचायत हैं। इसी प्रकार गुरुआ प्रखंड में 16 पंचायत हैं।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!