रावण दहन एवं विसर्जन की तैयारी पूरी
Advertisement
SDO Sadar ने लिया तैयारी की जायजा
ड्रोन से की जाएगी दुर्गापूजा कार्यक्रम एवं जुलूस की निगरानी
![]() |
इंद्रवीर कुमार अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर तैयारियों का लिया जायजा |
गया : गया टाउन में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन एवं रावण दहन के कार्यक्रम को देखते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एवं अनुमंडल के अन्य क्षेत्रों में रावण दहन एवं विसर्जन की तैयारियों का जायजा लेने अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर इंद्रवीर कुमार के द्वारा पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया गया।क्षेत्र भ्रमण के क्रम में मुख्य रूप से रावण दहन कार्यक्रम के तैयारी एवं सुरक्षा की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई इसमें मुख्य रूप से मानपुर के रसलपुर एवं टनकुप्पा में किए जा रहे रावण दहन कार्यक्रम का स्थल निरीक्षण किया गया।
इसके साथ ही विसर्जन की तैयारियों एवं जुलूस के मार्गों का स्थल निरीक्षण भी किया गया एवं प्रशासन के द्वारा किए गए तैयारियों का जायजा लिया गया। इस क्रम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए बैरिकेटिंग की तैयारियों की समीक्षा की गई।
![]() |
जुलूस पर ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी: SDO सदर |
साथ ही इस बार विसर्जन के जुलूस पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी इस हेतु ड्रोन के ट्रायल का भी जायजा लिया गया। साथ ही स्पष्ट किया गया कि किसी भी तरह से विधि व्यवस्था को बनाए रखने हेतु इस बार विभिन्न जुलूस को ऊपर से ड्रोन से निगरानी की जाएगी ताकि जुलूस में यदि कोई असामाजिक तत्वों के द्वारा कोई विधि व्यवस्था बिगाड़ने संबंधी कार्रवाई की जाती है तो उस पर नजर रखी जा सके एवं चिन्हित करते हुए उन पर कार्रवाई की जा सके।
इसके साथ ही इस बार विसर्जन के समय विभिन्न संवेदनशील मार्गों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी से भी निगरानी रखी जा रही है एवं कई जगहों पर छतों पर भी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है ताकि जुलूस के मार्गों पर ऊपर से ही नजर रखी जा सके एवं असामाजिक तत्वों को समय रहते हैं पहचान कर उन पर कार्रवाई की जा सके।
– AnjNewsMedia Presentation