GayaVishnupad and DM- SSP: विष्णुपद मंदिर, देवघाट तथा रबर डैम निर्माण स्थल का निरीक्षण किये डीएम- एसएसपी

गया के पावन मोक्षभूमि विष्णुपद मंदिर, देवघाट तथा रबर डैम निर्माण स्थल का निरीक्षण किये डीएम- एसएसपी
Advertisement

मोक्षभूमि विष्णुपद का जल्द ही होगा चहुंमुखी उत्थान : डीएम 

गया: जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य कुमार द्वारा विष्णुपद मंदिर, देवघाट तथा रबर डैम निर्माण स्थल का निरीक्षण करते हुए जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिया गया।

GayaVishnupad and DM- SSP: विष्णुपद मंदिर, देवघाट तथा रबर डैम निर्माण स्थल का निरीक्षण किये डीएम- एसएसपी , DM-SSP inspected Vishnupad temple, Devghat and rubber dam construction site, AnjNewsMedia
डीएम की ऐतिहासिक पहल:
अब विकसित होगा मोक्षभूमि विष्णुपद
डीएम अभिषेक सिंह तथा
एसएसपी आदित्य कुमार ने की स्थल निरीक्षण
 

जिला पदाधिकारी द्वारा देवघाट तथा रबर डैम निर्माण स्थल का मुआयना करते हुए बताया गया कि देवघाट से होते हुए एक बड़ी नाला निकालने का प्रस्ताव है ताकि विष्णुपद मंदिर से संबंधित जल, फूल इत्यादि पदार्थ फल्गु नदी में नहीं जा सके।

GayaVishnupad and DM- SSP: विष्णुपद मंदिर, देवघाट तथा रबर डैम निर्माण स्थल का निरीक्षण किये डीएम- एसएसपी , DM-SSP inspected Vishnupad temple, Devghat and rubber dam construction site, AnjNewsMedia
निरीक्षण के दौरान
डीएम ने उत्थान के दिये कई टीप्स

जिला पदाधिकारी ने बताया कि देवघाट तथा सीता कुण्ड से होते हुए रिवरफ्रंट की सभी आवश्यक सुविधाएं यथा कैफेटेरिया, पार्क, रेस्टोरेंट्स, ड्राईव वे इत्यादि सभी सुविधाएं होंगी।  रबर डैम  बनने से सीताकुंड जाने की दूरी कम हो जाएगी तथा पितृपक्ष में लोग आसानी से सीता कुंड की ओर आ-जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि रबर डैम के निर्माण से आसपास के क्षेत्र का काफी विकास होगा तथा पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा होगा।

GayaVishnupad and DM- SSP: विष्णुपद मंदिर, देवघाट तथा रबर डैम निर्माण स्थल का निरीक्षण किये डीएम- एसएसपी , DM-SSP inspected Vishnupad temple, Devghat and rubber dam construction site, AnjNewsMedia
मोक्षभूमि विष्णुपद का चहुंमुखी उत्थान के
टीप्स देते 
डीएम 

निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया कि देवघाट तथा सीता कुंड की तरफ प्रोसपेक्टिव व्यू तैयार करें। कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि रबर डैम का फाउंडेशन वर्क अभी चल रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जो भी काम अब तक हुआ है, उससे संबंधित फोटोग्राफ्स उपलब्ध करावे। DM-SSP inspected Vishnupad temple, Devghat and rubber dam construction site. 

निरीक्षण के समय नगर आयुक्त, गया नगर निगम,  अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर, कार्यपालक अभियंता पथ-निर्माण, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग,  जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं अभियंता थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!