गया: हथौड़ा पुरूष शिवु मिस्त्री ने गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को लिखा पत्र। अपने ऐतिहासिक छेनी- हथौड़ा को वर्ल्ड रिकॉर्ड में जोड़ने के लिए। हथौड़ा पुरूष शिवु ने पत्र में लिखा 22 वर्ष (1960 से 1982) तक मैंने पर्वत पुरूष दशरथ मांझी को नि:शुल्क छेनी- हथौड़ा पहाड़ का सीना चीर कर रास्ता बनाने के लिए दिये। हैमर मैन श्री मिस्त्री ने लिखा कि मेरे छेनी- हथौड़े के बल पर मजदूर दशरथ का दृढ़- संकल्प 22 वर्ष में कामयाब हुआ
Gaya: Hammer Man Shivu Mistry wrote letter to the Guinness Book of World Records.Its historic chisel – to add the hammer to the world record. Hammer man Shivu wrote in the letter, from 22 years (1960 to 1982), I gave Mountain Dashrath Manjhi free chisel – hammer mountain chest to make a path. Hammer Man Mr. Mistry wrote that the determination of the worker Dashrath on the strength of his chisel-hammer was successful in 22 years.
Hammer Man Shivu_Guinness Book Of World Records
हैमरमैन ने गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को लिखा पत्र
Advertisement