HappyBirthday to you! GayaCollectorateGaya: गया जिले का स्थापना दिवस

धूमधाम से मनाया जाएगा गया जिले का स्थापना दिवस, तैयारी पूरी : जिला प्रशासन 

3 अक्टूबर को गया जिला का 157वां स्थापना दिवस
Advertisement

गया: जाहिर हो आगामी 3 अक्टूबर, 2021 को गया जिला का 157वां स्थापना दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। Gaya district’s foundation day. Happy Birthday to you! Gaya Collectorate, Gaya

Happy Birthday to you! Gaya Collectorate, Gaya: गया जिले का स्थापना दिवस, Happy Birthday to you! Gaya Collectorate, Gaya, Gaya district's foundation day, AnjNewsMedia
हैप्पी बर्थडे टू यू ! गया समाहरणालय, गया
3 अक्टूबर: गया जिला का 157वां स्थापना दिवस

जिला स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्वाह्न 07 बजे गया शहर स्थित टावर चौक से गांधी मैदान स्टेडियम तक साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा, जो पंचायत आम निर्वाचन के मतदाता जागरूकता पर आधारित होगा।

इस साइकिल रैली में वर्ग नवम से 12वीं वर्ग के निजी एवं सरकारी विद्यालय के छात्र/छात्राएं मुख्य रूप से भाग लेंगे। साथ ही पदाधिकारी, शिक्षक एवं नागरिक भी इस साइकिल रैली में भाग लेंगे।

पूर्वाह्न 11:00 बजे रेड क्रॉस, गया में रक्तदान शिविर, सफाई एवं स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम, शाम 05:00 बजे गया समाहरणालय में मुख्य अतिथि के द्वारा केक काटा जाएगा। दीपोत्सव का आयोजन होगा। जिसमें गया ज़िला का नक्शा बनाकर उसपर 157 मोमबत्ती जलाया जाएगा एवं रंगोली का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

रंगोली तथा दीपोत्सव कार्यक्रम के पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

Happy Birthday to you! Gaya Collectorate, Gaya: गया जिले का स्थापना दिवस, Happy Birthday to you! Gaya Collectorate, Gaya, Gaya district's foundation day, AnjNewsMedia
www.anjnewsmedia.com

गया जिले के 157वां स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन सहित ज़िलेवासियों को भर खचिया बधाई एवं अनंतो शुभकामनाएँ। गया जिला खुशहाली से भरा उत्तरोत्तर समृद्ध हो, ऐसी कामना। हैप्पी बर्थडे टू यू ! गया समाहरणालय, गया@– अशोक कुमार अंज, वर्ल्ड रिकार्ड्स जर्नलिस्ट एंड राइटर, गया, इंडिया

स्थापना दिवस के समस्त कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सभी व्यवस्थाएं की गई है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना 

Happy Birthday to you! Gaya Collectorate, Gaya: गया जिले का स्थापना दिवस, Happy Birthday to you! Gaya Collectorate, Gaya, Gaya district's foundation day, AnjNewsMedia
गांधी मंडप में सर्वधर्म प्रार्थना

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर गया गांधी मैदान स्थित गांधी मंडप में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया गया।

Happy Birthday to you! Gaya Collectorate, Gaya: गया जिले का स्थापना दिवस, Happy Birthday to you! Gaya Collectorate, Gaya, Gaya district's foundation day, AnjNewsMedia
श्रद्धा सुमन अर्पण: समाहरणालय, गया

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया श्री मयंक वरवड़े उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, गया श्री आदित्य कुमार सहित समाहरणालय एवं आयुक्त कार्यालय के वरीय पदाधिकारी भी शामिल हुए।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर आयुक्त, मगध प्रमंडल, जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक तथा अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। साथ ही गांधी मंडप जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

तत्पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें आचार्य गोपाल कृष्ण झा द्वारा शांति/गीता पाठ किया गया, मोहम्मद अजमातुल्लाह नदवीं, पनहर मस्जिद द्वारा क़ुरआन ए पाक धर्मग्रंथ का पाठ किया गया, ज्ञानी दयाल सिंह, गुरुद्वारा, गया द्वारा कुदरत के सब बंदे भजन पढ़ा गया, महाबोधि मंदिर गया के आवासीय भिकु धमीसरा जी, सहयोगी श्री शासना भंते तथा श्री धम्मिका भंते द्वारा भगवान बुद्ध के उपदेशों के बारे में विस्तार से बताया गया एवं गांधी मैदान चर्च के श्री संतोष कुमार नाथ द्वारा धर्मग्रंथ बाईबल का पाठ किया गया।

समाहरणालय, गया स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर जिला पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला जन-संपर्क पदाधिकारी श्री शंभूनाथ झा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी श्री राजेन्द्र दुबे, नगर आयुक्त, गया नगर निगम श्री सावन कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार, अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, ज़िला भूअर्जन पदाधिकारी, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, नजारत उप समाहर्त्ता, प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा, आपदा शाखा, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी, गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!