Hunarbaaz Award: गया जिले की शबनम को मिला हुनरबाज अवार्ड

हुनरबाज अवार्ड सम्मान समारोह में शबनम को प्रदान किया गया अवार्ड 

ग्रामीण स्वरोजगार में शबनम प्रवीण पूरे बिहार का की नाम रौशन

बिहार प्रदेश से एक मात्र अवार्डी 
Advertisement
अभ्यार्थी थीं शबनम

गया जिले के मोहनपुर के निवासी हैं दिव्यांग शबनम प्रवीण

ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा शबनम को अवार्ड के रूप में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं बैच वर्चुअल माध्यम से किया गया प्रदान 

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज संस्थान, ग्रामीण विकास मंत्रालय,  भारत सरकार के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती अवसर पर हुनरबाज अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया।

Hunarbaaz Award: गया जिले की शबनम को मिला हुनरबाज अवार्ड, Shabnam of Gaya district got Hunarbaaz Award, AnjNewsMedia
हुनरबाज अवार्ड सम्मान
समारोह में मिला शबनम को अवार्ड 

पूरे देश के विभिन्न ग्रामीण स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना व्यवसाय करने वाले कुल 9 दिव्यांग अभ्यर्थियों को दिया दिया गया एवं शबनम प्रवीण पूरे बिहार के एक मात्र अभ्यार्थी इस अवार्ड के लिए चयनित किया गया था। Shabnam of Gaya district got Hunarbaaz Award. 

Pls Watch The Video :-  

ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा इनको अवार्ड के रूप में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं बैच वर्चुअल माध्यम से प्रदान किया गया। जिसे जीविका गया के जिला परियोजना प्रबंधक श्री मुकेश कुमार ससमल एवं पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख श्री सुबोध कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। 

Hunarbaaz Award: गया जिले की शबनम को मिला हुनरबाज अवार्ड, Shabnam of Gaya district got Hunarbaaz Award, AnjNewsMedia
ग्रामीण स्वरोजगार में शबनम
को मिला 
हुनरबाज अवार्ड

गया जिले के मोहनपुर के शबनम प्रवीण एक दिव्यांग महिला हैं एवं नूरा जीविका दिव्यांग स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा हैं। इनको जीविका के माध्यम से गया जिले में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा मोमबत्ती उत्पादन का प्रशिक्षण प्राप्त करके अपना व्यवसाय को शुरू किया। इनके द्वारा डिजायनर मोमबत्ती का निर्माण किया जाता है साथ ही अन्य स्थानों के आदेश प्राप्त होने पर सप्लाई भी किया जाता है।

Hunarbaaz Award: गया जिले की शबनम को मिला हुनरबाज अवार्ड, Shabnam of Gaya district got Hunarbaaz Award, AnjNewsMedia
ग्रामीण स्वरोजगार को बढ़ा कर
दिव्यांग 
शबनम प्रवीण रची इतिहास

समय के साथ अनुभव प्राप्त होने पर आरसेटी के द्वारा इन्हे मास्टर प्रशिक्षक के लिए प्रशिक्षण हाजीपुर से करवाया गया। आज शबनम प्रवीण अन्य स्थानों पर प्रशिक्षण देने का भी कार्य कर रही है। समारोह का अध्यक्षता ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के मुख्य सचिव के द्वारा किया गया। समारोह कार्यक्रम में आरसेटी गया के निदेशक श्री सुनील कुमार, जीविका के प्रबंधक रोजगार श्री ज्योति प्रकाश, प्रबंधक पशुधन डा. संतोष कुमार, प्रबंधक संचार श्री दिनेश कुमार , प्रबंधक मूल्यांकन एवं अनुश्रवण श्री राजेश कुमार एवं आरसेटी से श्री अनिल कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!