हुनरबाज अवार्ड सम्मान समारोह में शबनम को प्रदान किया गया अवार्ड
ग्रामीण स्वरोजगार में शबनम प्रवीण पूरे बिहार का की नाम रौशन
बिहार प्रदेश से एक मात्र अवार्डी
Advertisement
अभ्यार्थी थीं शबनम
गया जिले के मोहनपुर के निवासी हैं दिव्यांग शबनम प्रवीण
ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा शबनम को अवार्ड के रूप में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं बैच वर्चुअल माध्यम से किया गया प्रदान
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज संस्थान, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती अवसर पर हुनरबाज अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया।
हुनरबाज अवार्ड सम्मान समारोह में मिला शबनम को अवार्ड |
ग्रामीण स्वरोजगार में शबनम को मिला हुनरबाज अवार्ड |
गया जिले के मोहनपुर के शबनम प्रवीण एक दिव्यांग महिला हैं एवं नूरा जीविका दिव्यांग स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा हैं। इनको जीविका के माध्यम से गया जिले में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा मोमबत्ती उत्पादन का प्रशिक्षण प्राप्त करके अपना व्यवसाय को शुरू किया। इनके द्वारा डिजायनर मोमबत्ती का निर्माण किया जाता है साथ ही अन्य स्थानों के आदेश प्राप्त होने पर सप्लाई भी किया जाता है।
ग्रामीण स्वरोजगार को बढ़ा कर दिव्यांग शबनम प्रवीण रची इतिहास |
समय के साथ अनुभव प्राप्त होने पर आरसेटी के द्वारा इन्हे मास्टर प्रशिक्षक के लिए प्रशिक्षण हाजीपुर से करवाया गया। आज शबनम प्रवीण अन्य स्थानों पर प्रशिक्षण देने का भी कार्य कर रही है। समारोह का अध्यक्षता ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के मुख्य सचिव के द्वारा किया गया। समारोह कार्यक्रम में आरसेटी गया के निदेशक श्री सुनील कुमार, जीविका के प्रबंधक रोजगार श्री ज्योति प्रकाश, प्रबंधक पशुधन डा. संतोष कुमार, प्रबंधक संचार श्री दिनेश कुमार , प्रबंधक मूल्यांकन एवं अनुश्रवण श्री राजेश कुमार एवं आरसेटी से श्री अनिल कुमार उपस्थित रहे।