जिला स्कूल परिसर में तैयार ड्राइव—थ्रू काउंटर तीन माह तक Covid Vaccination के रूप में युद्धस्तर पर चलेगा
अब लोग गाड़ी में बैठे—बैठे लगवा सकेंगे कोविड टीका
गया: जिला प्रशासन द्वारा कोविड टीकाकरण को अभियान स्तर पर चलाने हेतु ड्राइव थ्रू काउंटर का उद्घाटन मंत्री, उद्योग विभाग, बिहार सरकार सह ज़िले के प्रभारी मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन द्वारा फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
![]() |
| ड्राइव थ्रू काउंटर का उद्घाटन करते उद्योगमंत्री शाहनवाज |
केयर इंडिया के सहयोग से इस टीकाकरण स्थल की तैयारी की गई है, जिसमे महिलाओं के लिए पिंक बूथ का विशेष रूप से निर्माण किया गया है। उन्होंने टीकाकरण हेतु दी जा रही सुविधाओं यथा पंजीकरण काउंटर, अवलोकन कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष का विशेष रूप से निरीक्षण किया।
Advertisementइसके उपरांत मंत्री के समक्ष दिव्यांग व्यक्ति द्वारा टीका लिया गया, जिसे मंत्री ने पुष्मगुच्छ देकर उन्हें प्रोत्साहित इस अवसर पर उन्होंने जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी तैयारी की गई है तथा टीका लेने के लिए आने वाले व्यक्तियों को काफी सुविधा दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त में अनाज तथा मुफ्त में कोविड 19 टीका दे रही है। टीकाकरण सभी अमीर, गरीब, दिव्यांग, वृद्ध व्यक्ति के लिए सामान्य रूप से लगाया जा रहा है। प्रातः 07 बजे से रात्रि 09 बजे तक इस जिला स्कूल में टीका लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, बिहार ने 06 माह में 06 करोड़ लोगों को टीका लगाने का संकल्प लिया है। इसी के आलोक में ज़िले में टीकाकरण की गति को तेज करने हेतु इस प्रकार की सुविधा लोगों को दी जा रही है, ताकि लोग प्रोत्साहित एवं प्रेरित होकर अधिक से अधिक टीका ले सकें। उन्होंने गया में आदर्श टीकाकरण केंद्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य ज़िले भी टीकाकरण को बढ़ावा देने हेतु इसे अपनाएं।
![]() |
| उद्योगमंत्री शाहनवाज का सम्बोधन |
ड्राइव—थ्रू काउंटर पर वाहन से बिना उतरे करायें टीकाकरण:
जिला पदाधिकारी ने मंत्री को बताया कि कोविड टीकाकरण के लिए इस नई पहल से लोगों में उत्साह दिखा है। ड्राइव—थ्रू काउंटर लोगों के लिए विशेष आर्कषण का केंद्र बना है। ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर का मतलब ऐसी जगह से हैं जहां लोग अपनी गाड़ी से बिना उतरे गाड़ी में बैठे—बैठे ही वैक्सीन लगवा सकते हैं।
जिला में यह पहला ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन अभियान है, जहां बुजुर्ग, दिव्यांगजन तथा महिलाएं अपनी गाड़ी से टीकाकरण केंद्र आकर अपना वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। ड्राइव—थ्रू वैक्सीनेशन काउंटर इस बात को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है कि बुजुर्ग या बीमार लोग किसी अन्य के संपर्क में नहीं आएं और टीकाकरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन पूरी तरह सुनिश्चित किया जा सके। ड्राइव—थ्रू काउंटर पर लोग अपनी गाड़ियों से सीधे आकर वहां पर रजिस्ट्रेशन कराने के साथ गाड़ी में बैठे—बैठे ही टीका ले सकेंगे।
इसके बाद वहां तैयार ऑब्जरवेशन पार्किंग में भेज दिया जायेगा, जहां पर 30 मिनट तक गाड़ी में ही वे खुद को ऑब्जरवेशन में रखेंगे। इस प्रकार की व्यवस्था किया गया है कि लोगों के अधिक भीड़ वाले काउंटरों या अस्पतालों में जाकर लाइन में खड़े होना परेशानी भरा सबब होता है तथा उन्हें संक्रमण का डर भी सताता है. ऐसे लोगों के लिए बिना किसी डर सुरक्षित कार में बैठे—बैठे वैक्सीनेशन लगवाने की सुविधा है।
ड्राइव—थ्रू टीकाकरण केंद्र संबंधी आवश्यक तैयारियां जिला प्रशासन तथा केयर इंडिया के वरीय पदाधिकारियों की देखरेख में किया गया।
![]() |
| उद्योगमंत्री शाहनवाज ऐतिहासिक क्षण |
सेशन साइट पर होगा महिलाओं के लिए पिंक बूथ:
कोविड टीकाकरण सेशन साइट पर तीन विशेष प्रकार के काउंटर बनाये गए हैं। पुरुषों के लिए जहां एक काउंटर बनाया गया है वहीं दूसरा काउंटर पिंक बूथ के रूप में महिलाओं के लिये तैयार किया गया है। तीसरा काउंटर ड्राइव—थ्रू काउंटर है और जहाँ पर दिव्यांगजन तथा अत्यधिक बुजुर्ग लोग आसानी से टीका ले सकते हैं। जहाँ सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक कोविड टीकाकरण देने का काम किया जा रहा है। टीकाकरण केंद्र पर कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज दी जा रही है. सरकार की गाइडलाइन के अनुसार लोगों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज दिया जा रहा है।
प्रभारी मंत्री गया जिला में ने लोगों से अपील किया है कि जिले में ड्राइव थ्रू काउंटर के माध्यम से अधिक से अधिक सुरक्षित रूप से टीका लेने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। साथ ही पिंक बूथ पर महिलाओं के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था का जिलावासी अवश्य लाभ उठाएं ताकि वे टीका लेकर कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित रह सके।
इस अवसर पर सभापति, बिहार विधान परिषद, नगर विधायक डॉ० प्रेम कुमार, सांसद गया, विधायक टिकारी सहित अन्य विधायकगण, जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
![]() |
| उद्योगमंत्री शाहनवाज से की भेंट |
उद्योग मंत्री से भेंट की और गया की समस्याओं से कराया अवगत:
उद्योग विहीन गया जिला में वर्षो से लंबित बंद एवं प्रस्तावित उद्योगों को अविलंब शुरू करने की मांग
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सह गया जिला के प्रभारी मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के दो दिवसीय गया आगमन।
कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता ने उनसे उद्योग विहीन गया के वर्षो से लंबित बंद एवं प्रस्तावित उद्योगों को अविलंब शुरू कराने की मांग की है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू ने इस सिलसिले में उद्योग मंत्री से भेंट की और गया की समस्याओं से अवगत कराया।
उन्होंने कहा केंद्र एवं राज्य सरकार के अनदेखी के कारण गया जिला में वर्षो से बंद पड़े गुरारू चीनी मिल को नहीं खोलने, शिलान्यास किया हुआ एरू स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण कार्य शुरू नहीं करने, बुनकरों के टेक्सटाइल पार्क शुरू नहीं करने से जिलावासियों में भारी निराशा है।
![]() |
| www.anjnewsmedia.com |
नेताओं ने कहा लंबित एवं बंद उद्योगों को अविलंब शुरू कराने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी, पूर्व से गठित संघर्ष समिति एवं गया जिलावासी लगातार गया से दिल्ली तक संघर्ष कर सरकार को ज्ञापन देते आ रहे हैं परंतु अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है।
नेताओं ने कहा कि बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन केंद्र सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं तथा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा गया जिला के प्रभारी मंत्री भी हैं। जिनसे गया जिलावासियों को बेहद उम्मीद है। अगर उनकी इच्छा शक्ति हुई तो निश्चित रूप से वजीरगंज में एरू स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है। ऐसी उम्मीद है।
Minister Sahaab : सिर्फ मंत्री से उम्मीद मिली, भरोसा नहीं
Minister Sahaab: Just got hope from the minister, not trust
मंत्रीजी के ताबड़तोड़ कार्यक्रम से सिर्फ भरोसा जगा ! अब तक कितने मंत्री आये और गए क्या हुआ सब जानते
विकास की उम्मीद रखें पर भरोसा नहीं ! वे आँधी की तरह आये और तूफ़ान की तरह चले जाएँगें, बस और क्या ?
बड़े दिनों बाद मंत्री महोदय आये… पूरे तामझाम के साथ
जनता- जनारधन कहलन ! मंत्रीजी कुछु करथिन कि ख़ाली देखावे कर के चल जइथिन। अभि तक तो एहे होबैत आल हे। सभे मंतरियन के एक्के हाल बा
![]() |
| बैठक में शामिल भाजपाई |
गर्मजोशी के साथ अभिनन्दन:
![]() |
| मंचस्थ उद्योग मंत्री एवं सभापति व अन्य |
गयाजी के ज्ञान एवं मोक्ष की पावनभूमि पर उधोग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन एवं विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह का गर्मजोशी के साथ अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर भाजपाई ने शिरकत किया।
भाजपा नेता सह बिहार सरकार के उद्योग जिला प्रभारी मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह को गया के आई.एम.हॉल में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा अभिनंदन किया गया।
अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा के वरीय नेता सह पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि गया का विकास में अब और अधिक तेजी आयेगी। सैयद शाहनवाज हुसैन के रुप में कर्मठ, ईमानदार और सुचारू संचालक कार्यकर्ता को गया जिला के प्रभारी मंत्री बनने से यह संभव है।
भाजपा नेता सह बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सह गया जिला के प्रभारी मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की एनडीए सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी। हमारे एनडीए के सभी कार्यकर्ता गांठ बांध लें कोई कन्फ्यूजन नहीं है। बिहार में 2020 का चुनाव रोजगार के मुद्दे पर नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा गया था। रोजगार के लिए उद्योग जरूरी है। बिहार में औद्योगिक निवेश तेजी से हो रहा है। एथेनाल में अधिक से अधिक निवेश आ रहा है। बिहार में औद्योगिक निवेश अवश्य होगा और गया पर भी ध्यान है।
पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने अपने संबोधन में शहनवाज़ हुसैन को जिला प्रभारी मंत्री बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब गया को औद्योगिक जिला के रूप में विकसित करने का सुअवसर आया है।
विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि यह गया जिला हमारा कर्म क्षेत्र रहा है और छोटे भाई सैयद शाहनवाज हुसैन के प्रभारी मंत्री बनने से गया वासियों को विशेष लाभ मिल पाएगा।
औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने प्रभारी मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को बनाए जाने पर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा प्रदेश नेतृत्व बधाई के पात्र हैं कि गया जिला को ऐसा उच्च सोचवाला मंत्री मिला है। आनेवाला समय में गया का विकास अवश्य होगा।
गया सांसद विजय मांक्षी ने कहा कि गया का तेजी औद्योगिक विकास के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सैयद शाहनवाज हुसैन को प्रभारी मंत्री बनाया है। हमलोग सभी मिलकर गया को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का कार्य करेंगे। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने किया।
![]() |
| मंत्री: गया में रेडीमेड गार्मेंट्स तथा फ़ूड प्रोसेसिंग क्लस्टर का शिलान्यास |
कोविड 19 संक्रमण काल मे बिहार आए प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु विशेष केंद्रीय सहायता (एससीए) योजनांतर्गत 3 करोड़ की लागत से दुर्गाबाड़ी गया में रेडीमेड गार्मेंट्स तथा फ़ूड प्रोसेसिंग क्लस्टर का शिलान्यास मंत्री, उद्योग विभाग, बिहार सरकार सह ज़िले के प्रभारी मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन द्वारा किया गया।
![]() |
| उद्योगमंत्री का शिलान्यास ऐतिहासिक क्षण |
इस अवसर पर मंत्री ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत युवा उद्यमी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अतिपिछड़ा एवं सामान्य वर्ग के उद्यमी को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।
![]() |
| उद्योगमंत्री का सम्बोधन |
इस अवसर पर मंत्री उद्योग विभाग ने युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल में मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी। उसी के अनुरूप विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत यह क्लस्टर सेंटर का शिलान्यास किया गया है ताकि जिले के युवा उद्यमी, महिला उद्यमी एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के उद्यमी रेडीमेड गारमेंट्स एवं फूड प्रोसेसिंग संबंधी रोजगार कर सके।
![]() |
| उद्योगमंत्री शाहनवाज का ऐतिहासिक क्षण |
मंत्री ने कहा कि इन युवा उद्यमियों को प्रथम किश्त के रूप में 2.5 लाख रुपए, द्वितीय किस्त के रूप में 5 लाख रुपए तथा तृतीय किस्त के रूप में 2.5 लाख रुपए कुल 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकार उद्यमियों को अब दो ही किस्तों में 10 लाख की राशि देगी ताकि रोजगार करने में इन्हें विलंब न हो। माननीय मंत्री ने बताया कि गया जिला उद्योग तथा टेक्सटाइल का हब बनेगा, जो पूरी दुनिया को रोजगार उपलब्ध कराने में सक्षम होगा।
इस अवसर पर नगर विधायक सह पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार तथा माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार द्वारा प्रवासी भारतीयों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कार्य कर रही है। इसी के तहत आज गया जिले के दुर्गाबाड़ी में 03 करोड़ रुपए की लागत से रेडीमेड गारमेंट्स एवं फूड प्रोसेसिंग क्लस्टर का शिलान्यास किया गया है, जो शीघ्र ही बनकर तैयार होगा तथा उद्यमियों को रोजगार उपलब्ध कराएगा।
आज जिन उद्यमियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया है, उनमें ज्ञान प्रकाश, मनोवर हुसैन, गौरव कुमार, आकाशदीप कुमार, सलमान, विनोद कुमार, विकास कुमार, संतोष कुमार, सुबोध कुमार भारती, राधेश्याम, लक्ष्मण कुमार इत्यादि उद्यमी शामिल हैं। स्वीकृति पत्र प्राप्त कर यह युवा उद्यमी माननीय प्रधानमंत्री तथा माननीय मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर विधायक डॉ० प्रेम कुमार, जिला पदाधिकारी, गया अभिषेक सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
![]() |
| योजनाओं के प्रगति की समीक्षा |
श्री सैयद शाहनवाज हुसैन, माननीय मंत्री उद्योग विभाग बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री गया जिला की अध्यक्षता में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई। बैठक में माननीय सभापति बिहार विधानसभा परिषद, माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी, माननीय सांसद गया, माननीय सांसद औरंगाबाद, माननीय नगर विधायक गया, सभी माननीय सदस्य बिहार विधान परिषद, माननीय विधायक गण, माननीय जिला परिषद अध्यक्षा तथा महापौर गया नगर निगम सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
बैठक में सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा गया जिले के प्रभारी मंत्री, माननीय सभापति बिहार विधान सभा, माननीय पूर्व मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर उनका हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी माननीय जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों का हार्दिक स्वागत किया।
![]() |
| संबोधित करते माननीय प्रभारी मंत्री |
● बैठक को संबोधित करते हुए माननीय प्रभारी मंत्री गया जिला ने कहा कि प्रभारी मंत्री बनने के उपरांत यह हमारी पहली बैठक है। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के समय स्वास्थ्य विभाग से संबंधित ऑनलाइन बैठक किया था, जिसमें आप सभी जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग मिला। जिससे गया जिला कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप पर काबू पा सका।
उद्योग मंत्री के तौर पर उन्होंने बताया कि उन्हें डोभी प्रखंड अंतर्गत कोलकाता कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लिए कार्य किया जाना है। इसके लिए बड़े-बड़े कंपनियों से बात की जा रही है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को कहा कि गया जिला में उद्योग के प्रति काफी अच्छा माहौल है। उद्योग लगने से लोगों को रोजगार की अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि गया जिला में उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बड़े-बड़े जमीन के प्लॉट को चिन्हित किया जा रहा है ताकि जैसे-जैसे जमीन उपलब्ध हो वैसे वैसे उद्योग के लिए जमीन उद्यमियों को अलॉट किया जाए। उन्होंने बताया कि अब तक बिहार में 10 बड़ी कंपनियों ने जमीन क्रय करने संबंधी पैसा भी भुगतान कर दिया है शीघ्र ही वे बिहार में उद्योग लगाएंगे।
![]() |
| In Meeting: उद्योग धंधे स्थापित करने हेतु प्रयासरत उद्योगमंत्री |
माननीय मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि गया जिले में बड़े-बड़े उद्योग धंधे स्थापित करने हेतु वे प्रयासरत हैं। उन्होंने माननीय जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे सरकार की इस मुहिम में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि गया कि अंतरराष्ट्रीय पहचान है गया मोक्ष तथा ज्ञान की भूमि है गया में बड़े-बड़े कंपनियों से बात कर उद्योग लगाने की बात की गई है। साथी बड़े उद्योगपतियों से भी गया में उद्योग लगाने हेतु कोशिश किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर काम करें इससे खुशी मिलती है तथा काम अच्छा होता है।
माननीय मंत्री ने कोरोना टीका करण को और अधिक अभियान स्तर पर चलाने हेतु अपील किया है।
कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी ने सभी विभागों के प्रगति के बारे में विस्तार से बिंदुवार बताया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष काफी अच्छी वर्षा हुई है किसानों ने धान की खेती में बढ़-चढ़कर रोपनी का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में औसतन 110 मिलीमीटर वर्षा मापा गया है। उन्होंने बताया कि 2012 से 2019 तक औसतन भूगर्भ जल स्तर 45 फीट नीचे रहा है परंतु माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली योजना आने से बिहार में खास करके गया जिला को काफी लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि पौधारोपण, पोखर, पइन, कुआं का जीर्णोद्धार तथा निर्माण, रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोख्ता का निर्माण इत्यादि किए जाने से पिछले 2 वर्षों से गया जिला में पेयजल की समस्या काफी हद तक दूर हो चुकी है। पिछले कुछ वर्षों की तुलना में लगातार दो वर्षों से एक भी पानी का टैंकर नहीं चलाया गया। उन्होंने बताया कि पिछले 2 वर्षों से खेती में पैदावार में काफी बढ़ोतरी हुई है तथा धान एवं गेहूं अधिप्राप्ति में भी काफी अच्छी प्रगति हुई है। इसका प्रमुख कारण यह है कि पानी की समस्या, जल जीवन हरियाली योजना के आने से लगभग दूर हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष पूरे बिहार में अप्रैल एवं मई माह में कोविड-19 का संक्रमण काफी तेजी से फैला था। गया जिला में पर्याप्त संख्या में कोविड-19 सैंपल जांच कराए गए तथा संदिग्ध या संक्रमित व्यक्ति को चिन्हित करते हुए उन्हें कोरेंटिन किया गया। जिसके हमें काफी अच्छे परिणाम मिले। गया जिला औरो जिलों के मुकाबले में कोविड-19 से मृत्यु की संख्या में काफी कम है। इसका मुख्य कारण यह है कि टारगेटेड टेस्टेड किए गए तथा जो मरीज पॉजिटिव पाए गए उन्हें बिना समय गवाये प्रॉपर इलाज एवं मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया तथा टेलीमेडिसिन एवं कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार उनसे संपर्क में रहकर नियमित रूप से फीडबैक लिए गए। अप्रैल एवं मई माह में गया जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं हुई। पर्याप्त संख्या में यहां ऑक्सीजन उपलब्ध रखे गए।
टीकाकरण की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया कि टिकारी, शेरघाटी एवं बोधगया नगर परिषद के क्षेत्रों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा गया नगर निगम क्षेत्र में 80% टीकाकरण का कार्य पूर्ण किया गया है।
माननीय प्रभारी मंत्री ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्र में टीकाकरण की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त किया तथा उन्होंने अनुरोध किया कि अपने अपने क्षेत्र के लोगों को टीकाकरण हेतु बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित करें साथ ही उन्होंने महापौर गया नगर निगम को और अधिक प्रभावी रूप से लोगों को जागरूक करते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त कराने को कहा।
● माननीय सभापति बिहार विधान परिषद ने बताया कि माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बताए गए समस्याओं का अनुपालन करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पितृपक्ष मेला में पूरे संसार के लोग गया आकर पिंडदान करते हैं। इस वर्ष पितृपक्ष मेला के आयोजन पर सरकार से मेला के आयोजन हेतु ध्यान आकृष्ट कराने का कार्य किया जाएगा।
● माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी ने बताया कि गया जिला महानगर के रूप में विकसित होने जा रहा है। उन्होंने गया जिला में जाम की समस्याओं से अवगत कराते हुए लिंक रोड निर्माण कराने हेतु अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि शेरघाटी अनुमंडल के अधिकांश क्षेत्र जीटी रोड में पड़ने के कारण आमस, डुमरिया, डोभी, बांके बाजार, मोहनपुर सहित अन्य जगह के लोगों के लिए वन आधारित उद्योग तलाशने हेतु अनुरोध किया गया, ताकि शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत लोगों को विशेष सुविधा दी जा सके। उन्होंने बिठो शरीफ में सिंचाई हेतु डैम का निर्माण कराने हेतु अनुरोध किया तथा सोन के पानी को गया लाने का भी अनुरोध किया।
●माननीय सांसद औरंगाबाद ने उत्तर कोयल नहर परियोजना में पानी की उपलब्धता पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए तेजी से कार्य करवाने का अनुरोध किया ताकि उत्तर कोयल नहर में पानी उपलब्ध हो सके। साथ ही विभिन्न पंचायतों में स्वास्थ्य केंद्र बनवाने का अनुरोध किया। जल जीवन हरियाली योजना के समीक्षा के दौरान माननीय सांसद औरंगाबाद ने पूर्व के दिए गए समस्याओं के प्रतिवेदनो का अति शीघ्र अनुपालन कराने की मांग की। उन्होंने गया एयरपोर्ट का विस्तारीकरण, नेशनल हाईवे कार्य में तेजी लाने तथा स्टेट कॉरिडोर निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि कोच प्रखंड में 4 तथा गुरुआ प्रखंड में 2 विद्यालयों जो जर्जर स्थिति में है। उसे किसी भी फंड या एससीए योजना से विद्यालय भवन निर्माण करवाने हेतु अनुरोध किया।
●माननीय सांसद गया ने गया जिला अंतर्गत विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कराने हेतु माननीय प्रभारी मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने गया जिला में एक खेल परिसर निर्माण कराने का अनुरोध किया साथ ही मोहनपुर डांगरा में स्वास्थ्य उप केंद्र में डॉक्टरों की पदस्थापन कराने का अनुरोध किया।
● माननीय विधायक गुरुआ ने बताया कि परैया प्रखंड के केरहता पंचायत में स्वास्थ्य उप केंद्र में चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों का पदस्थापन हेतु अनुरोध किया। जिला पदाधिकारी ने माननीय प्रभारी मंत्री एवं उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को बताया कि विशेष केंद्रीय सहायता योजना एस सी ए के अंतर्गत गया जिला में कुल 56 उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाए गए हैं। रिक्तियों के विरूद्ध विभागीय स्तर से पदस्थापन का कार्य करवाया जाएगा। इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा विधानसभा क्षेत्रवार स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
माननीय विधायक ने बुरहा कपिलधारा में पानी के ठहराव कराने हेतु अनुरोध किया।उन्होंने बताया कि कपिलधारा में भगवान गौतम बुध का धर्म स्थली है। उन्होंने बुरहा के क्षतिग्रस्त पूल को मरम्मत कराने हेतु अनुरोध किया।
●माननीय सदस्य बिहार विधान सभा डॉक्टर कुमुद वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों के बीच दिए जा रहे टीका का कुछ लाभुको को मैसेज प्राप्त नहीं हो रहा है, जिसके कारण वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं हो रहे हैं। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वैसे लाभार्थी जिनका ऑफलाइन आवेदन के आधार पर टीकाकरण का कार्य किया गया है उन सभी संबंधित लाभार्थियों का ऑनलाइन एंट्री ससमय करवाना सुनिश्चित करें।
माननीय प्रभारी मंत्री ने जिला पदाधिकारी को गया जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में तथा नगर निकाय के क्षेत्रों में स्पेशल ड्राइव चलाकर टीकाकरण का कार्य करवाने का निर्देश दिया।
●माननीय विधायिका बाराचट्टी में काहुदाग में उप स्वास्थ केंद्र निर्माण कराने हेतु अनुरोध किया।
●माननीय सदस्य बिहार विधान सभा परिषद श्री संजीव श्याम सिंह फल्गु नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया।
● माननीय विधायक अतरी ने अतरी प्रखंड के विभिन्न आहरों के जीर्णोद्धार कराने हेतु अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अतरी प्रखंड पहाड़ी क्षेत्र है। पहाड़ का पानी बर्बाद ना हो उसे संचित कराने की आवश्यकता है। उन्होंने पहाड़ों के पानी के संचयन पर विशेष ध्यान आकृष्ट कराने का अनुरोध किया। ताकि उस प्रखंड के लोगों को पेयजल की समस्या के साथ-साथ खेती पटवन आदि की समस्याओं का भी समाधान हो जाएगा।
● माननीय विधायक टिकारी द्वारा बताया गया कि लाव पंचायत के पइन जीर्णोद्धार का कार्य लंबित है, उसे पूर्ण कराने का अनुरोध किया।
◆बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया कि हर घर बिजली योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है जर्जर तारों को बदलने का कार्य तेजी से किया जा रहा है कृषि वाले किसानों को बिजली कनेक्शन देने का भी कार्य तेजी से किया जा रहा है। गया शहरी क्षेत्र में 23 घंटा 15 मिनट तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 19 घंटा 56 मिनट बिजली आपूर्ति कराई जा रही है।
बैठक में माननीय सांसद गया ने बाराचट्टी प्रखंड के क्षेत्र में 16 केवीए के जर्जर ट्रांसफार्मर को बदलवाने का अनुरोध किया। माननीय प्रभारी मंत्री ने बिजली विभाग तथा जल जीवन हरियाली योजना के संबंध में अलग से विस्तार से बैठक करने के संबंध में बताया।
माननीय विधायक टिकारी ने कोच प्रखंड में नियमित रूप से बिजली आपूर्ति करवाने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को कैंप लगाकर बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाए।
माननीय विधायक गुरुआ ने पुनाकला पंचायत के 5 केवीए ट्रांसफार्मर लगवाने का अनुरोध किया ताकि निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति उक्त पंचायत में हो सके।
माननीय विधायक बोधगया ने ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग के लिए चयनित एजेंसी को ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग कार्य में तेजी लाने हेतु अनुरोध किया।
माननीय विधायक ने मोहनपुर प्रखंड में विद्युत उप केंद्र चयनित स्थान को स्थानांतरित करते हुए दूसरे स्थान पर विद्युत उप केंद्र बनवाने का अनुरोध किया।
शहरी क्षेत्र अंतर्गत नल जल योजना के समीक्षा के दौरान बताया गया कि गया के शहरी क्षेत्र में बुडको द्वारा नल जल योजना का कार्य किया जा रहा है जो काफी धीमी प्रगति है।
जिला पदाधिकारी ने गया जिला को विकास तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु बताया कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के जमीन उपलब्धता के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराया, बोधगया मास्टर प्लान, गया जिला में मशहूर तिलकुट एवं अनरसा का जी आई टैग के संबंध में विस्तार से बताया, डुंगेश्वरी, प्रेतशिला तथा ब्रह्म योनि पहाड़ पर रोपवे निर्माण, महाबोधि कन्वेंशन सेंटर के निर्माण तथा राज्य अतिथि गृह बोधगया में निर्माण कार्य के लिए विस्तार से माननीय प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया।
माननीय विधायक बोधगया ने खराब सड़कों की मरम्मति, स्टेट हाईवे, भूसूंडा से रजौली में पुल का निर्माण कराने में तेजी लाने का अनुरोध किया।
माननीय विधायक बाराचट्टी ने सड़कों के किनारे मिट्टी भराव कराने का अनुरोध किया ताकि सड़क दुर्घटना में कमी आए।
● बैठक में माननीय नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से पितृपक्ष मेला का आयोजन कोविड-19 के कारण नहीं हो पा रहा है। पितृपक्ष मेला में देश-विदेश से अनेकों तीर्थयात्री आकर के पिंड दान किया करते हैं। उन्होंने इस वर्ष पितृपक्ष मेला के आयोजन पर विचार कराने हेतु अनुरोध किया। साथ ही दिघी तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य, के०पी० रोड एवं जी बी रोड में जाम की समस्या से निजात पाने, पार्किंग स्थल का निर्माण कराने तथा ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करवाने हेतु अनुरोध किया।
श्री सैयद शाहनवाज हुसैन, माननीय मंत्री उद्योग विभाग बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री गया जिला की अध्यक्षता में गया ज़िला में बड़े उद्योग लगाने तथा गया जिला को विकसित जिला बनाने के उद्देश्य से जिले के उद्यमियों के साथ बैठक करते हुए उनके सुझाव एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुए। आज की बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री एरिया के पदाधिकारी, मानपुर पटवाटोली, पत्थर कटी, ग्राम निर्माण मंडल सहित अन्य महत्वपूर्ण उद्योगों से संबंधित व्यक्ति/ उद्योगपति उपस्थित थे।
बैठक में माननीय प्रभारी मंत्री ने बताया कि बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा 400 से 600 करोड़ रुपए देने की बात कही है इसके लिए सभी जिलों में जमीन चिन्हित करते हुए जमीन क्रय करने का कार्य किया जा रहा है तथा जनवरी 2022 तक जमीन अधिग्रहण कार्य पूर्ण होने के पश्चात इंडस्ट्री में निर्माण करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। टेक्सटाइल तथा उद्योग के क्षेत्र में गया जिला को हब के रूप में बनाया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि राइस मिल, दाल मिल तथा प्लास्टिक एवं टेक्सटाइल उत्पादित वस्तुएं के कारखाने गया जिला में चल रहे हैं।
ग्राम निर्माण मंडल के उद्योगपति ने बताया कि उनके यहां 90 बुनकर जुड़े हुए हैं जो सिल्क एवं बूलेन कपड़े का कार्य, साबुन, अगरबत्ती निर्माण का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए की लागत से खादी कपड़े का निर्माण किया जाता है। कपड़ा निर्माण होने के बाद कपड़ों पर रंगाई का कार्य भी किया जाता है।
पटवाटोली के अध्यक्ष/ उद्योगपति ने बताया कि पटवाटोली में पावर लूम का कार्य अपने अपने घरों में ही कारखाने लगाकर किया जा रहा है परंतु पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने इस कार्य हेतु जमीन चिन्हित करते हुए अलग स्थानों पर स्थानांतरित करने को कहा है, जिसके लिए मानपुर प्रखंड के शादीपुर पंचायत में उक्त कार्य हेतु जमीन चिन्हित किए गए हैं। लगभग 45 से 50 एकड़ की जमीन में यह कार्य किया जाना है। उन्होंने बताया कि 1100 इकाई में लगभग 4500 कामगार कार्य कर रहे हैं। बुनकर संघ ने माननीय प्रभारी मंत्री से अनुरोध किया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए लगभग सभी कारखाने बंद हैं इसलिए बिजली बिल के प्रति यूनिट की दर में कटौती कराने का अनुरोध किया।
बैठक में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री बृजेश मेहरोंत्रा ने बताया कि डोभी प्रखंड में अमृतसर कोलकाता कॉरिडोर बनाने की तैयारी चल रही है। इस कार्य हेतु 1600 एकड़ जमीन चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि गया इंडस्ट्रियल एरिया में 18 यूनिट चल रहे हैं। गया में प्लास्टिक उद्योग तथा फूड प्रोसेसिंग उद्योग काफी बड़े पैमाने पर चल रहे हैं। गया जिले में टेक्सटाइल इलेक्ट्रॉनिक इत्यादि से संबंधित इंडस्ट्रीज लगाने का प्रयास किया जा रहा है। भारत सरकार लगभग 500 करोड़ रूपया इस प्रोजेक्ट में लगाएगी। उन्होंने बताया कि बिहार के लिए यह सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया बनेगा
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि गुरारू में भी लगभग 100 एकड़ जमीन इंडस्ट्रीज के लिए चिन्हित किया गया है।
बैठक में उद्योग विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि गया में कुटीर उद्योग यथा तिलकुट, अगरबत्ती का व्यापक पैमाने पर निर्माण किया जाता है। उन्होंने बताया कि टेकुना फार्म इंडस्ट्री एरिया में 30 एकड़ की जमीन में 28 यूनिट कारखाने चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि फूड प्रोसेसिंग तथा प्लास्टिक के उपकरण निर्माण के लिए गया डोभी में कुछ स्थानों पर यूनिट कारखाने लगाए गए हैं।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने बताया कि गुरारू प्रखंड अंतर्गत कई बड़े-बड़े लगभग 100 एकड़ का लैंड बैंक चिन्हित किया गया है तथा उन्होंने यह भी बताया कि हर विधानसभा क्षेत्रवार लगभग 50 एकड़ से ऊपर के जमीन को चिन्हित किया गया है ताकि भविष्य में उद्योग को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने बताया कि जया जिले में उद्योगों के लिए अपार संभावना है।













