Jagrukta | गोपालगंज के थावे में जागरूकता प्रोग्राम कल

पटना/गोपालगंज, (अंज न्यूज़ मीडिया) विश्व स्तनपान सप्ताह पर विशेष Jagrukta कार्यक्रम थावे (गोपालगंज) में किया जाएगा आयोजित। तैयारी जोरों पर।

Advertisement
Jagrukta | गोपालगंज के थावे में जागरूकता प्रोग्राम कल - Anj News Media
Jagrukta | गोपालगंज के थावे में जागरूकता प्रोग्राम कल – Anj News Media

जाहिर हो विश्व स्तनपान सप्ताह (1-7 अगस्त) के अवसर पर कल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), छपरा द्वारा गोपालगंज के थावे ब्लॉक स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम को डीपीओ (आईसीडीएस), गोपालगंज तथा सीडीपीओ कार्यालय थावे के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में थावे ब्लॉक की आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाएं तथा जीविका दिदियों सहित ग्रामीण महिलाएं भाग लेंगी।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सीबीसी, पटना के क्षेत्रीय प्रचार सहायक अमेंद्र मोहन ने कहा कि विश्व स्तनपान सप्ताह पर थावे (गोपालगंज) स्थित सीडीपीओ कार्यालय सभागार में आयोजित होने वाले विशेष जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन गोपालगंज के अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा उपस्थित रहेंगे।

साथ ही मंजु कुमारी, सीडीपीओ, थावे; नाजीया, महिला हेल्पलाइन प्रबंधक, गोपालगंज; खुशबू, स्वास्थ्य प्रबंधक, थावे; ब्रज किशोर, जिला समन्वयक (आईसीडीएस), गोपालगंज; प्रखंड विकास पदाधिकारी, थावे; यूनिसेफ के प्रतिनिधि तथा बाल व महिला विशेषज्ञ विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

Jagrukta | गोपालगंज के थावे में जागरूकता प्रोग्राम कल - Anj News Media
Jagrukta | गोपालगंज के थावे में जागरूकता प्रोग्राम कल – Anj News Media

उन्होंने कहा कि विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ‘विश्व स्तनपान सप्ताह-2023’ की थीम- “स्तनपान को सक्षम बनानाः कामकाजी माता-पिता के लिए एक बदलाव लाना” विषय पर एक सारगर्भित संगोष्ठि का आयोजन किया जाएगा।

साथ ही पोषण रंगोली प्रतियोगिता, पोषण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी मौके पर आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मौके पर शिशुवती महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंत्रालय के पंजीकृत सांस्कृतिक दल के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पोषण संबंधी गीत, संगीत व नाटक का भी मंचन किया जाएगा।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!