पटना, 17 अगस्त 2023 (अंज न्यूज़ मीडिया) Jagrukta MSME कार्यालय पटना एवं पटना नगर निगम स्वच्छता 2023 चकाचक पटना Jagrukta अभिय़ान।
Jagrukta | चकाचक पटना
भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत स्थित एम.एस.एम.ई –विकास कार्यालय पटना, एवं पटना नगर निगम के स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत “चका-चक पटना” स्वच्छता जागरूकता अभिय़ान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीतू कुमारी नवगीत, पटना नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण की ब्रांड अम्बेसडर सम्मिलित हुई।
Jagrukta | योगदान
जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता एम.एस.एम.ई–विकास कार्यालय, पटना के निदेशक प्रदीप कुमार, आई.ई.डी.एस के द्वारा की गई। कार्यक्रम में एम.एस.एम.ई –विकास कार्यालय, पटना के अधिकारीगण व कर्मचारीगण तथा पटना नगर निगम क कर्मियों ने संयुक्त रूप से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमुल्य योगदान दिया।
जागरूकता कार्यक्रम टूलरूम व ट्रेनिंग सेंटर पटना के वरिष्ट छात्रों ने भी भाग लिया एवं कार्यक्रम में आयोजित स्वच्छता संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सम्मिलित हुए।
इस जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एम.एस.एम.ई–विकास कार्यालय पटना के निदेशक प्रदीप कुमार, आई.ई.डी.एस ने पटना नगर निगम के इस Jagrukta पहल को सराहा एवं आम जन-मानस से इस महान कृत्य में सम्मिलित होने का आह्वान किया। उन्होंने एम.एस.एम.ई–विकास कार्यालय पटना द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के स्वच्छता एक्शन प्लान के अंतर्गत किए गए कार्यों को प्रतिभागियों को बताया एवं कार्यालय द्वारा लगाए बायो टॉयलेट के बारे में विस्तार से बताया।
इस Jagrukta कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में नीतू कुमारी नवगीत, पटना नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण की ब्रांड अम्बेसडर ने पटना नगर निगम के द्वारा चलाए जा रहे “मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी” थीम के उपर प्रतिभागियों को विस्तार से बताया एवं इसकी सफलता के लिए आम जन-मानस से समुचित योगदान देने हेतु आह्वान किया।
कार्यक्रम में वाद-विवाद एवं क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन पटना नगर निगम द्वारा किया गया एवं सभी विजयी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में स्वच्छता के प्रति अपने बातों को सही प्रकार से रखने के लिए कार्यालय कार्यालय अधीक्षक एल.देबला देवी को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन कार्यालय के सहायक निदेशक संजीव आजाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम का विधिवत समापन धन्यवाद ज्ञापन देकर एम.एस.एम.ई–विकास कार्यालय, पटना किया गया।
Breaking:
- केंद्रीय विद्युत मंत्री आर. के.सिंह बिहार के तीन दिवसीय दौरे 18अगस्त को आयेंगे पटना
एनटीपीसी बाढ़ के प्रोजेक्ट सेटज-1 यूनिट-2 का करेंगे लोकार्पण
पावरग्रिड के 400/132 लखीसराय उप-केंद्र के विस्तार का करेंगे शिलान्यास
भोजपुर जिले के शाहपुर और बड़हरा ब्लॉक में नदी कटाव से उत्पन्न स्थिति का लेंगे जायजा
पटना: केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्री आर.के.सिंह बिहार के तीन दिवसिय दौरे पर शुक्रवार (18 अगस्त 2023) को विमान सेवा से पटना आयेंगे। दौरे के क्रम में वे बाढ, लखीसराय और भोजपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
केंद्रीय मंत्री आर.के.सिंह शुक्रवार (18अगस्त) को हेलिकॉपटर सेवा से एनटीपीसी बाढ़ जाएंगे, जहां सुबह 11:15 बजे एनटीपीसी, बाढ़ प्रोजेक्ट सेटज-1 युनिट-02 (660 मेगावाट) का लोकार्पण करेंगे।
हेलिकॉपटर सेवा से ही केंद्रीय मंत्री लखीसराय जाएंगे, जहां पावरग्रिड के 400/132 लखीसराय उप-केंद्र के विस्तार का शिलान्यास अपराह्न 03 बजे करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान बिहार के उर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव मौजूद रहेंगे।
पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (भारत सरकार का महारत्न उधम) के द्वारा लखीसराय जिले के ग्राम खड़गवारा में स्थित 400/132 केवी उप-केन्द्र का विस्तार किया जा रहा है। शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्री आर. के.सिंह प्रेस वार्ता कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।
केंद्रीय विद्युत मंत्री आर.के.सिंह शुक्रवार(18अगस्त) को शाम को पटना और सड़क मार्ग से भोजपुर, आरा के लिए रवाना हो जाएंगे। दुसरे दिन शनिवार (19 अगस्त) को केंद्रीय विद्युत मंत्री आर.के.सिंह भोजपुर जिले के शाहपुर ब्लॉक में नदी के कटाव से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा, जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ लेंगे।
बाद में आरा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। केंद्रीय मंत्री रविवार (20अगस्त) को भोजपुर जिले के बड़हरा ब्लॉक में नदी के कटाव से उतपन्न स्थिति का जायजा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ लेंगे। केन्द्रीय मंत्री आर.के.सिंह रविवार (20 अगस्त) को सड़क मार्ग से पटना आएंगे और विमान सेवा से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।