Jagrukta | Upbhokta Jagrukta | {BIS जागरूकता}

Jagrukta | Upbhokta Jagrukta | {BIS जागरूकता}- Anj News Media

पटना, (अंज न्यूज़ मीडिया) भारतीय मानक ब्‍यूरो, पटना शाखा कार्यालय द्वारा सीतामढ़ी समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्‍तर के प्रशासनिक अधिकारियों के लिए BIS के बारे में जागरूकता/ संवेदीकरण कार्य्रक्रम का आयोजन किया गया। 

Advertisement

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी मनीष कुमार मीना (IAS) ने की। इस जागरूकता  कार्यक्रम में अन्य वरिष्ठ अधिकारी जैसे ADM एवं DSO भी उपस्थित थे। 

इस कार्यक्रम में सीतामढ़ी जिले के लगभग 50 वरिष्ठ अधिकारियों को जागरुक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को बीआईएस के कार्यकलापों, मानकीकरण, आईएसआई मार्क, हॉलमार्किंग, प्रयोगशाला एवं टेस्‍टींग, प्रशिक्षण सुविधा मैनेजमेन्‍ट सिस्‍टम सर्टिफिकेशसन के सन्‍दर्भ में जानकारी प्रदान की गई। 

इसके साथ-साथ बीआईएस केयर एप, मोबाईल द्वारा निरीक्षण सुविधा– ई-बीआईस (E-BIS), मानक Online पोर्टल (MANAKONLINE.IN), अपनी मानक को जानें (Know Your Standard), शिकायत प्रबंधन प्रणाली (complaint management system) एवं अन्‍य Online सुविधाओं कि जानकारी दी गई। 

इसके साथ ही अधिकारियों के उपयोग में आने वाली एवं सरकारी खरीदों में प्रयुक्‍त होने वाले सामान्‍य उत्‍पादों के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकारियों के बीच सरकारी खरीद मे ज्यादा से ज्यादा ISI मार्क वाले उत्पाद की खरीद को बढ़ावा देना, भारत सरकार द्वारा जारी 459 उत्पादों पर अनिवार्य क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर को लागू कर सरकारी खरीद मे उपयोग करना, अनिवार्य हॉलमार्किंग को जनता तक पहुंचना, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर अनिवार्य रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत खरीद करना एवं उद्योगों को BIS Certification के लिए प्रेरित करना है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!