Khabarein Gaya DM Ki खबरें गया डीएम की

        22 मार्च को Bihar Sthapana Divas Ki Taiyari

गया : गया जिला में  22 मार्च को Bihar Sthapana Divas के सफल एवं यादगार आयोजन हेतु Gaya DM अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु विचार विमर्श किया गया।

Advertisement

Khabarein Gaya DM Ki खबरें गया डीएम की, anjnewsmedia online
हर्षोल्लास से मनाएं बिहार दिवस 

Bihar Sthapana Divas के अवसर पर मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन, टॉक शो का आयोजन, विशेष स्वच्छता/श्रमदान का आयोजन, रक्तदान शिविर/ स्वास्थ्य कैंप का आयोजन, प्रखंड एवं जिला स्तरीय निबंध/ क्विज/ डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल, शिक्षा, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त व्यक्तियों को सम्मानित करने हेतु कार्यक्रम सहित अन्य आकर्षक एवं शिक्षाप्रद कार्यक्रम के आयोजन हेतु पदाधिकारियों सामाजिक कार्यकर्ताओं, साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों द्वारा दिए गए सुझाव के आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्णय लिए गए।

Khabarein Gaya DM Ki खबरें गया डीएम की, anjnewsmedia online
मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन

दिनांक-22 मार्च, 2021 को प्रातः 07:00 बजे से मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में पदाधिकारियों, महाविद्यालय, उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं, युवाओं, आम नागरिकों, खिलाड़ियों इत्यादि भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक, जिला खेल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, नजारत उप समाहर्त्ता, मोती करीमी (सचिव जिला ओलंपिक संघ) सहित अन्य पदाधिकारियों के समिति गठित करने का निर्देश दिया गया ताकि मिनी मैराथन का आयोजन किया जा सके।

Khabarein Gaya DM Ki खबरें गया डीएम की, anjnewsmedia online
22 मार्च को टॉक शो का आयोजन

जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि दिनांक 22 मार्च 2021 को टॉक शो का आयोजन अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में की जाएगी, जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे।

नगर आयुक्त, नगर निगम, गया की अध्यक्षता में श्रमदान/विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नगर आयुक्त, नगर निगम, सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे।

Khabarein Gaya DM Ki खबरें गया डीएम की, anjnewsmedia online
रक्तदान करना सुनिश्चित करें

रेड क्रॉस सोसाइटी में रक्तदान शिविर तथा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने के लिए लोग आवे, इसे सुनिश्चित करें। इस कार्य हेतु पुलिस लाइन के जवान, युवा वर्ग अधिक संख्या में रक्तदान करना सुनिश्चित करें। इस कार्य हेतु सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य, सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी, अधीक्षक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सहित अन्य पदाधिकारी/व्यक्तियों को शामिल किया गया है।

बैठक में प्रखंड स्तर एवं जिला स्तर पर क्विज, निबंध एवं डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रखंड स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 17 एवं 18 मार्च को किया जाएगा तथा प्रखंड स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को जिला स्तर के प्रतिभागिता में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।

क्विज, डिबेट, निबंध प्रतियोगिता में सामयिक विषय यथा मद्य निषेध, स्वास्थ्य जागरूकता, छात्रों का नामांकन हेतु प्रवेशोत्सव कार्यक्रम, स्वच्छता, जल जीवन हरियाली जैसे विषय को शामिल करने का निर्णय लिया गया। निबंध, डिबेट, क्विज प्रतियोगिता के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें सभी अनुमंडल पदाधिकारी, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान, डीपीओ आईसीडीएस, श्री एस एन प्रेमी साहित्यकार तथा प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रहेंगे। इस कार्यक्रम में उच्च विद्यालय, महाविद्यालय (सरकारी एवं निजी) के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

संग्रहालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अपराहन 3:00 बजे से किया जाएगा, जिसमें बिहार के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, भौगोलिक विशेषताओं पर आधारित कार्यक्रम, बिहार गौरव कार्यक्रम, जल जीवन हरियाली, मध निषेध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्राएं/कलाकार, प्रखंड स्तर से चयनित होकर जिला स्तर पर आयोजित स्क्रीनिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रत्येक प्रखंड से दो बेस्ट टीम तथा नगर पंचायत से एक बेस्ट टीम स्कैनिंग में भाग लेंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस, श्री शिवबचन जी, श्री मोती करीमी, नजारत उप समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, नगर पुलिस उपाधीक्षक को शामिल किया गया है।

बिहार स्थापना दिवस में राष्ट्रीय स्तर पर देश, राज्य एवं जिला का नाम रौशन करने वाले गया ज़िले के खिलाड़ियों, शिक्षाविदों, कला संस्कृति से जुड़े व्यक्तियों, दुर्घटनाओं में घायल लोगों की सेवा में लगे गुड सेमारेटन, चाइल्ड लेबर/चाइल्ड वेलफेयर कार्य में लगे व्यक्तियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।

इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करने हेतु अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया। 

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक, गुणवत्तापूर्ण एवं कोविड-19 के दिशा निर्देश के आलोक में तैयार करना सुनिश्चित करेंगे। सभी कार्यक्रमों के पूर्व इसकी रूपरेखा/ स्क्रीनिंग तैयार कर जिला पदाधिकारी से विचार-विमर्श कर कार्यक्रम तय करना सुनिश्चित करेंगे।

उक्त बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त नगर निगम, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता लोक शिकायत, सिविल सर्जन, निदेशक डीआरडीए, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, डीपीओ आईसीडीएस, वरीय उप समाहर्तागण, श्री मोती करीमी, श्री एसएन प्रेमी सहित अन्य पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी एवं शिक्षाविद उपस्थित थे।

Covid-19 टीकाकरण के प्रथम डोज, द्वितीय डोज तथा तृतीय फेज पर विमर्श

गया DM अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में Covid-19 टीकाकरण हेतु सिविल सर्जन, डीआईओ, डीपीएम स्वास्थ्य सहित अन्य स्वास्थ्य से जुड़े पदाधिकारी के साथ विचार विमर्श करते हुए Covid-19 टीकाकरण के प्रथम डोज, द्वितीय डोज तथा तृतीय फेज पर विचार विमर्श किया गया।

DM द्वारा निर्देश दिया गया कि फ्रंटलाइन वर्कर/हेल्थ केयर वर्कर, जिन्होंने अब तक प्रथम खुराक का टीकाकरण नहीं लिया है, वह निश्चित रूप से 6 मार्च 2021 तक अवश्य ले ले। हेल्थ केयर वर्कर का द्वितीय डोज 6 मार्च तक अवश्य ले लेना है। फ्रंटलाइन वर्कर का द्वितीय डोज 6 मार्च से प्रारंभ होगा। जिनका 28 दिन पूरा हो गया है वे अपना दूसरा डोज लेने हेतु आधार कार्ड को अपने साथ अवश्य लाएंगे, साथ ही जिस मोबाइल नंबर से उनका पंजीकरण हुआ है वह मोबाइल भी लाना होगा। आधार कार्ड के बिना टीकाकरण नहीं किया जाएगा।

Khabarein Gaya DM Ki खबरें गया डीएम की, anjnewsmedia online
Covid-19 टीकाकरण

सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि 60 वर्ष से अधिक तथा 45 से 59 वर्ष तक गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्तियों का टीकाकरण 1 मार्च 2021 से प्रारंभ है। टीकाकरण कराते समय आधार कार्ड एवं पंजीकृत मोबाइल नंबर अपने साथ अवश्य लाएंगे।

गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्ति दिए गए प्रपत्र में संबंधित चिकित्सक से गंभीर रोग संबंधी सत्यापन कराकर सत्यापन प्रतिवेदन, आधार कार्ड, पंजीकृत मोबाइल नंबर अपने साथ अनिवार्य रूप से लाएंगे।

बैठक में बताया गया कि कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने के उद्देश्य से गया जिले में 13 निजी/प्राइवेट हॉस्पिटल का चयन किया गया है जिसका नाम इस प्रकार है – 

नगर प्रखंड अंतर्गत हड्डी हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर, हरिहर ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, हीलिंग टच हॉस्पिटल, जिंदल हॉस्पिटल, कुमार मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, मां गायत्री मेमोरियल हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, श्री राम हॉस्पिटल एवं श्री शोभा नर्सिंग होम हैं। इसी प्रकार मानपुर प्रखंड अंतर्गत सिद्धार्थ नर्सिंग होम एवं बी डी हॉस्पिटल, बांकेबाजार प्रखंड में अहमद लाइफ केयर हॉस्पिटल, डोभी प्रखंड में आशुतोष आरोग्य सदन एवं बोधगया प्रखंड में बुद्धा नर्सिंग होम का चयन किया गया है।

ज़िला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि वे सभी निजी/प्राइवेट अस्पताल का निरीक्षण कर टीकाकरण हेतु सभी आवश्यक सुविधाओं का जायजा ले लेंगे ताकि टीकाकरण का कार्य सफलतापूर्वक किया जा सके।

बैठक में सिविल सर्जन, डीआईओ, डीपीएम, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य चिकित्सक पदाधिकारी उपस्थित थे।


चलंत चापाकल मरम्मती वाहन

गया : गर्मी को देखते हुए पेयजल की संभावित समस्या तथा पेयजल को सुचारू रूप से आपूर्ति हेतु लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, गया द्वारा दिनांक 3 मार्च, 2021 से चलंत चापाकल मरम्मती वाहन को Gaya DM अभिषेक सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर सभी प्रखंडों के लिए रवाना किया गया।

Khabarein Gaya DM Ki खबरें गया डीएम की, anjnewsmedia online
DM अभिषेक सिंह द्वारा हरी झंडी

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने बताया कि गर्मी को देखते हुए चापाकल में होने वाली खराबी की मरम्मत हेतु प्रत्येक प्रखंड के लिए चलंत चापाकल मरम्मती टीम को सभी उपकरणों एवं मैकेनिक के साथ भेजा गया है, जो संबंधित प्रखंड के पंचायतों/गांव में जाकर चापाकल की मरम्मत का कार्य सुनिश्चित करेंगे।

कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, गया श्री विवेक कुमार द्वारा बताया गया कि प्रत्येक चापाकल के मरम्मत के उपरांत उसकी सत्यता हेतु सोशल ऑडिट भी किया जाना है तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के विभिन पोर्टल पर इसे अपलोड किया जाना है।

इन मरम्मती दलों द्वारा लगभग 3000 चापाकल की मरम्मत कराने का लक्ष्य विभाग द्वारा गया जिला को दिया गया है। जिला स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसमें कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता द्वारा सतत निगरानी की जाएगी, जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631-2220611 पर चापाकल खराबी एवं मरम्मती हेतु शिकायत की जा सकती है।


गया केंद्रीय कारा का औचक तलाशी

गया : आज प्रातः 4:50 बजे से 7:20 बजे तक गया जिला दंडाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में गया केंद्रीय कारा का औचक तलाशी किया गया।

Khabarein Gaya DM Ki खबरें गया डीएम की, anjnewsmedia online
केंद्रीय कारा का औचक तलाशी

तलाशी के दौरान कक्ष संख्या 18 में संसिमित बंदी प्रभाकर शर्मा, पिता अमरेंद्र शर्मा, साकिन बक्सर, थाना गोह, जिला औरंगाबाद के बिस्तर के पास एक अचलंत सिम कार्ड (नॉन फंक्शनल सिम कार्ड) एवं एक सिम इजेक्टर पिन बरामद हुआ, जिसे जिला प्रशासन द्वारा जप्त किया गया है।

अधीक्षक केंद्रीय कारा, गया द्वारा इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष, रामपुर गया को सनहा दर्ज करने का अनुरोध किया है।

जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, नगर पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा केंद्रीय कारा गया का सघन निरीक्षण करते हुए कैदियों की तलाशी ली गई।

Khabarein Gaya DM Ki खबरें गया डीएम की

– प्रस्तुति : अंज न्यूज़ मीडिया – Presentation : AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!